Find the Best पाले Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपाले राम की कॉमेडी, पाले राम दहिया की रागनी, पाले राम दहिया की, पाले राम की नौटंकी, पाले राम के चुटकुले,
Gumnam Shayar Mahboob
तुम्हारे शौक होंगे कुत्ते बिल्ली के मेरी वाली नागिन पाले बैठी है #शौक #कुत्ते #बिल्ली #नागिन #पाले #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob
Mahesh Yadav
सिदत लगी उसे पाने मे पल ना लगा उस गवाने मे बस एक गलत फैमी का शिकार होगए यही वजहा है वो हमसे एक पल मे दूर होगए 🙏 ©Mahesh Yadav #पाले अच्छे से जान लो plz वक बार मेरी बात तो सुनो फिर जो आपकी मर्ज़ी वो करो
#पाले अच्छे से जान लो plz वक बार मेरी बात तो सुनो फिर जो आपकी मर्ज़ी वो करो
read moreYogesh BASWAL
अपनी ही #साँस किसी और की लगती है #मुहोब्बत में #ज़िन्दगी यूं #पाले बदलती है ..!!!😊😊 Yogesh
नरेश_के_अल्फाज
क्या बरा बरी करोगें तुम इंसानों की इंसानियत को छोड़ ,शौक कुत्तो के पाले ह अपनो के लिए टाइम नहीं, ओर बिस्तर पे कुत्तो को डाले हुए ह क्या गजब का शौक पाले हैं कभी घोड़े दौड़ा रहे ह,तो कभी बेबी नाम से दूसरों को बिलिया घुमा रहे ह। जिसने कभी पानी भी नी पिलाया होगा गर पे वो किसी के पैरों में बैठ, जूते बांध रहे ह क्या शौक पाले हैं। भाई भाई को छोड़,मैडम घुमा रहे ह फिर उसी को 2 दिन बाद characterless बता रहे ह। एक अकेली लड़की कैसे चारक्टरलेस हुई, वो तो खुद की नजरों से गिरते जा रहे ह। कहा कहऊँ अब मैं, सब शिक्षा लिए जा रहे ह,पर जरूरत शिक्षा की नही, संस्कारो की ह,इनके तो संस्कार मरते जा रहे ह। क्या गजब का शौक़ पीला ह क्या शौक पाले ह
क्या शौक पाले ह
read moreDilip Makwana
अजीब है न उससे मेरी दोस्ती भी एक ही पल में बेसुमार डाँटती भी है,दुनियाभर के धुन में सुनाती भी है,गुस्सा तो मत पूछो यार.... लेकिन दोस्ती से निकल जाने का कहूं तो पलभर में रुआँसी भी हो जाती है ! कभी अपनी भावनात्मक बातो से रुआंसा कर देती तो, कभी उसके तानों से तंग आकर गुस्सा भी हो जाता हूं ! उसका ज्ञान,प्रवचन की तो कोई सीमा नही है....बिल्कुल सटीक स्वीर में ! ये सच है कि मेरी दोस्ती में उसकी जगह ताउम्र कोई नही ले पाएगा ! दोस्ती के तराजू में उसे रखूं तो एक पाले में वो एक अच्छे इंसान का स्वरूप है तो दूसरे पाले में मेरी प्रेरणास्रोत ! आज का दिन काफी अहम होता है इस प्रकार के रिश्तों को बयां करने का , मगर दिन के दूसरे पहरे में मेरी किसी भूलवश की गई नादानी भरी गुस्ताखी से ये दिन बिगड़ता जा रहा था ,मगर ढलती शाम ने सारी नादानियां पलभर में समेट ली ! और दोस्ती, इस रिश्ते और भरोसे की जड़ो को और मजबूती से जकडे रखा ! सवेरे सूरज से किरणे ,मेरी कलम से स्याही और हृदय से अल्फाज निकलने का एक ही वक़्त था.... और मैने बिन सोचे दोस्ती और उस दोस्त लर लिखना चाहा "वो मेरी दोस्त नही मेरा अभिमान है" "मेरी छत ही नही पूरा आसमान है" खुदा करे सारे दोस्तो की दोस्ती,यारी ऐसी ही हो जैसी मेरी है क्योंकि मेरी नजर में हमारी दोस्ती दुनिया की तमाम पवित्रता, सात्विकता समाहित किये मजबूत भरोसे की नीँव पर खड़ी है !! Dedicated to My dearest Friend Sonu Rathore . Always be with me as a friend.
Dedicated to My dearest Friend Sonu Rathore . Always be with me as a friend.
read moreNilesh Rajpurohit
खुद ही खुद में मरते लड़के ! पर उफ्फ तक न करते लड़के post in caption 👇👇 खुद ही खुद में मरते लड़के ! पर उफ्फ तक न करते लड़के ! सपने ऊंचे पाले लड़के ! बुनते मकड़ी जाले लड़के ! घर से दूर हैं, माँ भी नही है ! कौन कहेगा 'खा ले लड़के'!
खुद ही खुद में मरते लड़के ! पर उफ्फ तक न करते लड़के ! सपने ऊंचे पाले लड़के ! बुनते मकड़ी जाले लड़के ! घर से दूर हैं, माँ भी नही है ! कौन कहेगा 'खा ले लड़के'!
read moreSunita Sharma
It was difficult जाने दो उसे अब.. वो भम्र जिसे हम पाले हुए.. मुखौटे पहने लोग मिलते.. नियत पर हवस की चादर ओढे हुये.. हम दिल में भरोसे का बीज बोए हुए.. उस पर वो खून की सिचाई करते हुये.. जाने दो उसे अब.. वो भम्र जिसे हम पाले हुए। #twinkal #pain #twinkal #nojoto #hindi #pain
Sanchit bhatt
जो देती जनम है हमे जो है पाले जो रहे कर के भूखी हमे दे निबाले हमारी खुसी में जो हर गम भुला दे जो हमने हो चाहा बो सब कुछ दिला दे बो माँ सिर्फ होती है माँ सिर्फ होती है हम सोच न पाए हाजिर बो करदे जो दुनिया लूटा देती बो माँ सिर्फ होती है जो देती जनम है हमे जो है पाले जो रहे कर के भूखी हमे दे निबाले
Insaf Ali
तुम खामखा हमारे दिल के ख्वाब क्यों जगा रहे हो... जब भी नजरें टकराये तो गुजारिश है मुह फेर लेना, जब भी नजरें टकराये तो गुजारिश है मुह फेर लेना तुम खामखा मेरे दिल के ख्वाब क्यों जगा रहे हो ये जानकर भी की वो मुहब्बत ही क्या जो मुकम्मल हो जाए, ये जानकर भी की वो मुहब्बत ही क्या जो मुकम्मल हो जाए तुम क्यों हमारे सपनों में आग लगा रहे हो अगर तुम्हें जरा सा भी ध्यान हो, जब तुम्हें पहली दफा देखा था ना,अगर तुम्हें जरा सा भी ध्यान हो, जब तुम्हें पहली दफा देखा था ना तो इस छोटे से दिल ने न जाने कितने ख्वाब पाले थे दुनिया तो हमारी थम सी गई थी और इस तेज सरपट
जब भी नजरें टकराये तो गुजारिश है मुह फेर लेना, जब भी नजरें टकराये तो गुजारिश है मुह फेर लेना तुम खामखा मेरे दिल के ख्वाब क्यों जगा रहे हो ये जानकर भी की वो मुहब्बत ही क्या जो मुकम्मल हो जाए, ये जानकर भी की वो मुहब्बत ही क्या जो मुकम्मल हो जाए तुम क्यों हमारे सपनों में आग लगा रहे हो अगर तुम्हें जरा सा भी ध्यान हो, जब तुम्हें पहली दफा देखा था ना,अगर तुम्हें जरा सा भी ध्यान हो, जब तुम्हें पहली दफा देखा था ना तो इस छोटे से दिल ने न जाने कितने ख्वाब पाले थे दुनिया तो हमारी थम सी गई थी और इस तेज सरपट
read moreRAJ SINGH ✔️
(मैं लोमड़ी कैसे हो सकता हूँ। ज़्यादा से ज़्यादा लूमड कह लो।) अक्टूबर 2016 का अंतिम रविवार; मध्यरात्रि।इनबॉक्स में एक मैसेज़ बरामद होता है और संवाद् श्रृंखला कुछ यूँ चल निकलती है। ------------------------------------ वो-- Happy Deepavali मैं-- वो क्या मनाये दीवाली जिसकी फुलझड़ी उससे नाराज़ हो!
read more