Find the Best चेक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचेक आउट का मतलब क्या है, पालिसी नंबर चेक करना है, चेक करना है रिजल्ट, वीसा चेक करना है, इकामा चेक करना है,
shubhammishra
#माइकल_जैक्सन 150 #साल जीना चाहता था! किसी सेे हाथ मिलाने से पहले दस्ताने पहनता था! लोगों के बीच में जाने से पहले मुंह पर मास्क लगाता था ! अपनी देखरेख करने के लिए उसने अपने घर पर 12 #डॉक्टर्स नियुक्त किए हुए थे ! जो उसके सर के बाल से लेकर पांव के नाखून तक की #जांच प्रतिदिन किया करते थे! उसका #खाना लैबोरेट्री में #चेक होने के बाद उसे खिलाया जाता था! स्वयं को व्यायाम करवाने के लिए उसने 15 लोगों को रखा हुआ था! माइकल जैकसन अश्वेत था, उसने 1987 में प्लास्टिक #सर्जरी करवाकर अपनी त्वचा को गोरा बनवा लिया था! अपने काले मां-बाप और काले दोस्तों को भी छोड़ दिया। गोरा होने के बाद उसने गोरे मां-बाप को #किराए पर लिया! और अपने दोस्त भी गोरे बनाए शादी भी गोरी औरतों के साथ की! नवम्बर 15 को माइकल ने अपनी नर्स डेबी रो से विवाह किया, जिसने प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर (1997) तथा पेरिस माइकल केथरीन (3 अपैल 1998) को जन्म दिया। वो डेढ़ सौ साल तक जीने के लक्ष्य को लेकर चल रहा था! हमेशा #ऑक्सीजन वाले बेड पर सोता था उसने अपने लिए अंगदान करने वाले #डोनर भी तैयार कर रखे थे! जिन्हें वह खर्चा देता था, ताकि समय आने पर उसे किडनी, फेफड़े, आंखें या किसी भी शरीर के अन्य अंग की जरूरत पड़ने पर वह आकर दे दें, उसको लगता था वह पैसे और अपने रसूख की बदौलत मौत को भी #चकमा दे सकता है, लेकिन वह गलत साबित हुआ। 25 जून 2009 को उसके दिल की #धड़कन रुकने लगी, उसके घर पर 12 डॉक्टर की मौजूदगी में हालत काबू में नहीं आए, सारे शहर के डाक्टर उसके घर पर जमा हो गए, वह भी उसे नहीं #बचा पाए। उसने 25 साल तक डॉक्टर की सलाह के विपरीत, कुछ नहीं खाया! अंत समय में उसकी हालत बहुत खराब हो गई थी , 50 साल तक आते-आते वह पतन के करीब ही पहुंच गया था और 25 जून 2009 को वह इस दुनिया से #चला गया ! जिसने अपने लिए डेढ़ सौ साल जीने का इंतजाम कर रखा था! उसका इंतजाम धरा का धरा रह गया! जब उसकी बॉडी का #पोस्टमार्टम हुआ तो डॉक्टर ने बताया कि, उसका शरीर हड्डियों का ढांचा बन चुका था! उसका सिर गंजा था, उसकी पसलियां कंधे हड्डियां टूट चुके थे, उसके शरीर पर अनगिनत सुई के निशान थे, प्लास्टिक सर्जरी के कारण होने वाले दर्द से छुटकारा पाने के लिए एंटीबायोटिक वाले दर्जनों इंजेक्शन उसे दिन में लेने पड़ते थे! माइकल जैक्सन की अंतिम यात्रा को 2.5 #अरब लोगो ने #लाइव_देखा था। यह अब तक की सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली लाइव ब्रॉडकास्ट हैं। माइकल जैक्सन की #मृत्यु के दिन यानी 25 जून 2009 को 3:15 PM पर, Wikipedia,Twitter और AOL’s instant messenger यह सभी #क्रैश हो गए थे। उसकी मौत की खबर का पता चलते ही गूगल पर 8 लाख लोगों ने माइकल जैकसन को सर्च किया! ज्यादा सर्च होने के कारण #गूगल पर सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम हुआ था! और गूगल क्रैश हो गया, ढाई घंटे तक गूगल काम नहीं कर पाया! मौत को चकमा देने की सोचने वाले हमेशा मौत से चकमा खा ही जाते हैं! सार यही है, बनावटी दुनिया के बनावटी लोग कुदरती मौत की बजाय बनावटी मौत ही मरते हैं! "क्यों करते हो #गुरुर अपने चार दिन के #ठाठ पर , मुठ्ठी भी खाली रहेंगी जब पहुँचोगे #घाट पर"... धनवान होना गलत नहीं है , बल्कि....... "सिर्फ धनवान होना गलत है" आइए ज़िंदगी को पकड़ें, इससे पहले कि, जिंदगी हमको पकड़ ले❗️ खुल कर जियो दोस्तों, मौत तो अटल सत्य है, उस को तो आना ही है 🙏🙏🌹 Manish Gupta ©shubhammishra #titliyan
Shikha Pari
मेरी एक पुरानी डायरी में अभी भी बसी है एक तस्वीर तुम्हारी, सिर्फ एक ,पुराना मोबाइल तो कब का बदल दिया, मेमोरी कार्ड दो बार फॉरमेट भी किया कि दिमाग की तरह तुम उसपर भी न छा जाओ कहीं।हर सोशल मीडिया साइट से तुम्हें उसी दिन हटा दिया था जिस दिन शादी तय हुई, डर था कहीं पति को भनक लग जाये।हाँ मैं डरने लगी हूँ बहुत सच मैं डरने लगी हूँ जितना मैं तुमसे प्यार करते समय निडर बन गई थी उतना ही अब डरती हूँ। जब तुमने पुराने नम्बर पे फ़ोन किया विश्वास नहीं हुआ लगा अब भी तुम मुझे याद करते हो,मैंने तो सिर्फ तुम्हें डायरी के पन्ने में जगह दी है, वो भी उस डायरी को एक पुराने डब्बे में दबा दिया है जहाँ वो कूड़ा जैसा दिखाई पड़ता ।तुम्हारी मेरी साथ कि हर तस्वीर माँ के घर छोड़ आई हूँ ,वहाँ उन्हें कोई नहीं देखेगा। तुम्हें याद है मुझे लाल चूड़ियाँ बहुत पसंद है, तुमने वादा किया था शादी के बाद मुझे लाल चूड़ियाँ हर जन्मदिन पर तोहफ़ा दिया करोगे, सिंदूर भी लगाती हूँ अब चौड़ा जैसे तुमने छुपकर मेरी मांग भरी थी उस मंदिर में, मैंने घर जाकर पोछ दिया था, तीन चार बार आईना देखा बार बार देखा कहीं वो रंग न दिख जाए किसी को। व्हाट्सएप के पुराने मैसेज कई बार लगातार पढ़ते थे तुम्हारे, लास्ट सीन चेक करते थे, सोचती थी कभी भी जब लास्ट सीन अलग हुआ तो लड़ जाऊँगी, आज तुम्हें ब्लॉक लिस्ट में किया।तुम्हें पता है फेसबुक पे तुम्हारी प्रोफाइल आज भी रोज़ चेक करती हूँ ,सोचती हूँ देखूं तो कितना बदले हो तुम? क्या तुम भी ऐसा करते हो? पति के डर से अब छुपके कभी कभी रो लिया करती हूँ बहुत सारे वादे, तोड़ दिए मैंने। कॉफ़ी शॉप के बिल,सिनेमाघरों की टिकट सब फाड़ दी थी ,फिल्में याद है वो नहीं भूलती ,आइस क्रीम याद है जो साथ खाते थे हर फिल्म के बाद।तुमने वादा किया था कि शादी के पहले एक बार मिलना चाहते हो फिर कभी नहीं मिलोगे लेकिन मैं नहीं आयी।जानती हूँ तुमने इंतजार भी किया होगा ।हम एक दिन दो फिल्में जाते थे, शायद याद हो तुम्हें, कॉलेज से क्लास मिस करके ज़ू घूमने गए थे जहाँ हम दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई थी।मैंने कहा था मैं बात करूँगी घर में ,लेकिन सच बताऊँ मैंने बात की ही नहीं कभी ठीक से तुम्हारे लिए। मुझे आज भी याद है मेरी तुम्हारी पहली डेट जिसे हम यूहीं बाहर मिलना कहकर चले गए थे, संडे को भी छुट्टी नहीं बोलकर एक दूसरे से मिलने के ठिकाने ढूंढते थे,हम इतना खो चुके थे एक दूसरे में की सोचते ही नहीं थे कभी बिछड़ेंगे तो क्या नाम देंगे इस रिश्ते का?लो मैंने दिया आज एक नाम ब्रेक अप ……… Parmjit Kaur Nilam Kumari Ridhima Rai Mamta Kumari Brajesh Kumar
Parmjit Kaur Nilam Kumari Ridhima Rai Mamta Kumari Brajesh Kumar
read moreShubham Yadav creator
इंसान अपने शरीर की शुगर तो चेक करवाता रहता है अगर जुबान की कड़वाहट को चेक करवाये तो सारी समस्या ही खत्म
रवि अग्रवाल
प्यार की कहानी आज अकस्मात् जब यूं ही फ़ोन के कॉन्टेक्ट्स चेक कर रहा था तभी अचानक तुम्हारे नाम पर मेरी थिरकती हुई उंगलियां रुक-सी गयीं दिल की धड़कनों के साथ... तुम्हारा नंबर आज भी सेव्ड है मेरे फ़ोन लिस्ट में, कभी-कभी देखकर दिल को सुकून से भरने देता हूँ... दर्द बढ़ता ही जाता था तुम्हें सिर्फ तस्वीर में देखकर, तुम्हारा पास न होना बहुत कचोटता है मुझे कल ही मैंने तुम्हारा फेसबुक टाइमलाइन चेक किया था ख़ुद से बचाकर, तुम्हारी हर पोस्ट के कमेंट्स पढे थे मैंने, न जाने कितनों ने तारीफ़ में न जाने क्या-क्या लिख़ रखा था… ग़ुरूर सा हो रहा था अपनी पसन्द पर; डर था तुम्हारे भोलेपन पर और जलन सी भी हो रही थी... मगर तसल्ली सी है की तुम्हारी आदत आज भी वैसी ही, ठीक वैसी जैसे पहले थी.... ”किसी को भाव नहीं देती तुम… किसी को भी नहीं ।
KK Mishra
आज का ज्ञान कुछ दिन पहले मेरे पास एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई,यह किसी दिव्या शर्मा के नाम से थी, एक्सेप्ट करने से पहले सभी प्रोफाईल चेक की कहीं कुछ नहीं मिला,न मानते हुए रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली, सबसे पहले उसकी ओर से धन्यवाद आया फिर हर स्टेटस पर लाईक कामेन्ट मिलने शुरू हो गये, मैं अपने इस कद्रदान को पाकर बेहद खुश हुआ.. सिलसिला आगे बढ़ा रोमांटिक शायरी आने लगी, एक दिन मोहतरमा ने पूछा:-बीवी से प्यार करते हो, मैंने झट कहा_हां, वो चुप हो गई,अगले दिन उसने पूछा:क्या आपकी मैडम सुन्दर है?इस बार भी जबाव दिया: बहुत सुंदर है। अगले दिन:क्या आपकी बीवी अच्छा खाना बनाती है?झट कहा: बहुत ही स्वादिष्ट। कुछ दिन बाद अचानक मैसेज बॉक्स में लिखा"मैं आपके शहर में आईं हूं.. क्या आप मुझसे मिलना चाहोगे?? मैंने कहा: जरूर..तो ठीक है*सिने गार्डन में मिले और मू्वी भी देख लेंगे*! मैंने कहा:मैडम आप आ जाईये मेरे घर पर मेरे बीवी-बच्चो से मिल लेंगे बीवी के हाथ का खाना भी खा कर देखिए। बोली: नहीं मैं आपकी मैडम के सामने नहीं आएगी,आपको आना है तो आ जाओ। मैंने अपने यहां बुलाने की बहुत कोशिश की पर वो अपनी पसंद की जगह बुलाने पर अड़ी थी..झुझंला कर बोली: ठीक है मै वापिस जा रही हूं। तुम डरपोक अपने घर बैठे रहो।वो आफ लाईन हो गई।..शाम को घर पहुंचा, तो डायनिंग टेबल पर लजीज खाना सजा हुआ था मैंने पत्नी से पूछा कोई आ रहा है क्या खाने पर?? वो बोली.. हां*दिव्या शर्मा*आ रही है। मैंने कहा:क्या ?? वो तुम्हें कहां मिली, तुम उसे कैसे जानती हो?? तसल्ली रखिए साहब वो*में*ही थी..आप मेरी जासूसी मिशन के दौरान पास हुए...आओ मेरे सच्चे हमसफर खाना खाओ.. टाईम रहते मैंने अपनी पत्नी का मोबाइल चेक नहीं किया होता...तोआज मैं यह पोस्ट करने लायक ना होता...!!
KK Mishra
एक दिन एक शिक्षक पैसे निकालनेATM गये तोATM बन्द था,चेक बुक उनके पास थी तो बैंक चले गए... उन्होंने एक हजार का चेक भर कैशियर को दिया, केशियर बोला:-सर पांच हजार से कम पर चार्ज लगेगा।शिक्षक ने दूसरा चेक छह हजार का भरा तो कैशियर ने छह हजार रुपए शिक्षक को दे दिये ..अब शिक्षक ने एक हजार जेब में रखे और पांच हजार की जमा पर्ची भरकर कैशियर को थमा दी।अब कैशियर काट खाने वाली नज़रों से घूर रहा था।शिक्षक बोले:-ये जो नियम बनाने वाले हैं न उनको हम ही पढ़ा कर तैयार करते हैं...बोल देना... गुरूजी आये थे.
Ravindra Malviya
मोबाइल, व्हाट्सप.. हम सभी पल पल चेक करते है. पर कुछ time निकालिये अपने जीवन के लिए चेक कीजिये की ये कोनसी दिशा मेँ जा रहा है ! #NojotoQuote
मेरेलफ़्जोंसे
मुस्कराहट आज ऑफिस जाते वक़्त जब घर से कार ले कर निकला ही था के कुछ दूर जाते ही कार ख़राब हो गयी। पास के गैराज में जा कर मिस्त्री को दे आया के शाम तक ठीक हो जायगी। सारा दिन ऑफिस के काम में लगा रहा। जब घर को निकला तो साथ में काम करने वाला राहुल भी साथ था। हम अपनी पोस्ट और पैसे की बात करते हुए जब गैराज पहुंचे तो वहाँ एक १२ साल का लड़का काम कर रहा था। वही छोटू जो हर दूकान ठेले पर काम करते मिल जाता है बस किसी भी चहरे को ले लीजिये वो भी वैसा ही था। अपने काम में व्यस्त ज़ख़्मी हाथ पर चहरे पर मुस्कराहट लिए जैसे कोई दर्द ही नही उसको। मैं और राहुल 1 घंटे तक वहाँ थे और मेरा ध्यान राहुल की बातों पर कम और उस छोटू पर ज्यादा था। एक तरफ जहां हम अपने बॉस के ज़रा से नाराज़ होने पर परेशान हो जाते है। वही वो अपने मालिक की डांट और गालियाँ सुनते हुए भी हँसता हुआ काम कर रहा था। देख कर मन में एक सवाल आया के आज कल के बच्चो को हो क्या गया है। मालिक डांट रहा है और ये हँस रहा है। फिर वही ज़ख़्मी हाथ नज़र आ जाते तो लगता के बड़ा बहादुर और सहनशील लड़का है।मन इसी उथलपुथल में था के तभी गैराज के मालिक ने आवाज दी “साहब गाडी ठीक हो गयी है एक बार चेक करलो चला कर।” गाडी चेक करी सब कुछ ठीक था। पर घर जाने की जगह उस लड़के से पहले मिला। जा कर उससे बात की तो उसके बोलने के अंदाज़ से कोई नहीं कह सकता था के १० – १२ साल का कोई लड़का बोल रहा है। बात करने पर पता चला के २ साल पहले पिता टीबी की बीमारी के कारण दुनिया छोड़ गए। और उसके बाद से वो यहाँ काम कर रहा है और १५०० रुपये महीने कमाता है। घर में माँ एक छोटा भाई और एक छोटी बहन है और घर की ज़िम्मेदारी प्रेम के ऊपर है जी हाँ प्रेम उस छोटू का नाम है प्रेम और उसकी कहानी ने उसके नाम को सिद्ध भी किया। आज मैं और राहुल को तो तनख्वाह मिली ही थी पर आज प्रेम को भी तनख्वाह मिलनी थी। आज जब गैराज के मालिक ने प्रेम को उसकी तनख्वाह दी तो उसकी आँखों में एक अजीब सी चमक थी। उत्सुकतावश मैंने उसकी वजह पूछी तो प्रेम ने बड़े प्यार से जवाब दिया सर आज मेरी बहन का जन्मदिन है। वो सामने दूकान देख रहे है न। वहाँ एक गुडिया है जो मेरी बहन को पसंद है। मेरे पास अभी केवल २०० रुपये थे और गुडिया ४५० की है अब मालिक ने जो पैसे दिए है उन पैसे को मिला कर उसके लिए गुडिया खरीदूंगा वो बहुत खुश होगी। उसकी ऐसी बात सुन कर ऐसे लगा जैसे एक लम्बे अरसे के बाद नींद टूटी है। यहाँ हम अपनी नौकरी पैसे के आगे किसी का नहीं सोचते उल्टा खुद को काम में व्यस्त बता कर लोगो से दूरियां बना लेते है। कभी घर में माँ-बाप बीवी बच्चो के लिए सही से वक़्त ही नही निकालते। पर आज प्रेम की बातों ने मुझे फिर से जगा दिया और इस बात का अहसास कराया के जिंदगी में खुशीयाँ अपने आप नहीं मिलती है हर जगह ढूंढनी पड़ती है। खुद को खुशी तब ज़यादा होती है जब हमारी वजह से कोई अपना खुश हो। वैभव वर्मा 07/07/2018 #NojotoQuote मुस्कराहट #Hindistory #Blogger #Hindi #life #vaibhavrv
मुस्कराहट #hindistory #blogger #Hindi #Life #vaibhavrv
read moreMasK BOY
कुछ लड़के लड़कियों की dp ऐसे चेक करते है😌 जेसे 3rd एम्पायर एलबीडबल्यू चेक कर रहा हो 😋 #men_will_be_men
Geet
इंसान अपने शरीर की शुगर तो चेक कराता रहता है.. अगर जीभ की कड़वाहट को चेक कराये तो सारी समस्या खत्म.. 😊👍