Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गुड़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गुड़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 11 Followers
  • 35 Stories

स्मृति.... Monika

#इश्क़ में धड़कन चुरानाइश्क #गुड़#मिर्ची

read more

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

#गुड़ #से #मीठा इश्क़❤️

read more
गुड़ से मीठा इश्क़....
होनी को अनहोनी करने में होता है रिक्श
फिर भी हर दिलों में फलता फूलता इश्क़
प्रकृति संरचनाओं से कौन न करता इश्क़
मासूमियत चेहरे पर कौन न करता किश
गुड़ से मीठा इश्क़......

©Anushi Ka Pitara #गुड़ #से #मीठा #इश्क़❤️

kanhaiya singh

#गुड़ मॉर्निंग जी☀️

read more
“आज” वही कल है ,,जिस कल की फिक्र, तुम्हे कल थी । #गुड़ मॉर्निंग जी☀️

नितिन कुमार 'हरित'

#NitinDilSe

read more
प्रिये दादा जी  बहुत याद आती है आपकी, और आपके हुक्के की...
सच, गुड़ गुड़ तो मैंने भी बहुत की है।। #NitinDilSe

Ⓜ︎Ⓞ︎Ⓗ︎Ⓘ︎Ⓣ︎ 🄺🅄🄼🄰🅁

read more
पाण्डे जी : आज तुम बहुत प्यारी लग रही हो।😘

पत्नी : हाय! मैं मर जावां गुड़ खाके।😍

पाण्डेजी : तुम अपना इरादा मत बदलना, मैं अभी
जाकर गुड़ लेकर आता हूँ।🙄
😂😂

Nisankoch Singh

गुड़ मॉर्निंग और गुड़ नून का कंफ्यूजन खत्म 🙏☺️

read more
सुबह हो या शाम
हाथ जोड़कर
सबको करो प्रणाम

गुड़ मॉर्निंग और गुड़ नून
का चक्कर खत्म।,,
🤔 गुड़ मॉर्निंग और गुड़ नून का कंफ्यूजन खत्म
🙏☺️

Dimika2sister

"विवाह की रस्में" अंक -1 भाग-3 जैसे ही मैं थाली उठाने के लिए आगे बढ़ती हूं देखती हूं, उसमें कुछ गुड़ और पताशे भी रखे होते है मेरे दिमाग मे एक विचार आता हैं जहाँ से थाली टकराने का डर था । वहाँ उस तरफ मैने गुड़ सरका दिया।

read more
"विवाह की रस्में" 
अंक -1 भाग-3

जैसे ही मैं थाली उठाने के लिए आगे बढ़ती हूं 
देखती हूं, उसमें  कुछ गुड़ और पताशे
 भी रखे होते है मेरे दिमाग मे एक विचार आता हैं
जहाँ से थाली टकराने का डर था ।
वहाँ उस तरफ मैने गुड़ सरका दिया। 
ओर इस तरह बिना किसी टकराहट के सारी थालियां उठाली। 
ओर ऐसा लग रहा था जैसे बड़ी सी परीक्षा उतीर्ण कर चुकी हूं।
सब लोग देखकर प्रशंसा करने लगे मेरी ननदे तालियां बजाने लगी।
एक-एक को हाथ जोड़कर नीचे झुक-झुक 
कर प्रणाम करने से मेरे पैरो में बहुत दर्द हो चुका था।

 मैं अब इतनी थक चुकी थी कि अब मैं किसी को
 देखकर मुस्कुरा भी नही पा रही थीं।
फिर मुझे कहा गया कि दूसरी पोशाक पहन लीजिये।
 आपके नाचने की रस्म हैं।
मुझे नाचना बहुत पसन्द हैं, 
पर अभी तो जैसे मेरे हाथ पैर ही नही उठ रहे थे।
जैसे तैसे रस्म को पूरा किया ।
अब खाना आ चुका था।
  लगा अब कुछ जान आ जायेगी । "विवाह की रस्में" 
अंक -1 भाग-3

जैसे ही मैं थाली उठाने के लिए आगे बढ़ती हूं 
देखती हूं, उसमें  कुछ गुड़ और पताशे
 भी रखे होते है मेरे दिमाग मे एक विचार आता हैं
जहाँ से थाली टकराने का डर था ।
वहाँ उस तरफ मैने गुड़ सरका दिया।

ऋष्यन्त

तेरे लबों से लबों का मिलन क्या हुआ,
वो गुड़ भी मीठे से नमकीन हो गया।

ऋष्यन्त #गुड़#मीठा#नमकीन

Way With Words

"गुड़ मॉर्निंग, राहुलजी।" मोहिनी ने अपनी मोहक अदा से मुस्कुराते हुये मुझसे कहा। उसका वह मुस्कुराना और मुझे 'गुड़ मॉर्निंग' विश करना मेरे दिन को और भी सुहाना कर देता था। "गुड़ मॉर्निंग, मोहिनी। यह लाल कुरता तुम पर बहुत जँच रहा है।"मैंने कहा। "थैंक यू, राहुलजी। आपको पसंद आया? वैसे मैंने यह पास वाली दूकान से ही लिया है, अगर आप शिल्पाभाभी के लिये लेना चाहें।"उसने कहा और हस कर चली गई।

read more
दे इजाज़त जो तू।
(पार्ट 2) "गुड़ मॉर्निंग, राहुलजी।" मोहिनी ने अपनी मोहक अदा से मुस्कुराते हुये मुझसे कहा।

उसका वह मुस्कुराना और मुझे 'गुड़ मॉर्निंग' विश करना मेरे दिन को और भी सुहाना कर देता था। 

"गुड़ मॉर्निंग, मोहिनी। यह लाल कुरता तुम पर बहुत जँच रहा है।"मैंने कहा।

"थैंक यू, राहुलजी। आपको पसंद आया? वैसे मैंने यह पास वाली दूकान से ही लिया है, अगर आप शिल्पाभाभी के लिये लेना चाहें।"उसने कहा और हस कर चली गई।

ittu Sa

Funny Railway announcement इत्तु सा पैग़ाम सुरभि के नाम । #Nojoto #Announcement #masti #Fun #Funny यात्रीगण कृप्या ध्यान दें train में सोते हुए pizza के ख़्वाब देखना अनिवार्य नहीं हैं । कृप्या उठकर अपना पिज़्जा खत्म कर लें,वरना मक्खियाँ आ जायेगी। पेट की गुड़ गुड़ बढ़ जायेगी,चूहों की fight छिड़ जाएंगी। Smiley Tiwari

read more
Funny Railway announcement
यात्रीगण कृप्या ध्यान दें train में सोते हुए pizza के ख़्वाब देखना अनिवार्य नहीं हैं । कृप्या उठकर अपना पिज़्जा खत्म कर लें,वरना मक्खियाँ आ जायेगी। पेट की गुड़ गुड़ बढ़ जायेगी,चूहों की fight छिड़ जाएंगी। Funny Railway announcement

इत्तु सा पैग़ाम सुरभि के नाम ।
#nojoto #announcement #masti #fun #funny

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें train में सोते हुए pizza के ख़्वाब देखना अनिवार्य नहीं हैं । कृप्या उठकर अपना पिज़्जा खत्म कर लें,वरना मक्खियाँ आ जायेगी। पेट की गुड़ गुड़ बढ़ जायेगी,चूहों की fight छिड़ जाएंगी। Smiley Tiwari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile