Find the Best वैभव Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमनसब का वैभव काले की, वैभव लक्ष्मी व्रत के नियम, वैभव लक्ष्मी व्रत के फायदे, वैभव का भ्रम, वैभव का अर्थ,
Vaghela Jateen
मौत का क्या है जनाब जब भी आती है सुकून देती है पर उसका क्या जो सिर्फ सुकून छीनने आते है??? ᵐʸ ᶠᵃᵛ ˡⁱⁿᵉ 🔥🔥💯💯 ♠🖤♠ #yqbaba #yqdidi oneliner pain musings
hirpara amit
दुनिया में कुछ बनने के चक्कर में खुद से मिलना ही भूल गए। खुदा को ढूढने के इस चक्कर में खुद से मिलना ही भूल गए। दुसरो से आगे निकलने के चक्कर में खुद से मिलना ही भूल गए। सपनो को नोटो से तोलने के चक्कर में खुद से मिलना ही भूल गए। परिवर्तन करने के इस चक्कर में खुद से मिलना ही भूल गए। समय के साथ चलने के चक्कर में खुद से मिलना ही भूल गए। वैभवता दिखानेे के इस चक्कर में खुद से मिलना ही भूल गए। इधर उधर के लोगों से जा जाकर मिल आए हम लेकिन इस दौरान में हम ख़ुद से मिलना भूल गए #भूलगए #collab #yqdidi #वैभव #प्यार #YourQuoteAndMine #yqbaba Collaborating with YourQuote Didi
साहस
वैभव की नूर आयी प्रकाश से चूर। सदाओं में फितूर,एक एहसास से दूर।। #YourQuoteAndMine #ekahsash #सविताशर्मा Collaborating with त्रिपाठी PC #वैभव द ग्रेट Collaborating with 👑ek- ahsash
#YourQuoteAndMine #ekahsash #सविताशर्मा Collaborating with त्रिपाठी PC #वैभव द ग्रेट Collaborating with 👑ek- ahsash
read more@thewriterVDS
मैं वैभव देव सिंह एक नादान परिंदा हूं अभी उड़ने की कोशिश में जमीनी शिक्षा ले रहा हूं पर छोटे हैं, छोड़ कर नहीं जाऊंगा साथ रहने की आदत डलवा दो यहीं का हो कर रह जाऊंगा — % & #वैभव #देव #सिंह #नादान #शिक्षा #परिंदा #कोशिश #yqdidi
@thewriterVDS
तुम्हे पाने की आस में हर रोज़ एक सपना बुनता हूं हकीकत सजाने के लिए हर रोज़ एक सपना बुनता हूं कि तुम मेरी रहो हमेशा।। तुम दीप हो मेरी दीप ही रहना उजाला फैलाते रहना हमारे प्यार को, जहां को मैं भी बना रहूंगा तुम्हारा वैभव ख्वाहिशें पूरी करूंगा हमारे प्यार को, जहां को इस आस को सजोना है फिर से नहीं खोने देना है हमारे सपने सपनें ही न रहें हकीकत को बुलाना है और प्यार को प्यार के लिए प्यार से सजाना है। ❤😘 I Love You 😘❤ #दीप #वैभव #उजाला #प्यार #ख्वाहिशें ❤😘 I Love You 😘❤ #YQDidi Vaibhav Dev Singh
siddharth vaidya
#वैभव संस्कृति की (1) सिद्धार्थ हे वीणावादिनी मुझको अभी अभिभूत कर यह लेखनी मद्धिम न हो वाणी भी अद्वैत कर मैं खड़ा लिख रहा इतिहास के कंकाल से बच ना पाया कोई यह, स्याही के जंजाल से कर जोड़े तेरे सामने , खड़ा है वेद वक्ता यहाँ अकबर और अशोक भी, ले खड़े सत्ता यहाँ मेरा अभिप्राय बस यही, क्यों वेद संस्कृति घट रही अब यहाँ सीता नही, धरा भी ना फट रही, प्रसिद्धि दूर तक फैली हुई, चहुँओर हमारा गुणगान था, विश्व मे चिर संध्या हमारी , अपना ही विहान था।।। ।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।।। ©siddharth vaidya #alone
vaibhavdubey2312
Heart सफलता पाने के लिए जेब मे गांधी हो या न हो मगर मन मे आंधी जरूर होनी चाहिए।। #वैभव# #Heart सफलता#sucess #think #positive #right MONIKA SINGH Ganesh Chandra Prusty pooja negi# Suraj Thakur 🇮🇳🇮🇳 🐦Awaaz-e-shayari (Imran Hussain)
Diwan G
निराशा संभव को, असंभव बना देती है, आशा असंभव को भी वैभव बना देती है। वैभव..? #nirasha #आशा #निराशा #संभव #असंभव #वैभव #जिंदगी #हताशा #Quote #nojoto
Poetry with Avdhesh Kanojia
मेरी दृष्टि ✍️अवधेश कनौजिया© #मेरी_दृष्टि ............ शोशल मीडिया पर विजया दशमी आते आते प्रतिवर्ष एक आधारहीन शरारती तत्वों द्वारा रचित एक सन्देश बहुत प्रसारित होता है। जिसमें मृत्यु शैय्या पड़ा रावण उनसे कहा है कि *वह उनसे वर्ण में बड़ा है। *आयु में बड़ा है। *उसका कुटुम्ब श्रीराम के कुटुम्ब से बड़ा है। *वह उनसे अधिक वैभवशाली है।
#मेरी_दृष्टि ............ शोशल मीडिया पर विजया दशमी आते आते प्रतिवर्ष एक आधारहीन शरारती तत्वों द्वारा रचित एक सन्देश बहुत प्रसारित होता है। जिसमें मृत्यु शैय्या पड़ा रावण उनसे कहा है कि *वह उनसे वर्ण में बड़ा है। *आयु में बड़ा है। *उसका कुटुम्ब श्रीराम के कुटुम्ब से बड़ा है। *वह उनसे अधिक वैभवशाली है।
read morePandit Vaibhav
अंदाज़ ये सफर का यूं ही चलता रहेगा, रोज़ निकलेगा सूरज रोज़ ढलता रहेगा, जीवन के रास्तों पे तन्हा चलेगा "वैभव", खुद गिरता रहेगा खुद सम्भलता रहेगा ( पवन वैभव दुबे ) वैभव की कलम से
वैभव की कलम से
read more