Find the Best निबंध Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजल ही जीवन है पर निबंध, बछेंद्री पाल पर निबंध in hindi, रक्षा बंधन पर निबंध in hindi, भ्रष्टाचार पर निबंध in hindi, पड़ोसी पर निबंध in hindi,
REETA LAKRA
रोमांचित सब हो रहे थे, अवसर पहला जो था। एक ओर दूर दूर तक सिर्फ, पानी ही पानी जो था। कई तैयार हो रहे थे, वह पानी नमकीन जो था। कई उत्साहित हो रहे थे, नजारा खूबसूरत जो था। कई भयभीत हो रहे थे, इलाका डरावना जो था। अचानक मौसम ने करवट बदली, आकाश के नीलेपन को श्याम मेघों ने ढक लिया, अब होगी, तब होगी, घनघोर अंधेरा, मूसलाधार बारिश ऐसा प्रतीत होने लगा। भयभीत और भी भयभीत हो गए, रोमांचित - उत्साहित ढीले-ढाले पड़ गए। कुछ वक्त बीता, बादल छँट गए। साहिल पर खड़े होकर, टहल कर, सबने मधुर पलों को जीया। ३०३/३६६ साहिल पे खड़े होकर... #साहिल #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #निबंध yreeta-lakra-9mba
साहिल पे खड़े होकर... #साहिल #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #निबंध yreeta-lakra-9mba
read moresomnath gawade
शालेय जीवनात "मी मुख्यमंत्री झालो तर".. हा निबंध नसता तर आज हा सत्तासंघर्ष उद्भवलाच नसता. #निबंध
Bhomu Daukiya
हमारा भारत देश एक धर्मनिरपेक्ष देश है, यहाँ सारे तीज त्यौहार को सभी जाति धर्म के लोग मिल जुलकर बड़े धूमधाम से मनाते है. राखी, दिवाली, दशहरा, ईद, क्रिसमस और भी अनेको त्यौहार को सभी लोग साथ में मनाते है. भारत देश में त्योहारों की कमी नहीं है, धर्म जाति के हिसाब से सबके अलग अलग त्यौहार है. लेकिन कुछ ऐसे भी त्यौहार है, जो किसी जाति विशेष के नहीं है, बल्कि हमारे राष्ट्र के है, जिसे हम राष्ट्री पर्व कहते है. ©Bhomu Daukiya #लेख #निबंध Rajesh rajak UnknownWriter raushan singh aman6.1
Kh_Nazim
मैं एक विकार.....! read in caption 👇 ( पहला निबंध ) #निबंध , #मैं_भाव, #रामायण_भरत_ #रामका_वनवास ,#महाभारत_कौरवों_पांडवो #शीतयुद्ध_usa_ussr #कोरोना #चीन_.... #khnazim मैं एक विकार...! आज हम जिस समय या समाज में रह रहे हैं वह पूरी तरह से स्वार्थी और अपने आपको महत्वपूर्ण दिखाने या समझने वाला युग हो चुका है, हर व्यक्ति चाहे वह युवा हो या कोई वयस्क सभी की भावनाओं में पूरी तरह से "मैं " की प्रवृत्ति घर कर चुकी है । इसी मैं की प्रवृत्ति के कारण का हमारा युवा या हम जैसे जो जानते तो है, कि हमें जो मैं की भावना आ रही है आज हमें भीतर से खोखला तो कर ही
#निबंध , #मैं_भाव, #रामायण_भरत_ #रामका_वनवास ,#महाभारत_कौरवों_पांडवो #शीतयुद्ध_usa_ussr #कोरोना #चीन_.... #khnazim मैं एक विकार...! आज हम जिस समय या समाज में रह रहे हैं वह पूरी तरह से स्वार्थी और अपने आपको महत्वपूर्ण दिखाने या समझने वाला युग हो चुका है, हर व्यक्ति चाहे वह युवा हो या कोई वयस्क सभी की भावनाओं में पूरी तरह से "मैं " की प्रवृत्ति घर कर चुकी है । इसी मैं की प्रवृत्ति के कारण का हमारा युवा या हम जैसे जो जानते तो है, कि हमें जो मैं की भावना आ रही है आज हमें भीतर से खोखला तो कर ही
read moreG.p. Aulakh
 किसान पर कविता – Kisan par Kavita in Hindi – Bhartiya Kisan Par Kavita – Poem on Farmer Homepage Hindi Lekh kavita  किसान वर्ग हमारे देश का सबसे महत्वपूर्ण वर्ग है| यह हमारे अन्न दाता है| इनकी मेहनत और परिश्रम के वजह से हम सब 2 वक्त का खाना खा पा रहे है| भारत में अजा के समय में हर साल लगभग 3 से लेकर चार हजार किसान आत्महत्या कर लेते है| इस दुखद घटनाओ की वजह अनाज के बदले काम रकम मिलना, बारिश न आना, आदि है| आज के समय में भी भारत के किसानो को वो लाभ नहीं मिल पाए है जिसके वे हकदार है| आज के इस पोस्ट में हम आपको जय जवान जय किसान पर कविता, किसान पर कविता इन हिंदी, किसान पर हिन्दी कविता, किसान आत्महत्या पर कविता, किसान पर हिंदी कविता, गरीब किसान पर कविता, किसान दिवस पर कविता, इन मराठी, हिंदी, इंग्लिश, बांग्ला, गुजराती, तमिल, तेलगु, आदि की जानकारी देंगे जिसे आप अपने स्कूल कविता प्रतियोगिता, कार्यक्रम या भाषण प्रतियोगिता में प्रयोग कर सकते है| ये कविता खासकर कक्षा 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9 ,10, 11, 12 और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए दिए गए है| भारतीय किसान पर कविता अक्सर class 1, class 2, class 3, class 4, class 5, class 6, class 7, class 8, class 9, class 10, class 11, class 12 के बच्चो को कहा जाता है किसान पर कविता पर कविता लिखें|आइये अब हम आपको किसान की मेहनत पर कविता, खेती पर कविता, किसानों पर कविता, किसान par kavita, भारतीय किसान पर निबंध इन हिंदी, किसान पर छोटी कविता, भारत के किसान पर निबंध, किसानों की दुर्दशा पर कविता, किसान पर शायरी, किसान आंदोलन पर कविता, किसान के दर्द पर कविता, किसान पर कविताएं, किसान की बदहाली पर कविता, किसान और जवान पर कविता आदि की जानकारी देंगे जिसे आप whatsapp, facebook व instagram पर अपने groups में share कर सकते हैं| बूँद बूँद को तरसे जीवन, बूँद से तड़पा हर किसान बूँद नही हैं कही यहाँ पर गद्दी चढ़े बैठे हैवान. बूँद मिली तो हो वरदान बूँद से तरसा हैं किसान बूँद नही तो इस बादल में देश का डूबा है अभिमान बूँद से प्यासा हर किसान बूँद सरकारों का फरमान बूँद की राजनीति पर देखों डूब रहा है हर इंसान. कड़ी धूप हो या हो शीतकाल, हल चलाकर न होता बेहाल. रिमझिम करता होगा सवेरा, इसी आस में न रोकता चाल. खेती बाड़ी में जुटाता ईमान, महान पुरूष हैं, है वो किसान. छोटे-छोटे से बीज बोता, वही एक बड़ा खेत होता. जिसकी दरकार होती उसे, बोकर उसे वह तभी सोता. खेतो का कण-कण हैं जिसकी जान, महान पुरूष है, है वो किसान. Kisan Par Kavita  हो विष्णु तुम धरा के, हल सुदर्शन तुम्हार !! बिना शेष-शैया के ही, होता दर्शन तुम्हारा !! पत्थर को पूजने वाले, क्या समझेंगे मोल तेरा !! माँ भारती के ज्येष्ठ सुत, तुमको नमन हमारा !!! लिखता मैं किसान के लिए मैं लिखता इंसान के लिए नहीं लिखता धनवान के लिए नहीं लिखता मैं भगवान के लिए लिखता खेत खलियान के लिए लिखता मैं किसान के लिए नहीं लिखता उद्योगों के लिए नहीं लिखता ऊँचे मकान के लिए लिखता हूँ सड़कों के लिए लिखता मैं इंसान के लिए क़लम मेरी बदलाव बड़े नहीं लाई नहीं उम्मीद इसकी मुझे खेत खलियान में बीज ये बो दे सड़क का एक गढ्ढा भर देती ये काफ़ी इंसान के लिए लिखता हूँ किसान के लिए लिखता मैं इंसान के लिए आशा नहीं मुझे जगत पढ़े पर जगत का एक पथिक पढ़े फिर लाए क्रांति इस समाज के लिए इसलिए लिखता मैं दबे-कुचलों के लिए पिछड़े भारत से ज़्यादा भूखे भारत से डरता हूँ फिर हरित क्रांति पर लिखता हूँ फिर किसान पर लिखता हूँ क्योंकि लिखता मैं किसान के लिए लिखता मै इंसान के लिए किसान की दुर्दशा पर कविता साथ ही देखें भारतीय किसान पर निबंध संस्कृत में, भारतीय किसान पर निबंध लिखे, किसान पर निबंध हिंदी में, किसान पर निबंध इन हिंदी, भारत किसान पर निबंध, किसान पर कविता हिंदी में, किसान पर आधारित कविता, किसान पर कविता राजस्थानी, किसानों पर कविताएं का सम्पूर्ण कलेक्शन| जय भारतीय किसान तुमने कभी नहीं किया विश्राम हर दिन तुमने किया है काम सेहत पर अपने दो तुम ध्यान जय भारतीय किसान. अपना मेहनत लगा के रूखी सूखी रोटी खा के उगा रहे हो तुम अब धान जय भारतीय किसान. परिश्रम से बेटों को पढ़ाया मेहनत का उनको पाठ सिखाया लगाने के लिए नौकरी उनको किसी ने नहीं दिया ध्यान जय भारतीय किसान. सभी के लिए तुमने घर बनाए अपने परिवार को झोपडी में सुलाए तुमको मिला नही अच्छा मकान जय भारतीय किसान. लोकगीत को गा के सबके सोए भाग जगा के उगा रहे हो तुम अब धान जय भारतीय किसान. बंजर सी धरती से सोना उगाने का माद्दा रखता हूँ, पर अपने हक़ की लड़ाई लड़ने से डरता हूँ. ये सूखा, ये रेगिस्तान, सुखी हुई फसल को देखता हूँ, न दीखता कोई रास्ता तभी आत्महत्या करता हूँ . उड़ाते हैं मखौल मेरा ये सरकारी कामकाज , बन के रह गया हूँ राजनीती का मोहरा आज . क्या मध्य प्रदेश क्या महाराष्ट्र , तमिलनाडु से लेकर सौराष्ट्र , मरते हुए अन्नदाता की कहानी बनता, मै किसान हूँ ! साल भर करूँ मै मेहनत, ऊगाता हूँ दाना , ऐसी कमाई क्या जो बिकता बहार रुपया पर मिलता चार आना. न माफ़ कर सकूंगा, वो संगठन वो दल, राजनीती चमकाते बस अपनी, यहाँ बर्बाद होती फसल. डूबा हुआ हूँ कर में , क्या ब्याज क्या असल, उन्हें खिलाने को उगाया दाना, पर होगया मेरी ही जमीं से बेदखल. बहुत गीत बने बहुत लेख छपे की मै महान हूँ, पर दुर्दशा न देखी मेरी किसी ने, ऐसा मैं किसान हूँ ! लहलहाती फसलों वाले खेत अब सिर्फ सनीमा में होते हैं, असलियत तो ये है की हम खुद ही एक-एक दाने को रोते हैं. #MeraShehar
B.L Parihar
chutkula मास्टर ने 👨🏫पूछा- कविता और निबंध में क्या 👉अंतर है ? स्टूडेंट- प्रेमिका💑 के मुंह से निकला एक शब्द भी 👉कविता होता है , और पत्नी 👩💼का एक ही शब्द निबंध के 👉समान होता है। मास्टर 👨🏫के आंख में आंसू 😢आ गए, गला भर आया, उन्होंने उस लड़के 👨को क्लास का मानीटर 🤓बनाया । #NojotoQuote #Nojoto#Joke #Kavita and Essays
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited