Find the Best नील Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरोशनी और नील की शादी, रोशनी और नील का नाटक, रोशनी और नील, जमुना ओ जमुना नील जमुना रे, नदी नील,
पथिक..
नील अम्भर सा कोई, घर बना गया बीराने में कौन भा गया किसी को, या हो गया ये अंजाने में एक चमक ख्यालों की थी, या बातों का था कुछ असर उमीदों की परछाईं थी,या रह गयी थी, कुछ कसर कुछ अधूरी थी बातें ,या शब्द थे ,कुछ अनकहे मिल रहे थे, ख्यालात और बन रहे थे,कुछ जज्बात दूरी की एक डोर थी, पर छत एक नीलाम्बर सा था रास्ता भले न मिलता हो पर मंजिलो का ,मुसाफिर एक और था. मिला ना था दिल जिससे कभी पर दिल में उठ रहे उनके लिए कुछ सवाल थे, हकीकत में सब शून्य था, पर न जाने क्यों ये ख्याल था. नील अंबर सा........ ©पथिक.. #नील+अंबर#एक ख्याल
#नील+अंबरएक ख्याल
read moreNil Rathod
देखो तुम चली तो गई पर साथ मे तेरे बिताई हर मुलाक़ात अभी बाकी है मेरा खामोशी से बैठकर सिर्फ़ तुम्हें सुनते रहना देखो ना दिल मेरे वही तुम, वही ईश्क़ और वही खयालात अभी बाकी है भुल गया है तु हर वो कश्म और वादे तो क्या हुआ फ़िर भी दिल मे है तु और रहेगा हमेशा क्योंकि तुमसे ईश्क़ करने का हममे जज्बात अभी बाकी है ... ...🖋 तनहा जिंदगी ©Nil Rathod #नील
andaj chvi
वो नील परत का नील आसमाँ!! नील चादर में ओढ़े बैठा जो खुद को बड़ा मोहक सा लगता, वो आसमाँ! मेघ की कनकलियो से लेकर सूरज की तपिस अर्धयों को, अपने में यूँ समाए सा बैठा बड़ा मोहक सा लगता, वो आसमाँ!! ©Nik Pant #वो__ #नील #रंग #आसमाँ #touchthesky #Nojoto #nojoto2022 #nojoto❤✨ #nojoto✍✍
#वो__ #नील #रंग #आसमाँ #touchthesky nojoto2022 nojoto❤✨ nojoto✍✍
read morebhishma pratap singh
#नील गगन में उड़ने की अभिलाषाहिन्दी कविताभीष्म प्रताप सिंहकाव्य संकलनइराटिका और फैंटेसीOctoberCreator
read moreneelesh shukla
बड़े अरसे हो गए सोये नहीं है हम। तेरी याद में कभी रोये नहीं है हम। एक दिल था जो तुम्हें दे दिया हमने, फिर कोई ख्वाब संजोये नहीं है हम। ©®नीलेश शुक्ला #नील #alonesoul
Sukriya kirodiwal
नील गगन - सी खूबसूरत उसकी आँखों ने दिल मेरा चीर लिया, हुआ यूं एक दिन किसी ने मेरी खुशियों पर लगा पहरा दिया, और अल्लाह मियां ने छिन्नकर उन्हें मुझसे बना मुझे फकीर दिया | Sk पूरे अल्फाज़ ! #नील गगन सी #खूबसूरतआँखें #Oneday #sk #sukriyakirodiwal #sadshayari #sadquotes Badnaam Awara💔 Gopal meena Satya Prakash Miss Tripathi 🌹Adhoori Khwahish🌹
#नील गगन सी #खूबसूरतआँखें #oneday #SK #sukriyakirodiwal #sadShayari #sadquotes Badnaam Awara💔 Gopal meena Satya Prakash Miss Tripathi 🌹Adhoori Khwahish🌹
read moreADARSH SAHU
जब तक चाँद चमकता होगा नील गगन की बाहों में। तब तक चांद सितारे होंगे आपके साथ पनाहों में जब तक सूर्य दमकता होगा नील गगन की राहों में तब तक आप जिएंगे ऐसे जैसे फूल बहारों में हम सब दोस्त आपके साथ ही यही मुरादे मांगेंगे सच हो आपके सपने सारे जो आपने देखे ख्वाबों में मंत्रमुग्ध हो जाए जग यह बोली मीठी मौलिक हो जीवन सदा बसंती बीते कल्पवृक्ष की छांव में happy birthday may you live long and be happy happy birthday ankita
happy birthday ankita
read moreकवि मनीष
मेरा मन मेरा मन उड़ता है, नील गगन, कभी यहाँ-कभी वहाँ, जल-थल, उपवन, मेरा मन उड़ता है, नील गगन, है चंचल ये, मृग की भाँति, पलक झपकते, नाप लेता है गगन, मेरा मन उड़ता है, नील गगन, कभी यहाँ-कभी वहाँ, जल थल उपवन #कविमनीष #कविमनीष
writer_Gourav94_official
-विश्वास- हो वक़्त तो पड़ना जरूर दासता ये इश्क़ की, जूठी ही सही पर इम्तहाँ है ये आज के दौर की। आपका अपना Gourav Goswami -विश्वास- एक बहुत समय पुरानी बात है। एक था राजकुमार जिसका नाम था नील ओर एक थी राजकुमारी जिसका नाम था नीलम। वो दोनों बचपन से ही एक-दूजे से बहुत प्रेम करते थे। वक़्त गुजरा ओर युवा होते ही उन दोनो ने विवाह भी कर लिया। वे अपने वैवाहिक जीवन मे बहुत खुश थे। नील भी नीलम को बहुत स्नेह करते थे। उनका प्रेम-जीवन सफल हो चुका था। कहते है प्रेम परीक्षा अवश्य लेता है। एक दिन हुआ यूं राजकुमारी नीलम ने वन भ्रमण की इच्छा प्रकट की। नील ने भी बिना विलंब किये रथ मँगवाया ओर दोनों वन भ्रमण को चले गए। वन में घूमते-घूमत
-विश्वास- एक बहुत समय पुरानी बात है। एक था राजकुमार जिसका नाम था नील ओर एक थी राजकुमारी जिसका नाम था नीलम। वो दोनों बचपन से ही एक-दूजे से बहुत प्रेम करते थे। वक़्त गुजरा ओर युवा होते ही उन दोनो ने विवाह भी कर लिया। वे अपने वैवाहिक जीवन मे बहुत खुश थे। नील भी नीलम को बहुत स्नेह करते थे। उनका प्रेम-जीवन सफल हो चुका था। कहते है प्रेम परीक्षा अवश्य लेता है। एक दिन हुआ यूं राजकुमारी नीलम ने वन भ्रमण की इच्छा प्रकट की। नील ने भी बिना विलंब किये रथ मँगवाया ओर दोनों वन भ्रमण को चले गए। वन में घूमते-घूमत
read more