Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कुशल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कुशल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपर उपदेश कुशल बहुतेरे, व्यवहार कुशल अर्थ, कुशल क्षेम जानने, कुलवीर डीजे ब्लास्ट कुशल वर्मा, परहित उपदेश कुशल बहुतेरे,

  • 9 Followers
  • 13 Stories

Amit Singhal "Aseemit"

Kushal - कुशल

#जिंदगी से जैसे खुशियों ने मुंह मोड़ लिया है, और दुख के दरवाजे हमेशा मेरे लिए ही खुले रहते हैं! #thought #विचार #कुशल #kushal ✍️ Anshu writer Ritu Tyagi ᴩᴏᴏᴊᴀ ᴜᴅᴇꜱʜɪ vineetapanchal भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Sethi Ji Ambika Mallik Lalit Saxena R K Mishra " सूर्य " Umme Habiba Sethi Ji Beena Internet Jockey poonam atrey राजू दुबे

read more

somnath gawade

#कुशल-क्षेम

read more
तुमचे कुशल-क्षेम विचारण्यासाठी
'वाकडी' वाट करून आलेली
मंडळी तुमच्या बाबतीत तरी
'सरळमार्गी' असतात.
🤣😂 #कुशल-क्षेम

सुधा भारद्वाज"निराकृति"

आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं 💐🙏 #holi2021

read more
आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं 💐🙏

#अबीर_गुलाल_मेहंदी और #चंदन।
है होली का #हार्दिक_अभिनंदन।
#हृदय_हृदय संग मिल जाते हैं।
#रंगों_में_रंग जब #मिल जाते हैं।
 हो #सब एक रंग के #आते हैं #नजर
#गांव_कूचा_कस्बा या #शहर।
#अनुपम सी #उमंग_जगाती #होली 
#हर_घर #स्वत:सजती #रंगोली 
#रंगी_बौछारें और #रंगी_नजारे 
#राधा_कान्हा-#कान्हा कह के पुकारे
#चारो तरफ #फूली सरसों खड़ी है।
#फूलों की #अद्भुत सी #झड़ी है।
#पिया #नेह से बरसे #प्रेम है। 
मन चाहे बस #कुशल #क्षेम है।
#होली मनाएं रास #रचाए।
सब मिल #गाकर #होली मनाएं।
सब मिल गाकर.......

सुधा भारद्वाज"निराकृति"
विकासनगर उत्तराखण्ड

©सुधा भारद्वाज आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं 💐🙏

#holi2021

ᏚᎻᎪᎻᏆᎠ M͙a͙n͙s͙u͙r͙i͙

read more
जिस प्रकार बिना लहरों और तूफान वाले पानी में नाविक कभी कुशल कप्तान नहीं बन सकता, उसी तरह कठिनाइयों का सामना करके ही ज़िन्दगी का कुशल कप्तान बना जा सकता है।

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 8 - असुर उपासक 'वत्स, आज हम अपने एक अद्भुत भक्त का साक्षात्कार करेंगे।' श्रीविदेह-नन्दिनी का जबसे किसी कौणप ने अपहरण किया, प्रभु प्रायः विक्षिप्त-सी अवस्था का नाट्य करते रहे हैं। उनके कमलदलायत लोचनों से मुक्ता की झड़ी विराम करना जानती ही नहीं थी। आज कई दिनों पर - ऐसे कई दिनों पर जो सौमित्र के लिए कल्प से भी बड़े प्रतीत हुए थे, प्रभु प्रकृतस्थ होकर बोल रहे थे - 'सावधान, तुम बहुत शीघ्र उत्तेजित हो उठते हो! कहीं कोई अनर्थ न कर बैठना! शान्त रह

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12

।।श्री हरिः।।
8 - असुर उपासक

'वत्स, आज हम अपने एक अद्भुत भक्त का साक्षात्कार करेंगे।' श्रीविदेह-नन्दिनी का जबसे किसी कौणप ने अपहरण किया, प्रभु प्रायः विक्षिप्त-सी अवस्था का नाट्य करते रहे हैं। उनके कमलदलायत लोचनों से मुक्ता की झड़ी विराम करना जानती ही नहीं थी। आज कई दिनों पर - ऐसे कई दिनों पर जो सौमित्र के लिए कल्प से भी बड़े प्रतीत हुए थे, प्रभु प्रकृतस्थ होकर बोल रहे थे - 'सावधान, तुम बहुत शीघ्र उत्तेजित हो उठते हो! कहीं कोई अनर्थ न कर बैठना! शान्त रह

मेरी आपबीती

हम सब जानते है कि विकासशील देशों में बहुत ग़रीबी होती है ,रोजमर्रा की तरह बाजार गई थी तब ये दृश्य देख मेरा हृदय द्रवित हो उठा , अपना सब कुछ छोड़ छाड़ के पापी पेट के लिए कभी यहाँ तो कभी वहाँ इन लोगो को गुजारा करना पड़ता है । भारत देश में अब भी ऐसे कई सारे लोग है जो सड़कों पर रहकर अपना गुजारा कर लेते है । एक समय के भोजन के लिए पूरा दिन भीख मांगना , कठिन परिश्रम करना पड़ता है । उनके बच्चों का पाठशालाओ में दाखिला नही होता और उनकी इच्छा होते हुए भी वो पाठशाला जाने में असमर्थ है और जाते भी है तो छह महीने य

read more
गरीबी 
©आराधना 
(अनुशीर्षक जरूर पढ़ें ) हम सब जानते है कि विकासशील देशों में बहुत ग़रीबी होती है ,रोजमर्रा की तरह बाजार गई थी तब  ये दृश्य देख मेरा हृदय द्रवित हो उठा , अपना सब कुछ छोड़ छाड़ के पापी पेट के लिए कभी यहाँ तो कभी वहाँ इन लोगो को गुजारा करना पड़ता है । भारत देश में अब भी ऐसे कई सारे लोग है जो सड़कों पर रहकर अपना गुजारा कर लेते है । एक समय के भोजन के लिए पूरा दिन भीख मांगना , कठिन परिश्रम करना पड़ता है । उनके बच्चों का पाठशालाओ में दाखिला नही होता और उनकी इच्छा होते हुए भी वो पाठशाला जाने में असमर्थ है और जाते भी है तो छह महीने य

Subodh Kumar

मध्यम वर्ग

read more
मध्यमवर्गीय लड़कियाँ

हमारे यहाँ लड़कियाँ ,
प्रेम कहाँ करती है?
वो कर बैठती है गुनाह।

एक ऐसा गुनाह जो हर 
चलते-फिरते,उठते-बैठते को,
धंस जाता है बनके फांस,
चुभता-खटकता है आंखों में,
 बन कांच  की  किरकिरी।

आस-पड़ौस,गली-मोहल्ले,
रिश्तेदारी की ब्रेकिंग न्यूज़।

चिपका आतीं है अपने कान,
उनके घर की दीवारों पर,
आस पास की महिलाएं ।

हरेक घर,बन जाता है कोर्ट,
और हर घर का प्रत्येक सदस्य,
बन बैठता है कुशल वकील।

हर रोज, परोसे जाते है,
खाने के टेबल पर अचार के ,
साथ साथ, उन लड़कियों के,
चटपटे    कहानी किस्से।

रोज होती है सबके घर,
 "डिनर पे चर्चा" उनकी।

उन लड़कियों के घर का प्रत्येक सदस्य,
किया जाता है खड़ा बारी बारी ,
से             कटघरे            में।

लगाए जाते है तमाम संगीन इल्जाम उन पर 
तथाकथित वकीलों द्वारा,
साबित किए जाते हैं कारक,
लालनपालन में खोट,
अत्यधिक छूट का परिणाम,
  पैतृक            कुसंस्कार।

उधेड़ा और खंगाला जाता है,
इन कुशल वकीलों द्वारा,
लड़की के घर का,
संदेहास्पद     इतिहास ।

गुजरते है उनके अभिवावक गली-कूचों से नजरें झुकाये-चुराए कि जैसे हों कोई चोर,मुजरिम।

मारता है छोटा-बड़ा हर कोई,
पत्थर,व्यंग और तानों के,
खींच खींच के,कि हों जैसे,
पत्थरबाज  कश्मीर  के।           

ठीक सेना कि भांति,
 बच-बच निकलते है ऐसी ,
लड़कियों के अन्य भाई-बहन।

करीबी रिश्तेदार बन जाते है जज और सुना डालते है तालिबानी फरमान कि"होती गर जो उनकी बेटी तो घोंट देते  गला ,अपने इन  हाथों से।"

इसलिये तो ज्यादार 
लड़कियाँ       हार ,
कर लेती हैं स्वीकार,
अपना        अपराध ,
और करती है  प्रायश्चित।

झोंक देती हैं अपनी शिक्षा,
ज्ञान,विज्ञान,कैरियर,
थोपे गए अपराध बोध को, 
मिथ्या आदर्शवाद के चूल्हे में।

लगा अपना भविष्य दाव पर,
कर लेती है ब्याह,अनजाने,
अनदेखे,बिना जांचे,
योग्यता   युवक की।

खेल जाती है जुआ खुद ही खुद,
के साथ समाज  के 
इस  ढोंगी  चौसर    पर।

साबित करती है खरा 
खुद               को,
समाज की कसौटी  पर,
कहलाने के लिये आदर्श
संस्कारी पुत्री ।

सचमुच लड़कियां हमारे,
यहाँ प्रेम कहाँ करती है ,
वो करती हैं गुनाह। मध्यम वर्ग

Kartikey Singh

😇😇

read more
जिस प्रकार बिना लहरों और तूफान वाले पानी में नाविक कभी कुशल कप्तान नहीं बन सकता,
उसी तरह कठिनाइयों का सामना करके ही ज़िन्दगी का कुशल कप्तान बना जा सकता है !! 😊 #NojotoQuote 😇😇

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile