Find the Best कौशल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपूछताछ के कौशल की व्याख्या, गामक कौशल क्या है, भाषायी कौशल क्या है, गतिमय कौशल क्या है, श्यामपट्ट कौशल की पाठ योजना,
अमित
बुद्धियुक्तो जहातीह उभे सुकृतदुष्कृते। तस्माद्योगाय युज्यस्व योगः कर्मसु कौशलम्।। ---श्रीभगवानुवाच (श्रीमद्भगवद्गीता○||२.५०||) ©अमित #श्रीमद्भगवद्गीता #श्रीभगवानुवाच #योग #कर्म #कौशल #अमित_निश्छल
Ek villain
संयुक्त राष्ट्र ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि पिछले 15 वर्ष में 41 पॉइंट 15 करोड़ भारतीय बहुआयामी गरीबी से बाहर आए हैं हालांकि अपने विशाल जनसंख्या कारण फिर भी दुनिया का सबसे ज्यादा गरीब 22 पॉइंट 89 करोड भारत में है वैसे वैश्विक आर्थिक मंच द्वारा जारी रिपोर्ट में 2030 तक भारत में बहुत हद तक गरीबी कम होने का अनुमान लगाया गया है इसमें कहा गया कि भारत में 2030 तक लगभग 25 मिलियन परिवार को गरीबी रेखा से ऊपर लाने में सफलता हासिल होगी और गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की हिस्सेदारी 15% से घटकर केवल 5% रह जाएगी किसी भी देश में गरीबी उस देश के आर्थिक विकास के दावे पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती है गरीब का अर्थ है सम्मान से जीने की बुनियादी क्षमता और आएगी कमी का हार ©Ek villain #Childhood #कौशल विकास से मिटेगी गरीबी
#Childhood #कौशल विकास से मिटेगी गरीबी
read moreआशुतोष आर्य "हिन्दुस्तानी"
अपने भारत के कौशल का , अभिमान दिखाने आया हूँ। मै तुम्हें जगाने आया हूँ , मै तुम्हें जगाने आया हूँ।। इस भारत में रहने वालों, कुछ काम करो, कुछ नाम करो। जिसने तुमको है जान दिया , उस भारत का सम्मान करो।। किस शोक में जन तुम डूबे हो, किस मार्ग को हो तुम भूल गए। उस मार्ग-राह के दर्शन का सम्मार्ग दिखाने आया हूँ।। मै तुम्हें जगाने आया हूँ, मै तुम्हें जगाने आया हूँ।। जब थे बजरंगी भूल गए , अपने उड़ने के कौशल को। तब दूजे ने ही था जन को, स्मरण कराया था उनको।। तुममें भी तो कुछ कमियाँ है, कुछ सामाजिक, कुछ नैतिक है। अब मैं भी उन सब कमियों पर , तुम्हें जीत दिलाने आया हूँ।। मै तुम्हें जगाने आया हूँ, मै तुम्हें जगाने आया हूँ।। तुम्हें अपने भारत की खातिर, जो कुछ भी हो वह कार्य करो। कुछ दान करो, कुछ मान करो, कुछ तो वतन का सम्मान करो।। देश की खातिर जो कुछ भी हो सके, आज वो कर दो तुम। मै बस तुमको , बस इतना ही, स्मरण दिलाने आया हूँ।। मै तुम्हें जगाने आया हूँ, मै तुम्हें जगाने आया हूँ।। तुम तो खुद को ही भूल गए, तुम मुरलीधर की बंशी हो। तुम्हारे याद करो , खुद को पहचानो, तुम भी भारतवंशी हो।। तुमको भी भारत की खातिर, कुछ-बहुत बहाना शोणित है। उस भारतवंशी गरिमा को, मै फिर धधकाने आया हूँ।। मै तुम्हें जगाने आया हूँ, मै तुम्हें जगाने आया हूँ।। जय हिन्द, जय भारत।। वन्दे मातरम्।। इन्कलाब जिन्दाबाद।।। #आशुतोष_हिन्दुस्तानी,#हिन्दुस्तानी,#wake_up_india,#जागो_भारत,#Ashutosh_hindustani,#indian,#ashutosh_indian
Prince Gurjar
हम उस देश के वासी है । जहां हिंदी आने पर भी देशवासियों द्वारा अंग्रेजी बोली जाती है। जहां कुछ अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों द्वारा हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के प्रति यह मानसिकता बनी हुई है कि वह काफी कमजोर और पिछड़े हुए हैं। जहां पर योग्यता की तुलना ज्ञान से नहीं बल्कि भाषा से होती है। अमेरिका में सभी बेगर्स को भी अंग्रेजी आती है तो क्या उनमें उच्च कौशल एवं क्षमता होगी। ब्रिटेन के अपराधियों को भी अंग्रेजी आती है तो क्या उनमें उच्च कौशल और क्षमता है। भाषा हमारे विचार, कौशल और क्षमता को व्यक्त करने का केवल एक माध्यम है। मैं अंग्रेजी का विरोध नहीं कर रहा, अंग्रेजी आना अच्छी बात है। लेकिन बिना जाने हिंदी व्यक्ति के प्रति पूर्वाग्रह और रूढ़िबद्ध धारणा बनाने से हमें बचना चाहिए। हिंदी दिवस की शुभकामनाएं #हिंदी #Hindi #quotes #inspiration #motivation #English #india #HindiDay
K.H. KAUSHAL
यारो की महफ़िले वो होस्टल की रातें, वो दारू का गिलास को सिगरेट का कस और वो बातें । बहुत समय बिताते थे हम यारो के संग, हिमांशु की बालकनी से करते थे लड़कियों को तंग । वो उसे चश्मिश कह के बुलाना बहुत याद है आता, काश ये समय फिर लौट के आ जाता। इंजीनियर को डाक्टर पसन्द है आती, काश ये यादें फिर से हक़ीक़त बन जाती । ----हर्ष कौशल ----instagram/ के.एच्.कौशल ♥️वो यादें♥️
♥️वो यादें♥️
read moreNirankar Trivedi
जी+वन =जीवन जिंदगी एक वन है और वन हमेशा हरे-भरे इसलिये रहते हैं कि अन्य सभी प्राणियों को स्वच्छ हवा, फल, फूल और लकड़ी प्रदान कर सके |वन हमेशा जगत की भलाई के लिए लगाये जाते हैं | हम आप मनुष्य है जीवन में अनेक कौशल रखतें है, आप अपने कौशल का सदुपयोग करते हुए समाज को हरा भरा रखने का हर प्रयास करें | कुछ नहीं बन सकते अच्छा मनुष्य तो बन सकते हैं | लेखक:- निरंकार त्रिवेदी की कलम से l # जीवन
# जीवन
read moreKaushal Parmar
उस पल का बे - सब्रि से इंतजार है मुझे। जब वो फिर मुझे मिलने आए मेरे पास बैठ कर रोए, और बोले कि "जो भी हुआ मेरी गलती है, और मै अपनी गलती के लिए माफी मांगती हूं,प्लिस मुझे माफ़ कर दो। मै ही पागल थी,कि इस दुनिया के बदलते रंगो के साथ बदल गई। मुझे पता है कि तुम मुझे बहुत प्यार करते थे और करते हो। प्लीज़ ऐसे चुपचाप मत रहो,मुज से बाते करो, मुझे दांटो,मुजपे गुस्सा करो,में सब सह लूंगी,पर मुझ से यूं मुंह ना मोड़ो"। प्लीज़ कौशल कुछ बोलो। और रोती रहे मुझे जगाने के लिए। वो रोती रहे मुझे फिर से पाने के लिए। और में सोता रहूं मौत की गहरी नींद में। उस पल का इंतजार है मुझे। "कौशल"।
Kaushal Singh Tomar
कौशल ने भी कह दिया उनसे की बहुत हो गयी जंग मोहब्बत तुझे फ़तेह मुबारक कौशल ने हार स्वीकार की