Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बटन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बटन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबटन व ल ब लव र, बटन मतलब, पोटली बटन, बटन, लावते सोन्याच बटन,

  • 10 Followers
  • 90 Stories

VATSA

#बटन #illiteratepoet #vatsa #dsvatsa #yqbaba #hindishayari #HindiPoem #urduhindi_poetry कुछ टूटी, बटन पड़ीं हैं मेरे पास रख लूं? या सजाओगे फिर से कुर्ती में? कुछ कालिक हैं, आंखों की तुम्हारी नमी के सहारे, मेरे गालों पे आ पुती हैं

read more
कुछ टूटी, बटन पड़ीं हैं मेरे पास
रख लूं? या सजाओगे फिर से कुर्ती में?

कुछ कालिक हैं, आंखों की तुम्हारी
नमी के सहारे, मेरे गालों पे आ पुती हैं

कुछ सफेद चमकदार मोती हैं, नाज़ुक से
बेरुखी में तुम्हारी ये मुझ से आ लिपटे थे

कुछ अफसाने हैं कागजी, धुंधले पन्नों पे लिखे
सुनाते सुनाते, कल रात नींद आ गई थी तुम्हें

कुछ टूटी बटन पड़ी है मेरे पास
रख लूं? या सजाओगे फिर से कुर्ती में? #बटन #illiteratepoet #vatsa #dsvatsa #yqbaba #hindishayari #hindipoem #urduhindi_poetry  

कुछ टूटी, बटन पड़ीं हैं मेरे पास
रख लूं? या सजाओगे फिर से कुर्ती में?

कुछ कालिक हैं, आंखों की तुम्हारी
नमी के सहारे, मेरे गालों पे आ पुती हैं

Sangam Ki Sargam

#Yaari कुछउलझनऐसीभी। #बटन

read more
कहते हैं कि उलझने अच्छी नहीं होती...........

.....….....….
पर मुझे मेरे बालों का तुम्हारे शर्ट के बटन में उलझ जाना बेहद पसंद है। #Yaari #कुछउलझनऐसीभी।
#बटन

Khwahish Syed

ये सर्द मौसम.. ये गीली बारिशें.. तेरा ताबिश भीगा बदन .. और ये माहौली जवानी ... हाए, मैं शर्म से पानी पानी...!! वो कतरा गिरा जब गेसू से चश़्म तक .. साँसें भीगे मेरी जले लब-ए-शफ़क.. तौबा ये सीने की जलन ...

read more

रतनेश पाठक_ Protest Writer

सीता मइया की नगरी में जब लूटी थी अस्मत 40 की
मस्त मगन सब भक्त लग्न में नेता की रखवाली की
नाथ नहीं थे एक के भी अनाथ ही उनको छोड़ दिया 
उनकी इक्षा उनकी आशा जहन्नुम में झकझोर दिया
चुप रहते और कुछ ना करते लुटती अस्मत देखते रहते
मिला था मौका पूछने को सत्ता को झकझोरने को
क्यों लूटी थी अस्मत बेटी की क्या उनका कोई मान नहीं
पर अस्मत की किसको फिकर फिकर है अपने नेता की 
लूटती है तो लूटने दो आखिर मेरा क्या जाता है 
उस छोटी प्यारी गुड़िया से अपना भला क्या नाता है
क्यों पूछुं मैं सत्ता से ये सत्ता मेरे पसंद की है
फिर लूटती है अस्मत तो क्या हर सत्ता में ही लूटती है
पर याद रखो ये स्याह नहीं हाथ सने थे खुनों से
लूटी है अस्मत फिर उसकी ही जिसका तुमने ना साथ दिया
सत्ता की लोलुपता मे जाने कैसा था ये पाप किया
अब जा कर देखो दर्पण खुद ही माफ़ भला कर पाओगे क्या
तेरे घर भी बेटी होगी आँख मिला भी पाओगे क्या
खुली सड़क थी चलती कार उठा ले गए हैवान सवार
किया दरिंदगी उसके साथ फिर मानवता हुई शर्मसार
पर खामोश ही फिर हम रह जायँगे सवाल मगर ना दोहराएंगे
क्यों हो रहे ये अत्याचार धृतराष्ट्र बनी क्यों ये सरकार
न्यायपालिका त्रस्त पड़ी है सरकारें भी भ्रष्ट पड़ी हैं
सुख चुके हैं खून तुम्हारे मानवता भी नष्ट पड़ी है 
पर दोष इन्ही को बस क्यों दूँ मैं
लूटी थी अस्मत जब इनकी तो ज्ञान हमें भी था इनका
और खामोशी से फिर भी हमने खुनों से था हाथ रंगा  
बटन दबाया था उनका ही लूटी थी अस्मत जिसने इनकी
बटन दबाया था उनका हीलूटी थी अस्मत जिसने इनकी ।।

👆 मेरी कलम कुछ कहती है 👆
😊 रतनेश पाठक 😊 #nojoto #nojotoHindi #shame
#rape #beti #bihar

संजय श्रीवास्तव

सुई -धागा

read more
सुई -धागा 
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••


अचानक ही तो 
सब कुछ घटित हुआ था 
मेरी कमीज का बटन 
टूटना और ,
सुई धागा लेकर 
तुम्हारा गूंथना ,
बहुत नजदीक थे ,
तुम शायद दिल के 
करीब थे!
अपलक सा निहारता 
अनिद्य सौंदर्य
कोमल सी अंगुलियों 
का छुकर निकल 
जाना ,
बस वैसे ही जैसे 
तप्त सूर्य की किरणों 
के बीच मंद
शीतल बयार का 
गुजर जाना !
धीरे धीरे जब तुम 
दिल मे उतरते हो ,
मै महसूस कर लेता हूँ 
जब एक अहसास
बनकर गुजरते हो !
तुम नही तो क्या 
मैने अपने पास 
तुम्हारा दिल रखा है ,
बस वही बटन 
छू लेता हूँ 
जिसे तुमने प्रेम के धागे से 
सिल रखा है !

संजय श्रीवास्तव सुई -धागा

Mustaqueem Ali

Sad story By Saroj Raj music

read more
आज रितिका का बर्थडे है और उसे पूरी उम्मीद है की राहुल उसे शादी के लिए प्रोपोस करेगा. राहुल ने रितिका को वादा किया था कि उसके बर्थडे के दिन वो उसे एक हीरे की अंगूठी देकर प्रोपोस करेगा.

रितिका बेसब्री से राहुल का इंतज़ार कर रही है. तभी दरवाजे की घंटी बजती है और राहुल सामने खड़ा होता है. राहुल बहुत खुश लग रहा है.

राहुल: मुझे माफ़ कर देना रितिका, आने में थोडा लेट हो गया

रितिका: कोई बात नहीं, अच्छा ये बताओ मेरा गिफ्ट कहाँ है?

राहुल: ( एक Teddy Bear रितिका को देते हुए ) हैप्पी बर्थडे रितिका, ये लो तुम्हारा तोहफा !

अरे ये क्या…रितिका ने तो सोचा था कि राहुल हीरे की अंगूठी लेकर आएगा और उसे प्रोपोस करेगा लेकिन वो तो एक छोटा सा Teddy Bear ले आया. रितिका को मन ही मन बहुत गुस्सा आया और उसने बिना कुछ कहे और सोचे समझे Teddy Bear को उठा कर घर की खिड़की से बाहर फेंक दिया. रितिका गुस्से में लाल खड़ी है.

तभी राहुल दौड़ कर नीचे जाता है, 200 सीडियां नीचे उतर कर वो Teddy Bear लाने जो सड़क के बीचो बीच पड़ा है. जैसे ही वो Teddy Bear उठाने के लिए झुका, कहीं से एक Truck आकर राहुल को कुचल देता है. राहुल को फ़ौरन हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसकी रास्ते में ही मौत हो गयी.

रितिका हॉस्पिटल पहुँचती है और बहुत रोटी है. राहुल के शव के पास ही वो Teddy Bear भी पड़ा है. रितिका उसे अपने सीने से लगाकर बहुत रोटी है बिलखती है.

Saroj Raj music 🎧

तभी रितिका को Teddy Bear पर एक बटन सा दीखता है. जैसे ही वो उस बटन को दबाती है, उस Teddy Bear में से राहुल की आवाज़ आती है…….” रितिका, क्या तुम मुझसे शादी करोगी?” तभी Teddy Bear के ऊपर का हिस्सा खुलता है और उसमे हीरे की अंगूठी निकलती है  ! !

रितिका अपने आप को शायद ही कभी माफ़ कर पाए पर दोस्तों राहुल और रितिका की ये Heart Touching Sad Love Story in Hindi हमें एक सीख देती है. दुनिया में चाहे कुछ भी हो जाए, अपने प्रियजनों से कभी नाराज़ मत होईये. माफ़ करने में कभी देर मत कीजिये क्यूंकि अपनों से माफ़ी मांगने से आप छोटे या बड़े नहीं हो जाते. अपने प्रियजनों को फ़ौरन माफ़ कर दें क्यूंकि इस ज़िन्दगी का कोई भरोसा नहीं. गुस्से जैसी विषैली चीज़ की वजह से कहीं ऐसा ना ही कि आपको भी रितिका की तरह पूरी ज़िन्दगी पछताना पड़े. Sad story
By Saroj Raj music

Khwahish Syed

ये सर्द मौसम.. ये गीली बारिशें.. तेरा ताबिश भीगा बदन .. और ये माहौली जवानी ... हाए, मैं शर्म से पानी पानी...!! वो कतरा गिरा जब गेसू से चश़्म तक .. साँसें भीगे मेरी जले लब-ए-शफ़क.. तौबा ये सीने की जलन ...

read more

Hariom Gupta

लोकतांत्रिक त्यौहार

चलो बढ़ाये देश की आन
मिलकर करें हम सब मतदान
चुनें एक ऐसी सरकार
जो बढ़ावे देश की शान
मिलकर करें हम सब मतदान

मुद्दा हो,विकास हो और हो रोज़गार
जनता का सम्मान करें जो चुनें एक ऐसी सरकार
यश कीर्ति वैभव हो और हो व्यापार
खुशियों की बहार हो लाये,चुनें एक ऐसी सरकार

शिक्षा का स्तर हो ऊँचा
फिर महिला की हो सुरक्षा
जाति धर्म से ऊपर उठ के
हल हो जनता की समस्या

कुछ ना खाना, पहले बटन दबाना है
हो जाये जब काम तुम्हारा औरों को उसकाना हैं
ना पेट दर्द ना तबियत का बहाना होगा
लोकतंत्र के इस त्यौहार में
सबको बटन दबाना होगा।
         हरिओम गुप्ता✍️ @nojotoindia
#poetry #igpoetry #poetrylover #writeaway #rhyme #prose #poetrycommunity #poetryclub #poesy #poetryart #poetrybooks #poetryporn #worldpoetry #lovepoetry #poetryislove #onlinepoetry #poetrybook #poet #poetrytime #poetrynation #poetrysocietry #poetrygram #poetryforthesoul #poetrychallenge #poetrylove #instagrampoetry #instapoetry #poetryofig #bestpoetry #poetrytime

Eron (Neha Sharma)

मेरी नीली शर्ट #नीली शर्ट

read more
मैं और मेरी नीली शर्ट अक्सर ये बाते करती हैं। 
इसमें लगे बटन जो है ना वो मेरा प्यार है जो विश्वास के धागे से बंधा है।
देख लटककर ढीला न हो जाये कहीं बड़े प्यार से लिपटा है।
मैं बड़े  धैर्य की जो इस्त्री करता हूँ इस पर।
वो तेरे क्रोध की जो सिकुड़न है उसे हटा देती है।
मैं और मेरी नीली शर्ट अक्सर ये बातें किया करते हैं।
शर्ट में लगे काज जीवन के परीक्षा रूपी झरोखे ठहरे।
जिनमें से प्रेम रूपी बटन आसानी से निकल जाते हैं।
तन पर कपड़ा ये नीले रंग का मेरा व्यवहार ठहरा 
जिसे नीले रंग में पिरोकर आसमान सा दिखने लगा है।
जो कभी गरजकर कभी बरसकर, अपनी हर बात मनवा लेता है।
घिसती भी है मेरी नीली शर्ट तो पुरानी जिंदगी की तरह नज़र आती है।
जिसमें वक़्त के हर वो पहलू हैं जो मुझे तेरे प्रेम में और ज्यादा घेर लेते हैं। ©- नेहा शर्मा, दुबई UAE मेरी नीली शर्ट
#नीली शर्ट

Eron (Neha Sharma)

read more
उस कुर्ते के ढीले बटन की तरह हो गयी हो तुम
चलने को लम्बा चले, अलग हो जाये तो अभी हो जाये।
कुछ ऐसा ही बदलाव मैं हर रोज़ तुममे देखता हूँ
पर मेरी हालत उस धागे सी नही कुर्ते जैसी है।
तुमसे नियंत्रित हूँ मैं भी।
तुम कुर्ते से गिरी तो वही जगह पर मैं तुम्हारा इंतज़ार करूंगा।
देखो कहीं ऐसा न हो तुम्हारे अहम में 
तुम मुझे खो दो फिर कभी मिलो भी नही।
और उसी कुर्ते पर एक नया बटन टांक दिया जाए।
बहुत मजबूती से विश्वास के धागे के साथ। - नेहा शर्मा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile