Find the Best प्रमाण Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअनापत्ति प्रमाण पत्र क्या है, प्रमाण क्या है, अध्ययनरत प्रमाण पत्र in hindi, जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया, जाति प्रमाण पत्र की जांच,
Mukesh Poonia
स्वयं का दर्द महसूस होना जीवित होने का प्रमाण है, लेकिन दूसरों का दर्द महसूस करना इन्सान होने का प्रमाण है। . ©Mukesh Poonia #स्वयं का दर्द महसूस होना #जीवित होने का #प्रमाण है, लेकिन दूसरों का #दर्द #महसूस करना #इन्सान होने का प्रमाण है।
Sarita Shreyasi
संभाव्य-संकल्प का तू देने प्रमाण चल, माटी से उठकर अब तू भरने उड़ान चल, हौसलों के दम पर जीतने अभिमान चल, विश्वास की सीढ़ी लिए,चढ़ने आसमान चल। ऊंचाईयों को नापने,ऐ माटी के लाल चल, नभ का अहम तोड़ने,नन्हे स्वाभिमान चल, स्वयं को सिद्ध करने स्वनिर्मित इंसान चल, देने अपनी पहुँच का,फिर से इम्तिहान चल। आसमान के माथे पर,तू लिखने तकदीर चल, निगाहों में उसकी आँकने,तू अपनी तस्वीर चल, तोड़ कर सीमाओं की सारी साँकल-जंजीर चल, पौरुष को परिभाषित करने,मनुपुत्र योगवीर चल। संभाव्य-संकल्प का तू देने प्रमाण चल, माटी से उठकर अब तू भरने उड़ान चल, हौसलों के दम पर जीतने अभिमान चल, विश्वास की सीढ़ी लिए,चढ़ने आसमान चल। ऊंचाईयों को नापने,ऐ माटी के लाल चल, नभ का अहम तोड़ने,नन्हे स्वाभिमान चल, स्वयं को सिद्ध करने स्वनिर्मित इंसान चल, देने अपनी पहुँच का,फिर से इम्तिहान चल।
संभाव्य-संकल्प का तू देने प्रमाण चल, माटी से उठकर अब तू भरने उड़ान चल, हौसलों के दम पर जीतने अभिमान चल, विश्वास की सीढ़ी लिए,चढ़ने आसमान चल। ऊंचाईयों को नापने,ऐ माटी के लाल चल, नभ का अहम तोड़ने,नन्हे स्वाभिमान चल, स्वयं को सिद्ध करने स्वनिर्मित इंसान चल, देने अपनी पहुँच का,फिर से इम्तिहान चल।
read moreSarita Shreyasi
मैं संभावना, तुम संकल्प हो, तुम स्वयंसिद्ध,मैं विकल्प हूँ, अबतक हर बात अपनी सिध्द करती आयी हूँ, योग्यता-क्षमता,मैं तो सबका प्रमाण देती आयी हूँ। आदत सी हो गयी है मुझे प्रतीकचिह्न और प्रमाण की, इसलिए तुमसे बारबार प्रमाण मांगती रहती हूँ मैं भी, जब विलुप्त होने लगती हूँ,तुम्हारी प्राथमिकता वीथियों से, विस्मृत हो जाती हूँ,तुम्हारी प्रेम कल्पना,मधुर समृतियों से , तब मैं आश्वासन सम्मान मांगती हूँ, प्रेम का प्रतीक,तुम्हारी निष्ठा का प्रमाण मांगती हूँ। Read caption मैं संभावना, तुम संकल्प हो, तुम स्वयंसिद्ध,मैं विकल्प हूँ, अबतक हर बात अपनी सिध्द करती आयी हूँ, योग्यता-क्षमता,मैं तो सबका प्रमाण देती आयी हूँ। आदत सी हो गयी है मुझे प्रतीकचिह्न और प्रमाण की, इसलिए तुमसे बारबार प्रमाण मांगती रहती हूँ मैं भी, जब विलुप्त होने लगती हूँ,तुम्हारी प्राथमिकता वीथियों से, विस्मृत हो जाती हूँ,तुम्हारी प्रेम कल्पना,मधुर समृतियों से ,
मैं संभावना, तुम संकल्प हो, तुम स्वयंसिद्ध,मैं विकल्प हूँ, अबतक हर बात अपनी सिध्द करती आयी हूँ, योग्यता-क्षमता,मैं तो सबका प्रमाण देती आयी हूँ। आदत सी हो गयी है मुझे प्रतीकचिह्न और प्रमाण की, इसलिए तुमसे बारबार प्रमाण मांगती रहती हूँ मैं भी, जब विलुप्त होने लगती हूँ,तुम्हारी प्राथमिकता वीथियों से, विस्मृत हो जाती हूँ,तुम्हारी प्रेम कल्पना,मधुर समृतियों से ,
read moreJuhi Grover
हम बहुत कुछ लिखते हैं, बहुत कुछ पढ़ते भी हैं, क्या सब हमारे चरित्र का प्रमाण है,? जो हम लिखते क्या यही हमारा चरित्र है, या फिर उसके विपरीत। अगर हमारा लेखन हमारा चरित्र है, तो हम अपनी बुराई बर्दाश्त क्यों नहीं कर पाते? और अगर विपरीत लिखते हैं, पाठक को धोखे में क्यों रखते हैं? मान-सम्मान पाने के लिए क्या झूठ लिखना सही है, या फिर बनावटी सिनेमा की तरह हीरो सा प्रवेश करना? आदर्श तो बन जाते हैं, क्या हम खुद का भी आदर्श बन पाते हैं कभी? क्या हमारा लेखन उतना ही आदर्शात्मक है? और अगर है तो क्यों होता ग़लत कुछ भी, क्यों हम ग़लत को सही और सही को ग़लत मान लेते हैं, क्या हम भ्रम में हैं या सच को जीना ही नहीं चाहते हैं? अपना सच लिखना आसान नहीं, वजह चाहे कुछ भी हो, फिर पता नहीं क्यों दूसरों का सच लिखते हुए सोचते तक नहीं? #चरित्र #प्रमाण #लेखन #आदर्शात्मक #बनावटी_सिनेमा #मान_सम्मान #yqhindi #bestyqhindiquotes
Juhi Grover
कम से कम दोस्ती होती तो अच्छा होता, इल्ज़ाम लगते ही प्रमाण तो नहीं मिलते? अन्जान अगर समझता तो अच्छा होता, एहसास ये कभी अहसान तो नहीं लगते? ज़िक्र कभी मेरा न होता तो अच्छा होता, सुनते ही तुम चेहरा छुपाने तो नहीं लगते? किसी से नाम जुड़ जाना तो अच्छा होता, मग़र वो जाने पहचाने से तो नहीं लगते? दुनिया कुछ सोच के कहती तो अच्छा होता, कम से कम हम मिले हुए भी तो नहीं लगते। ज़िन्दगी किसी की बन जाना तो अच्छा होता, तुम कज़ा के रास्ते की दीवार तो नहीं लगते? कारवाँ हमारा कभी एक होता तो अच्छा होता, कभी झूठ को सच मानते हुए तो नहीं लगते? कभी बातें करते भी दिख जाते तो अच्छा होता, यों मासूम नज़रों से अन्जान को तो नहीं देखते? कम से कम दोस्ती होती तो अच्छा होता, इल्ज़ाम लगते ही प्रमाण तो नहीं मिलते? अन्जान अगर समझता तो अच्छा होता, एहसास ये कभी अहसान तो नहीं लगते? ज़िक्र कभी मेरा न होता तो अच्छा होता, सुनते ही तुम चेहरा छुपाने तो नहीं लगते?
कम से कम दोस्ती होती तो अच्छा होता, इल्ज़ाम लगते ही प्रमाण तो नहीं मिलते? अन्जान अगर समझता तो अच्छा होता, एहसास ये कभी अहसान तो नहीं लगते? ज़िक्र कभी मेरा न होता तो अच्छा होता, सुनते ही तुम चेहरा छुपाने तो नहीं लगते?
read moreJuhi Grover
किसी से कहीं भी हँस कर के बात कर लेना, कभी चरित्रहीनता का प्रमाण बन जाता है। परिभाषा चरित्र की हमेशा कैंसे भी बना लेना, चरित्रहीन लोगों की बस बिमारी बन जाता है। #प्रमाण #बिमारी #परिभाषा #चरित्रहीन #yqhindi #yqdidi #yqquotes #bestyqhindiquotes
amar gupta
क्या प्रेम है त्याग, और त्याग है प्रमाण, मेरे प्रेम का? (कैप्शन में आगे पढ़े..) क्या प्रेम है त्याग, और त्याग है प्रमाण, मेरे प्रेम का? हर क्षण मैंने, अधीर हो कर मन से चाहा है तुम्हे। हर कण मैंने, तुम्हारे स्पर्श का, स्वयं से जोड़ा है प्रिये।
क्या प्रेम है त्याग, और त्याग है प्रमाण, मेरे प्रेम का? हर क्षण मैंने, अधीर हो कर मन से चाहा है तुम्हे। हर कण मैंने, तुम्हारे स्पर्श का, स्वयं से जोड़ा है प्रिये।
read moreShruti Gupta
क्या प्रेम है त्याग, और त्याग है प्रमाण, मेरे प्रेम का? (कैप्शन में आगे पढ़े..) क्या प्रेम है त्याग, और त्याग है प्रमाण, मेरे प्रेम का? हर क्षण मैंने, अधीर हो कर मन से चाहा है तुम्हे। हर कण मैंने, तुम्हारे स्पर्श का, स्वयं से जोड़ा है प्रिये।
क्या प्रेम है त्याग, और त्याग है प्रमाण, मेरे प्रेम का? हर क्षण मैंने, अधीर हो कर मन से चाहा है तुम्हे। हर कण मैंने, तुम्हारे स्पर्श का, स्वयं से जोड़ा है प्रिये।
read moreAnamika
दिल से गर प्रणाम हो तो प्रमाण की क्या आवश्यकता?? #प्रणाम #प्रमाण #दिल से इज्जत करती है बहू ,सब परिवारवालों की रोज पैर छूकर उसे किसी प्रमाण देने की आवश्यकता क्यों? #yqdeelings #yqlifestyle #tulikagarg
#प्रणाम #प्रमाण #दिल से इज्जत करती है बहू ,सब परिवारवालों की रोज पैर छूकर उसे किसी प्रमाण देने की आवश्यकता क्यों? #yqdeelings #yqlifestyle #TulikaGarg
read moreOMG INDIA WORLD
#5LinePoetry हमास ने सोचा था 1000 रॉकेट दागकर इजरायल में खून की नदियां बहा देगा और जब तक इजरायल जवाब देगा तब तक सारी दुनिया शांति शांति चिल्लाने लगेगी और वो बच जाएगा। लेकिन दांव उल्टा पड़ा अकेला आयरन डोम ने सारे रॉकेट की औकात बता दी। इजरायली प्रधानमंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय विरादरी को दो टूक बता दिया " इजरायल अपनी रक्षा करना बखूबी जानता है। हमें किसी की मदद की जरूरत नहीं। जबतक हमास का समूल नाश इजरायल नहीं कर देता युद्ध बंद नहीं होगा"। सारा इजरायल एक स्वर में अपने प्रधानमंत्री के पीछे खड़ा हो गया। क्या पक्ष क्या विपक्ष कोई चुपके चुपके #छुप छुप कर दुश्मन देश के हमास से नहीं मिल रहा। कोई इजरायली अपनी सेना से #प्रमाण नहीं मांग रहा। कोई विपक्षी नेता छुपकर दुश्मन राष्ट्र के राजदूत से रात के अंधेरे में नहीं मिल रहा। नहीं मांग रहा। कोई विपक्षी नेता छुपकर के राजदूत से रात के अंधेरे में नहीं मिल रहा , बस इसी राष्ट्रीय चेतना, राष्ट्र और मातृभूमि पर मर मिटने की इजरायली प्रतिज्ञा के आगे तुर्की, पाकिस्तान और अरब देशों की सिट्टी पिट्टी गुम। हमास के अनुसार अब तक उसके 6 टॉप कमांडरों सहित 30 लड़ाके मारे गए हैं और 170 से ज्यादा घायल हैं। इस पोस्ट का इशारा भारत के उन गद्दारों से है जो अपने सेना और देश के प्रधानमंत्री पर विपरीत परिस्थिति में तंज कसते हैं और सर्जिकल स्ट्राइक जैसे विषयों पर सबूत मांगते हैं। #OMGINDIAWORLD जय श्री राम ©OMG INDIA WORLD हमास ने सोचा था 1000 रॉकेट दागकर इजरायल में खून की नदियां बहा देगा और जब तक इजरायल जवाब देगा तब तक सारी दुनिया शांति शांति चिल्लाने लगेगी और वो बच जाएगा। लेकिन दांव उल्टा पड़ा अकेला आयरन डोम ने सारे रॉकेट की औकात बता दी। इजरायली प्रधानमंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय विरादरी को दो टूक बता दिया " इजरायल अपनी रक्षा करना बखूबी जानता है। हमें किसी की मदद की जरूरत नहीं। जबतक हमास का समूल नाश इजरायल नहीं कर देता युद्ध बंद नहीं होगा"। सारा इजरायल एक स्वर में अपने प्रधानमंत्री के पीछे खड़ा हो गया। क्या पक्ष
हमास ने सोचा था 1000 रॉकेट दागकर इजरायल में खून की नदियां बहा देगा और जब तक इजरायल जवाब देगा तब तक सारी दुनिया शांति शांति चिल्लाने लगेगी और वो बच जाएगा। लेकिन दांव उल्टा पड़ा अकेला आयरन डोम ने सारे रॉकेट की औकात बता दी। इजरायली प्रधानमंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय विरादरी को दो टूक बता दिया " इजरायल अपनी रक्षा करना बखूबी जानता है। हमें किसी की मदद की जरूरत नहीं। जबतक हमास का समूल नाश इजरायल नहीं कर देता युद्ध बंद नहीं होगा"। सारा इजरायल एक स्वर में अपने प्रधानमंत्री के पीछे खड़ा हो गया। क्या पक्ष
read more