Find the Best गाते Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशादी में गाते हैं, गीत कैसे गाते हैं, गीत गाते हैं, आते जाते हंसते गाते, पची सुरमे गाते हे,
Shubham Bhardwaj
जीवन की इन राहों पर,हँसते गाते चलना तुम। अनमोल मिला है जीवन यह,व्यर्थ न इसको खोना तुम।। दुख दर्द की बातें करते हो जब,आँखों में आँसू आते हैं। भवसागर को पार करो तुम,एक प्यारी सी नौका हो तुम।। ©Shubham Bhardwaj #Hum #जीवन #की #इन #राहों #पर #हँसते #गाते #चलना
Vikas samastipuri
Vikas samastipuri
गाते -गाते तुम्हें बेसुरा हो गये, भरी महफिल में खुद अकेला हो गये, सोच-सोच चलें थे कदम से कदम..२ प्रेम मैं न हुए तो फकिर हो गये। ©kavi vikash #गाते-गाते बेसुरा हो गये #kavi #vikas #muktak #Geetkaar #Thoughts MM Mumtaz Aafiya Jamal ARVIND YADAV 1717 Pushpanjali Patel Anshu writer
Amit Saini
दिल कह रहा है कसम से... दिल में तू रहता कई जन्म से... छोड़ेंगे ना तेरा साथ... हर पल दिल में तेरी बात... तो फिर काहे को रहता मेरे यार उदास चल हो जा मेरी तरह बिंदास #street #चल रहे हैं #गाते हुए #गीत #म्यूजिक
affu
जिंदगी एक खूबसूरत किताब है चलो इस किताब का किरदार बनते हैं चलो कुछ खुद सीखे कुछ औरो को सिखाते हैं गिरकर उठना संभल कर चलना ठोकर से कैसे हैं बचना कुछ हिस्से कीस्सा जिंदगी के उनको भी रूबरू कराते हैं बहुत से कहानियों के शीर्षक समझाते हैं जिंदगी का गीत हम भी स्वर और रागिनी से गाते हैं नमं से आंखों को खुशी से चमकाते हैं हारे हुए दिल को फिर से नई उम्मीद से जगाते हैं भूल के गुजरे कल को आज को खुशियों के इत्तर से महका ते हैं दफना के नफरतों को मोहब्बत का चिराग जलाते हैं कमजोरी को अपने हौसला बनाते हैं कैद में है जो उनको आजाद करते हैं चलो आज खुद भी आजाद होते हैं जिंदगी का गीत हम भी साथ गाते है #जिंदगी का गीत
#जिंदगी का गीत
read moreDilip Makwana
ऐसी लागि लगन ऐसी लागि लगन, तेरी मेरे हिवडे में तेरे गीत के सिवाय,कोई बचा न मेरे जीवड़े में थकु नही कभी तुझे गाते गाते ऐसे रोम रोम में बचा तू मिनड़े में
Nivash Kumar Singh
!! आज़ाद कश्मीर !! आओ बच्चों हम चलते हैं, घाटी हिन्दुस्तान की कश्मीर में लहरें झण्डा अब तो हिन्दुस्तान की वन्दे मातरम् __________ वन्दे मातरम् ___________ शेर दिल कि सुनों कहानी सिने में ! कफ़न है उसके नाम की, दुश्मनों के बीच खड़ा हैं वो बेटा भारत माँ की.......... वन्दे मातरम् __________ वन्दे मातरम् ___________ छोटे-छोटे क़दमों से जाएँ , स्वर्ग ज़मी हिन्दुस्तान की शान है तू , अभिमान है तू पहचान है हिन्दुस्तान की लहराएँगा कश्मीर में अपना झण्डा हिन्दुस्तान की वन्दे मातरम् __________ वन्दे मातरम् ___________ सुर्य पुत्र का गढ़ जहां हो, वहाँ झण्डा हिन्दुस्तान की नन्हें-मुन्हें बच्चों से ही पहचान हैं हिन्दुस्तान की सुर्य देव के गढ़ में हो पहला झण्डा हिन्दुस्तान की जन-मन-गण की हम गीत हैं गाते , हाथ में झण्डा हिन्दुस्तान की वन्दे मातरम् __________ वन्दे मातरम् ___________ नन्हें-मुन्हें प्यारे बच्चों, चलो ! आओ कदम मिला के जन-गण-मन की हम गीत हैं गाते, हाथ में झण्डा हिन्दुस्तान के कश्मीर से कन्याकुमारी सब हैं हिन्दुस्तान के लालकिले से लालचौक तक फहरे झण्डा हिन्दुस्तान के वन्दे मातरम् __________ वन्दे मातरम् ___________ सत्तर सालों से जहाँ पर अब-तक जलते आएँ हैं आज वहाँ पर माँ भारती ख़ुद ही चल कर आएँ हैं केसरियां बल वाले ......... ओ केसरियां बल वाले हैं , स्वेत रंग सच्चाले ओ स्वेत रंग सच्चाले हैं हरा रंग हैं जो हमारी धरती के रखवाले हैं चक्र हमारा देखो- फिर से घुमने वाले हैं............ वन्दे मातरम् ________वन्दे मातरम् _________ Written By:- Nivash Kumar Singh आज़ाद कश्मीर
आज़ाद कश्मीर
read morekumar vishesh
वंदे मातरम के गीत गाते रहो हर रोज तिरंगे लहराते रहो शहीदों की यादें आए जब जब वंदेमातरम गाते रहो वंदे मातरम
वंदे मातरम
read moreAashish Vyas
मैं आज़ाद था, जन्मदिन मुबारक, चंद्रशेखर आज़ाद जिस्म जो तुमने छीना है पर रूह को कैसे छीनोगे मैं आजाद था और रहूंगा सदा कहो बुज़दिलों दिल से मेरे भारत को कैसे छीनोगे ऐसे वीर पूत की माँ भारत इतनी हरसायी थी जब २३ जुलाई के दिन उसने इतिहास को अमर बनाई थी निडर शिखर सा तेज चाँद सा चंद्र शेखर कहलाया वो काल हुआ भयभीत उसीसे हंस कर गले लगाया जो जो जान लुटाते देश पर वो अमर जवां कहलाते है उस आज़ाद वीर की सान को आज हिंदुस्तानी गाते है उस आज़ाद वीर की वीरता को आज हिंदुस्तानी गाते है #HappyBirthday #Chandrashekharazad #veer #hero #azad #hindustan #india #love #aashishvyas #writer #hindiwriter #poemwriter #nojoto#nojotohindi#nojotowriter #kavita #veerras
Shailendra Singh Yadav
आज फिर गाते हैं कोई सुमधुर गीत। जन्मो से चाहत जिनकी आज मिलें दिलबर मनमीत। राग रागिनी गाते हैं आपस में है अटूट प्रेम और प्रीत। आज निभाएंगे प्रेम प्रीत प्रणय की रीत। जीवन में मिलन की आस मधुमय संगीत। अब न होगी हार है दिल बेकरार अब होगी जीत। शायरः- शैलेन्द्र सिंह यादव #NojotoQuote शैलेन्द्र सिंह यादव की कविता आज.फिर गाते.हैं।
शैलेन्द्र सिंह यादव की कविता आज.फिर गाते.हैं।
read more