Find the Best उद्योग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutउद्योग का पर्यायवाची शब्द है, आधारभूत उद्योग क्या है, उद्योग के प्रकार, गांवों में उद्योग, जलयान निर्माण उद्योग in india,
DR. LAVKESH GANDHI
मेरे उद्योग विहीन राज्य का क्या होगा भगवान क्योंकि लाखों में आ रहे हैं बेरोजगार नौजवान लॉकडाउन के बाद क्या उन्हें फिर जाना होगा परदेश या फिर उन्हें घर पर मिलेगा रोजगार का सम्मान #उद्योग विहीन राज्य बिहार # #बाँकी सफऱ जिंदगी का कट पायेगा कैसे
Ek villain
राज्य के विकास के जरिए जनसंख्या नियोजन जब लोगों के पास रोजगार होगा तब विकास का पहिया भी घूमेगा यही सही है कि सभी को सरकारी क्षेत्र में रोजगार नहीं मिल सकता और सभी रोजगार स्वरोजगार भी नहीं हो सकते इसके लिए उद्योग एक इसमें उद्योग के विस्तार को भी स्वीकृति दी जाती है मंगलवार और शिमला के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य एकल खिड़की स्वीकृत के अन्वेषण प्राधिकरण की बैठक हुई इसमें नए उद्योग स्थापित करने वाले उद्योग के विस्तार के चौथे प्रस्ताव को मंजूरी दी गई ₹30 का निवेश होगा की स्थापना 560 लोगों को अन्य राज्यों को भी हो रहे पलायन पर भी रोक लगेगी प्रदेश में निवेश की रुचि दिखाई नहीं है समय-समय पर एक लड़की की बैठक का आयोजन करें जो प्रस्ताव को मंजूरी दी गई जाती इस मुद्दे को के विस्तार को स्वीकृत दी जाती है मंगलवार को शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य एक लड़की स्वीकृति गाने उद्योग स्थापित करने रोजगार अवसर मिले ©Ek villain #उद्योग से रोजगार अवसर मिले मानव को #Holi
Rahul Raj
संघर्षों के साये में असली आजादी पलति है,इतिहास उधर मूड जाता है, जिस ओर जवानी चलती है। चाहे #Bollywood हो,#राजनीति हो,#उद्योग जगत हो,या अन्य संघर्षरत क्षेत्र हों इनसे #Nepotism अर्थात भाई-भतीजावाद/वंशवाद नहीं मिटेगा तब तक प्रतिभावान युवाओं का हक चांदी की चम्मच वाले मारते रहेंगे। #nepotism
Dhirajkumar khandagale
आयुष्यात मला भावलेलं एक गुज सांगतो. उपजिविकेसाठीआवश्यक असणाऱ्या विषयाचं शिक्षण जरुर घ्या. पोटापाण्याचा उद्योग जिद्दीनं करा, पण एवढ्यावरच थांबू नका. साहित्य, चित्र, संगीत, नाट्य, शिल्प, खेळ ह्यांतल्या एखाद्या तरी कलेशी मैत्री जमवा. पोटापाण्याचा उद्योग तुम्हाला जगवील, पण कलेशी जमलेली मैत्री तुम्ही का जगायचं हे सांगून जाईल. ✍धिरजकुमार खंडागळे #happylife#betterfriends#friendship#life#friends
Anil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10 ।।श्री हरिः।। 13 - राजसी श्रद्धा 'भारत की जनसंख्या बराबर बढ़ती जा रही है। इस बढती हुई जनसंख्या को भोजन देने की समस्या कम विकट नहीॆं है।' मैं यात्रा कर रहा था रेल के द्वितीय श्रेणी के डिब्बे में। उसमें एक स्वच्छ खद्दरधारी पुरुष सामने की बैठक पर विराजमान थे और बड़े उत्साह से वे अपने पास बैठे एक दूसरे सज्जन को समझा रहे थे कि अन्न उत्पादन के लिए सरकार की क्या-क्या योजना है। 'आप बुरा न मानें तो मैं एक घटना सुनाऊँ।' एक गरिक वस्त्रधारी सन्यासी बीच में बोल उठ
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10 ।।श्री हरिः।। 1 - मा फलेषु कदाचन 'आप यहाँ!' नगर का प्रतिष्ठित डाक्टर - वह डाक्टर जिसे स्नान-भोजन को ठिकाने से समय नहीं मिलता, इस प्रकार अपनी जमी-जमाई चिकीत्सा की दुकान छोड़ कर सुदूर देहात में एक नन्हा-सा तंबू डालकर आ टिकेगा, इसकी कोई कैसे सम्भावना कर सकता है। 'मैं चिकित्सक हूँ - अत: इस समय मुझे यहाँ होना ही चाहिये था।' डाक्टर अवधेशजी चटपट उठ खड़े हुए। उन्होंने दोनों हाथ जोड़कर आगन्तुक को नमस्कार किया।
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 9 ।।श्री हरिः।। 14 - कर्मण्येवाधिकारस्ते 'हमारा काम बहुत र्शीघ्र प्रगति करेगा।' बात यह है की कार्यारम्भ में ही आशा से अधिक सफलता मिली थी और इस सफलता ने श्री बद्रीप्रसादजी को उल्लसित कर दिया था। 'ग्राम-संगठन की ओर कोई ध्यान नहीं देता।' आज से एक सप्ताह पूर्व बद्रीप्रसादजी ने अपने एक मित्र के साथ मिलकर योजना बनायी। 'हम दोनों इस ओर लग जायें तो कार्य बहुत बड़ा नहीं है।'
read moreAnil Siwach
श्री हरिः 14 - कर्मण्येवाधिकारस्ते 'हमारा काम बहुत र्शीघ्र प्रगति करेगा।' बात यह है की कार्यारम्भ में ही आशा से अधिक सफलता मिली थी और इस सफलता ने श्री बद्रीप्रसादजी को उल्लसित कर दिया था। 'ग्राम-संगठन की ओर कोई ध्यान नहीं देता।' आज से एक सप्ताह पूर्व बद्रीप्रसादजी ने अपने एक मित्र के साथ मिलकर योजना बनायी। 'हम दोनों इस ओर लग जायें तो कार्य बहुत बड़ा नहीं है।' 'पहिले एक ग्राम का संगठन हाथ में लेना होगा।' मित्र ने सलाह दी।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited