Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पहन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पहन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबिचवा सूट पहन के चली, खिचमा सूट पहन के चली, प्रिज्मा सूट पहन के, खिचमा सूट पहन के, खिचमा सूट पहन कर,

  • 31 Followers
  • 251 Stories

Gumnam Shayar Mahboob

मुबारकबाद के काबिल हो रकीब
तुम जिसको पहन रहे हो 
कल तक मेरा लिबास था उतरन मेरी मुबारक हो

#मुबारक  #काबिल #रकीबों  #पहन 
#लिबास #गुमनाम_शायर_महबूब 
#gumnam_shayar_mahboob

OMG INDIA WORLD

#OMGINDIAWORLD #काश तुम #कंगन होते #प्यार से हम #पहन लेते...!!💞 #कलाई_हमारी_होती ... और #कैद मे #तुम_होते ...!!💞

read more
#काश तुम #कंगन  होते 
     #प्यार से हम #पहन लेते...!!💞

#कलाई_हमारी_होती ...
     और #कैद मे #तुम_होते ...!!

©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD 
#काश तुम #कंगन  होते 
     #प्यार से हम #पहन लेते...!!💞

#कलाई_हमारी_होती ...
     और #कैद मे #तुम_होते ...!!💞

Mr Shattered 😐

#पहन कर तहजीब का जामा अपनी बदमाशियां कर गया

read more
पहन कर तहजीब का जामा अपनी बदमाशियां कर गया,
देखा इश्क़ की गालियों का शोर उस ओर निकल गया,
मैं तो कमजोर मीनार था, 
उसने ठोकर मारी और मैं ढह गया, 
मेरा तसव्वुर था उसे देखना, 
और मैं देखता ही रह गया, 
पर मिली दूसरी नदी, गहराई देखा, 
उसमे उतरा और बह गया, 
बड़ी मुद्दतों बाद मौका मिला, और मैं उसको अपने दिल की बात कह गया, 
उसको भी मैं आवारा बदल अच्छा लगा और वो मेरे साथ ही रह गया, 
पहन कर तहजीब का जामा अपनी बदमाशियां कर गया 
                                       आकाश R मिश्रा #पहन कर तहजीब का जामा अपनी बदमाशियां कर गया

💚ShAhid❤KhAn💚

जो मंसबो के पुजारी पहन के आते हैं कुलाह तौक से भारी पहन के आते है

read more

Ram N Mandal

Kanch sa dil hai mera Naqab pahan ke mat aana Jab bhi aaoge mere samane Dil ke aainaa me tum Khud se benaqab ho jayega Patthar hi ban kar aana To hira ban kar aana

read more
काँच सा दिल काँच सा दिल है मेरा
नक़ाब पहन के मत आना
जब भी आओगे मेरे सामने
दिल के आईना में तुम
खुद से बेनक़ाब हो जाएगा

पत्थर ही बन कर आना
तो हीरा बन कर आना
जो भी खामियां है मुझ में
सब कुछ तुम तराश देना 
काँच सा दिल है मेरा
नक़ाब पहन के मत आना

- Ram N Mandal Kanch sa dil hai mera 
Naqab pahan ke mat aana
Jab bhi aaoge mere samane
Dil ke aainaa me tum
Khud se benaqab ho jayega

Patthar hi ban kar aana 
To hira ban kar aana

B.L Parihar

#bachpan hmara

read more
*हम उस जमाने के बच्चे थे*

पांचवी तक घर से तख्ती लेकर स्कूल गए थे... स्लेट को जीभ से चाटकर अक्षर मिटाने की हमारी स्थाई आदत थी, कक्षा के तनाव में भाटा पेन्सिल खाकर ही हमनें तनाव मिटाया था।

स्कूल में टाट-पट्टी की अनुपलब्धता में घर से खाद या बोरी का कट्टा बैठने के लिए बगल में दबा कर भी साथ ले जाते थे।

कक्षा छः में पहली दफा हमने अंग्रेजी का कायदा पढ़ा और पहली बार एबीसीडी देखी।
स्मॉल लेटर में बढ़िया एफ बनाना हमें बारहवीं तक भी न आया था।
करसीव राइटिंग भी कॉलेज मे जाकर ही सीख पाए।

उस जमाने के हम बच्चों की अपनी एक अलहदा दुनिया थी,
कपड़े के थेले में किताब और कापियां जमाने का विन्यास हमारा अधिकतम रचनात्मक कौशल था। 

तख्ती पोतने की तन्मयता हमारी एक किस्म की साधना ही थी। हर साल जब नई कक्षा के बस्ते बंधते (नई काॅपी-किताबें मिलती) तब उन पर जिल्द चढ़ाना हमारे जीवन का स्थाई उत्सव था।

सफेद शर्ट और खाकी पेंट में जब हम माध्यमिक कक्षा पहूँचे तो पहली दफा खुद के कुछ बड़े होने का अहसास तो हुआ लेकिन पेंट पहन कर हम शर्मा रहे थे, मन कर रहा था कि वापस निकर पहन लें। 

पांच छ: किलोमीटर दूर साईकिल से रोज़ सुबह कतार बना कर चलना और साईकिल की रेस लगाना हमारे जीवन की अधिकतम प्रतिस्पर्धा थी।

हर तीसरे दिन पम्प को बड़ी युक्ति से दोनों टांगो के मध्य फंसाकर साईकिल में हवा भरते मगर फिर भी खुद की पेंट को हम काली होने से बचा न पाते थे।

स्कूल में पिटते, कान पकड़ कर मुर्गा बनते, मगर हमारा ईगो हमें कभी परेशान न करता.. हम उस जमाने के बच्चें शायद तब तक जानते नही थे कि *ईगो* होता क्या है?

क्लास की पिटाई का रंज अगले घंटे तक काफूर हो गया होता,और हम अपनी पूरी खिलदण्डता से हंसते पाए जाते।

रोज़ सुबह प्रार्थना के समय पीटी के दौरान एक हाथ फांसला लेना होता, मगर फिर भी धक्का मुक्की में अड़ते भिड़ते सावधान विश्राम करते रहते।

हम उस जमाने के बच्चे सपने देखने का सलीका नही सीख पाते, अपने माँ बाप को ये कभी नही बता पाते कि हम उन्हें कितना प्यार करते हैं, क्योंकि "आई लव यू माॅम-डेडी" नहीं आता था. 

हम उस जमाने  से निकले बच्चे गिरते सम्भलते लड़ते-भिड़ते दुनिया का हिस्सा बने है। कुछ मंजिल पा गए हैं, कुछ यूं ही खो गए हैं। 

पढ़ाई, फिर नौकरी के सिलसिले में लाख शहर में रहे लेकिन जमीनी हकीकत जीवनपर्यन्त हमारा पीछा करती रहती रही है।

अपने कपड़ों को सिलवट से बचाए रखना और रिश्तों को अनौपचारिकता से बचाए रखना हमें आज भी नहीं आता है।

अपने अपने हिस्से का निर्वासन झेलते हम बुनते है कुछ आधे अधूरे से ख़्वाब और फिर जिद की हद तक उन्हें पूरा करने का जुटा लाते है आत्मविश्वास।

कितने भी बड़े क्यूँ ना हो जायें हम आज भी दोहरा चरित्र नही जी पाते हैं, जैसे बाहर दिखते हैं, वैसे ही अन्दर से होते हैं।

*"हम थोड़े अलग नहीं, पूरे अलग होते हैं. "*
*कह नहीं सकते हम बुरे थे या अच्छे थे,*
    *"क्योंकि हम उस जमाने के बच्चे थे."* #Bachpan hmara

Divyansh Sheela Sinha

nojoto #story #pazeb #Love #Pyar #sirftum #yaadein Stuti Choudhary Krishna Pandey (Khooni Siyahi) Supriya Pandey Nilam Kumari Alfaaz~e~Aalam© Stuti Choudhary

read more
तुमसे फ़िर मिलूँगा कभी
तो एक बात ज़रूर पूछूँगा
कि वो जो पाज़ेब थी जो
चाँदी के रंग की थी और
जिसमें कुल २७ कड़ियाँ थीं नीचे लटकी सी औऱ आपस में वहीं जुड़ी हुईं जहाँ कोई नग जड़ा था
मानो कोई लहर सी चल रही हो
जिसे तुम्हारे  पाँव अपने 
घुटने पे रख के जब मैंने पहनाया था तो इठलाते हुए तुमने कहा था एक दिन तुम्हारे सामने बाकी के १५ भी करके १६ श्रृंगार में आऊंगी और सिर्फ 
तुम्हारी हो जाऊँगी
जब वो पाज़ेब पहन के 
तुम चलती थी तो तुम्हारी
खुशबू के साथ खनक भी दूर से
मुझतक पहुँचती थी तो ये बताना
कि आज जब तुम किसी और की हो
तो क्या १६ श्रृंगार में वो पाज़ेब भी
पहन के जाती हो या
उसके सामने सिर्फ करती हो अधूरा सा १५ श्रृंगार।।। #nojoto #story #pazeb #love #pyar #sirftum #yaadein Stuti Choudhary Krishna Pandey (Khooni Siyahi) Supriya Pandey Nilam Kumari Alfaaz~e~Aalam©  Stuti Choudhary

Praveen Rajpurohit Chaba

read more
मैं वहीं मिलूंगा तुमको

वो जो मेरे ढाई साल तुमने गुज़ारे थे
वो जो उन लम्हों में हम साथ साथ रहे थे
वो जो हर दिन तुमको देखने की तमन्ना थी
वो जो मेरे भीड़  भाड़  की कॉलेज की जिन्दगी में
तुमसे नज़रों में कुछ कहने की तमन्ना थी
वो तुम्हारे चेहरे पर तुम्हारी जो धड़कने आती थीं
वो जो तुम मुझसे खामोशी में कहना चाहतीं थीं
वो जो इक मिठास सी आती थी तुम्हारी मुस्कुराहट से
वो जो तुम्हारे हर सूट का रंग मुझे याद हो जाता था
वो जो तुम घर पहुंच कर हर रोज़ फ़ोन करतीं थीं
वो जो तुम देर रात तक मेरी खबर लिया करतीं थीं
वो जो तुम बताती थीं कि ज़िन्दगी कितनी कठिन है
वो जो उस ज़िन्दगी में तुम मुझे अपना बतातीं थीं

सच बताऊँ...

तो मुझे अपनी ज़िंदगी का सबकुछ उन्हीं पलों में मिल गया था
वो ढाई साल जिनमें तुम मेरी थीं, उनमें अब किसी और की नहीं हो सकतीं 
उन्हीं ढाई  साल के हर एक पल को धीरे धीरे रोज़ बिताता हूँ
ज़िन्दगी भी फुरसत दे और तुम्हारे अपने कभी तुम्हें इजाज़त दें
तो लौट कर इन्हीं ढाई  सालों में आ जाना, तुम गुलाबी सूट पहन के 
मैं काली शर्ट पहन कर तुम्हारा वहीं इंतज़ार करूँगा जहां हम कुछ कदम चले थे
क्योंकि एक वही समय है जहां मैं तुम्हारा हाथ पकड़ कर चल सकता हूँ बेफिक्र
क्योंकि 
कभी आना.... मैं वहीं मिलूंगा तुमको....

PraveeN

विकास जोधपुरी

जो मंसबो के पुजारी पहन के आते हैं।
कुलाह तौक से भारी पहन के आते है।

अमीर शहर तेरे जैसी क़ीमती पोशाक 
मेरी गली में भिखारी पहन के आते हैं।

यही अकीक़ थे शाहों के ताज की जीनत 
जो उँगलियों में मदारी पहन के आते हैं।

इबादतों की हिफाज़त भी उनके जिम्मे हैं।
जो मस्जिदों में सफारी पहन के आते हैं। " #vikashmarwadi#rahatindori

विकास शाक्य

read more
लुंगी पहन कर ट्रक चलाने पर 2000 हजार का जुर्माना लगेगा
पर लुंगी पहन कर यूपी चलाया जा सकता है
😁😁😁😁
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile