Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best उग Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best उग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदिल उगला नाल बनाना, उगता सूरज कविता, उगाई जाती, उगाई जाए, उग्रसेन सिंह,

  • 9 Followers
  • 36 Stories

Ehtesham Ahmad

मैं घास हूँ
मैं आपके हर किए धरे
पर उग आऊंगा
चाहे बम फेंक दो
विश्वविद्यालयों पर
बना दो होस्टलों को मलबे का ढेर
चाहे सुहागा फिरा दो
हमारी झोपड़ियों पर 
मेरा क्या करोगे? 
मैं तो घास हूँ 
हर चीज पर उग आऊंगा #inqalabipoetry

Bhairav Prakash

कहीं पढ़ा था-

"बो देना प्रेम नहीं है।
उग आना प्रेम है"

और मैं कह आया–
"बो देना या फिर उग आना
प्रेम है या नहीं 
ये तो मैं नहीं जानता।

बस इतना जानता हूँ
उस उग आये
पौध को
सींचते रहना ही प्रेम है!"

~ #सच्चाप्रेम

राजेश राजेश

read more
कटो मे फड फूल उसे उठ उग कैसे कटो में पड फूल उसे उठ उग कैसे सामने लडकी हैं उसे पटाऊ कैसे

राजेश राजेश

read more
कटो मे फड फूल उसे उठ उग कैसे कटो में पड फूल उसे उठ उग कैसे सामने लडकी हैं उसे पटाऊ कैसे

overthinkermanisha

life line

read more
उगना है तो बंजर पे उग,
नमी पा कर तो घास भी उग 
जाती हैं life line

आकाश चारण

मुझे इसका क़तई इल्म नहीं कि कविता कैसे लिखी जाती है आखिर कैसे कोरे कागज पर कुछ लकीरें उकेरी जाती है मुझे इसका क़तई इल्म नहीं है लेकिन फिर भी मैं लिखता हूँ या लिखने की कोशिश करता हूँ क्योंकि मैं जान चुका हूँ

read more
थार घास से महरूम जरूर है
किन्तु कविताओं से नहीं
इसीलिए आज भी थार में
अपनेपन की खुशबू है
जो चहुँओर बिखर रही है

आकाश चारण "अर्श" मुझे इसका क़तई इल्म नहीं
कि कविता कैसे लिखी जाती है
आखिर कैसे कोरे कागज पर
कुछ लकीरें उकेरी जाती है
मुझे इसका क़तई इल्म नहीं है
लेकिन फिर भी मैं लिखता हूँ
या लिखने की कोशिश करता हूँ
क्योंकि मैं जान चुका हूँ

Divyansh Pathak

I don't use to fall in love 
क्यों की हिंदी में प्रेम प्रकट होता है ,
जैसे घास उग आती है ,सतह पर 
उसी तरह प्रेम भी उग जाता है ,
घास को नोचो तो वो फि उग आएगा
इसी तरह प्रेम भी हमेशा ,उग जाता हर 
नोचने वाले ,नोचते रहते है ,जड़ो के साथ #hindi #love #shayari #urdu #poetry #india #quotes #sad #urdupoetry #hindiquotes #follow #hindipoetry #shayar #lovequotes #hindishayari #like #bollywood #shayri #instagram

Mo k sh K an

जैसे कि कोई ज़िद हो #kavishala #hindinama #tassavuf #mikyupikyu #Love #skand

read more
बरसातों में 
वो फूल पत्थर की दीवारों पर उग आते थे
जैसे की कोई ज़िद हो

गुच्छों में पिरोयी ज़िन्दगी की तरह
रंगों से भरे
छोटे छोटे से
वो जंगली फूल
बस मुस्कुराते थे
और 
कुहास की पेशानी पर 
रंग रौशन किया करते थे 

छोटे छोटे से
वो जंगली फूल
जिनका ना कोई नाम था 
ना कोई नामलेवा 
ना कोई निमित्त 
और 
जो बस बिना किसी वजह के 
पत्थरों की दीवारों पर उग आते थे 

जैसे की कोई ज़िद हो 
  #NojotoQuote जैसे कि कोई ज़िद हो
#kavishala #hindinama #tassavuf #mikyupikyu #love #skand

Durga Bangari

read more
मखमल सी जमी पर,कुछ ख्वाहिशें उग आई
न इनको आबो-जमी डर 
न मेरी ख्वाहिशों को मुफ़्लसी का 
बस वक्त बेवक्त उग आती है...

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile