Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best कड़ी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best कड़ी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 22 Followers
  • 218 Stories

Hemlatadew08

#कड़ी patta के लाभ

read more
*करी पत्ता के लाभ* *(मीठी नीम)*


*करी पत्ता को कढ़ी पत्ता या मीठी नीम भी कहा जाता है.*
*इसे मीठी नीम इसलिए कहा जाता है क्योंकि इनके पत्ते नीम की तुलना में थोड़े कम कड़वे, कषैले होते हैं.* 
*करी पत्ता के पेड़ पूरे भारत वर्ष में पाए जाते हैं.*
*करी पत्ता का सर्वाधिक उपयोग विभिन्न भोज्य पदार्थों में अपनी ख़ास महक पैदा करने के लिए किया जाता है.*
*आयुर्वेद की दृष्टि से करी पत्ता के बहुत से फायदे हैं और इससे कई स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया जा सकता है.*

*कड़ी पत्ता से मिलेंगे लंबे और चमकदार बाल*
*आपने फिल्मों और विज्ञापनों में अभिनेत्रियों के सुंदर लंबे और चमकदार बालों को देखा होगा।* 
*जिसके बाद आपके मन में भी ऐसे बालों को पाने की इच्छा होती होगी।* 
*लेकिन क्या आप जानते है की वह अपने बालों को ऐसा करवाने के लिए कितने ट्रीटमेंट और कैमिकल का इस्तेमाल करती है।* 
*लेकिन अगर हम आज कहें कि आपको ऐसे बाल अपने घर में कुछ साधारण उपायों को अपनाकर मिल सकते हैं तो शायद आपको यकिन नहीं होगा।*
*लेकिन यह सच हैं।* 
*सुंदर बाल पाने के लिए आपके घर में ही एक जादूई मिश्रण मौजूद होता है।* 
*जिसके बारे में जानकारी ना होने पर आप सिर्फ उसको एक तड़का लगाने वाली चीज ही समझते हैं।*  *जैसा की हमने बताया की बाहर से बालों पर ट्रीटमेंट करवाने के लिए आपको अपनी जेब तो ढ़ीली करनी पड़ती ही है।* 
*साथ ही इसके कई दुष्प्रभाव भी होते हैं।* 
*लेकिन हमारे आज बताए गए इस मिश्रण को इस्तेमाल करने का ना की साइड इफेक्ट है और ना ही इसके लिए पैसे खर्च करने की जरूरत पड़ेगी।*

*करी पत्ता में आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन, विटामिन B-1, विटामिन B-2, विटामिन C - (सी) जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. करी पत्ते में* 
*एंटी-डायबिटिक,* 
*एंटी-ओक्सिडेंट,* *एंटी-माइक्रोबियल* *गुण पाए जाते है.*
*अतः जब आप करी पत्ता डले हुए फ़ूड आइटम को खाएं तो पत्तियाँ अलग करके फेंकने की बजाय खाया करें.*

*करी पत्ता की तासीर ठंडी होती है, अतः इसका इलाज बवासीर रोग में किया जाता है.* 
*इसके पत्तों को पानी के साथ पीसकर, छानकर पीने से बवासीर, (पाईल्स) दस्त, डायरिया, पाचन-तन्त्र के रोग ठीक होते है.*

*बालों के लिए करी पत्ता बहुत ही फायदेमंद है.* 
*बालों का झड़ना, बाल सफ़ेद होना, बाल कमजोर होना, डैंड्रफ जैसी सभी समस्याओं के लिए करी पत्ता उपयोग करें.*
*इसे प्रयोग करने के बहुत तरीके हैं.* 
*करी पत्ता के पत्ते खायें,* 
*करी पत्ता पीस कर बालों की जड़ों में लगायें,* 
*इसकी पत्तियाँ तेल में गर्मकर बना तेल बालों में लगायें, पत्तियों को पानी में उबालकर बालों में लगायें.*

*करी पत्ता (करी लीव्स) का सेवन वजन घटाने में कारगर है.*
*इसमें पाए जाने वाले फाइबर व अन्य तत्व फैट और टोक्सिन को शरीर से बाहर निकालते हैं.*

*चेहरे के स्किन की समस्या जैसे मुहांसे, रूखापन, दाग-धब्बे, फाइन लाइन दूर करने के लिए करी पत्ता का फेसपैक लगायें.* 

*करी पत्ता का फेसपैक सूखी करी पत्ती पीसकर, गुलाबजल, मुल्तानी मिट्टी, नारियल तेल मिलाकर बनाया जाता है.*

*शरीर में हानिकारक कोलेस्ट्रोल लेवल को करी पत्ता संतुलित रखता है.*
*जिससे ह्रदय सम्बन्धी बीमरियों से बचाव होता है.* 
*करी पत्ता इन्सुलिन लेवल कण्ट्रोल करके ब्लड शुगर स्तर काबू करता है.*

*एनीमिया रोग के इलाज के लिए दो सबसे महत्वपूर्ण तत्व आयरन व फोलिक एसिड करी पत्ता में पाए जाते हैं.*
*अतः रक्ताल्पता के रोगी को करी पत्ता का भरपूर सेवन करना चाहिए.* 
*इसके दो तीन पत्ते सुबह एक खजूर से साथ खाइए, फायदा होगा.*

*करी पत्ता किडनी और लीवर पर बहुत अच्छा असर डालता है.* *शरीर के इन दो ख़ास अंगों को स्वस्थ रखना चाहते हों तो करी पत्ता नियमित सेवन करें.* 
*करी पत्ता इन्हें विभिन्न इन्फेक्शन से बचाता है और इनकी कार्यक्षमता बनाये रखता है.*

*अगर जी मिचला रहा होतो, एक चौथाई कप करी पत्ते का रस, आधे नीम्बू का रस और एक चुटकी चीनी मिलाकर पी जाएँ, मन ठीक हो जायेगा.*

*करी पत्ते का रस कीमोथेरेपी के दुष्प्रभावों को कम करता है*

*करी पत्ता (करी लीफ) नेत्र ज्योति बढ़ाता है, मोतियाबिंद होने की सम्भावना कम करता है.*

*करी पत्ता स्वास्थ्य के लिए अमृत समान हैं*

©Hemlatadew08 #कड़ी patta के लाभ

Vidhi

5) कहाँ गया सबको रोजगार देने का वादा?

- देश को रोजगार माँगने वाला नहीं, देने वाला चाहिये।

6) अच्छा, तो एन्टी रोमियो स्क्वायड क्या है?

- रोजगार कार्यालय

7) महिलाओं पे बढ़ते अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहे?

- इसके लिए हम सेल्फी विद रेपिस्ट योजना शीघ्र ही चलायेंगे।

8) अल्पसंख्यकों पे बढ़ते हमलों के बारे में कुछ तो कहिये?

- अल्पसंख्यक? कौन है अल्पसंख्यक? 125 करोड़ भारतीय कहिये। विकास की बात करिये।

9) विकास में गुजरात का स्थान काफी पीछे आता है जबकि प्रधान जी तो इसे एक मॉडल बता रहे थे।

-हाँ तो ये मॉडल ही है। जिसे हम 2022 में साकार करके दिखाएंगे?

10) लेकिन जनता ने तो उन्हें 2019 के लिए चुना है। 2014 में भी 2019 की ही बात की जा रही थी।

- जब 70 साल उनको दिये तो कुछ साल हमको भी तो दो।

11) पैराडाइस और पनामा के लिये?

- गलत। नोटबंदी और जीएसटी के लिए #दूसरी #कड़ी #सवालजवाब #YQbaba #YQdidi

Vidhi

1) प्रधान जी ने चीन को अब तक लाल लाल आँखें क्यों नहीं दिखायीं?

-उन्हें अब तक कंजंक्टिवाइटिस नहीं हुआ।

2)अच्छा तो सबको पंद्रह पंद्रह लाख रुपये क्यों नहीं दिये?

-क्योंकि आरबीआई ने अब तक नोट नहीं गिने।

3)तो वो बार बार पाकिस्तान क्यों जाते हैं?

-वहाँ के लोगों को छप्पन इंच का सीना दिखाने।

4)तो बॉर्डर पे सेना के जवान क्यों मर रहे?

-वो मर नहीं रहे हैं। उनके जीने की ताकत खत्म हो रही है।

 #सवालजवाब #पहली #कड़ी #YQbaba #YQdidi

Aloneboy

कड़ी से कड़ी धूप में भी हमेशा खड़ा होकर पेड़ की तरह दुसरो को छाया देते रहे
पर किस्मत तो देखो हमारे अपने ही रोज थोड़ा थोड़ा हमें ही काटते रहे



✍️❤️वाला #Goodmorning#writersofinstagram #writeraofindia #shayaris #poetry #quote #wordporn #qotd #igwriters #Nojoto #NojotoApp #wordgasm #wordporn #indianwriters #poetsofindia #stories #storytelling #quoteoftheday #writersofindia #poetrycommunity #igpoets #wordsofwisdom #love #thoughts #igwriterclub#nojotohindi#Dilwala
Diwani uski... (Riya)  Harsh Dubey Introvert Sumit someone special  Prinal Royal Haert Less Rajput

Bajarang commando

मेरा स्वाभिमान

read more
मैं एक पुलिस वाला हूँ, मेरा कर्म,मेरा धर्म,मेरा मजहब,मेरा स्वाभिमान,मेरे असूल
हमेशा सबसे ऊपर रहेंगे,मैं हमेशा सत्य,निष्ठा और अहिंसा का पालन करूँगा और हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्काल हाज़िर रहूंगा,मैं कोई भी ऐसा काम नहीं 
करूंगा जिससे कोई बात मेरेसमाज,मेरी जाति, मेरे पुलिस महकमे पर आए और मैं समाज मे हो रहे अधर्म का कभी साथ नहीं दूंगा ।
आप सभी से भी निवेदन है पुलिस को अपना काम करने में सहयोग करे और जो पुलिसवाला भ्रष्ट है उनके खिलाफ शिकायत कर और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा सुनाए । मेरा स्वाभिमान

Rohit Kumar

ek baar jarur visit kare

read more
ROYAL EDUCATION INSTITUTE, KALER 
***********************************************
BY:    ROHIT SHARMA 
🎗 ALL SUBJECTS 🎗
-------------------------------------------- ( FREE CLASS ALL STUDENTS ) 

~कड़ी से कड़ी जोङते जाओ तो जंजीर बन जाती है॥
मेहनत पे मेहनत करो तो तक़दीर बन जाती है।~





Nearest : Osudha Center.. ek baar jarur visit kare

Sujal ki Mehfil

read more
पापा
वो इंसान जो प्यार ना जताकर भी प्यार करते है,
वो इंसान जो अपने सपनो को भुलाकर परिवार की जरूरतें पूरी करते है,
खुद ही की ख्वाहिश को दफ़ना कर,
बेरुख सी ज़िन्दगी जी लेते है,
सोच भी ना सके ज़िन्दगी जिसके बिना
ऐसा वो पेड़ बनकर हमें अपनी छांव में रखते है,
सभी गलतियों को भुलाकर
ख़ुशी के पलों में वो भी दो घूंट भर लेते है,
कोशिश इतनी ही रहती है उनकी
किसी को तकलीफ ना आये कभी,
सभी को साथ रखना वो चाहते है
रिश्तों की कड़ी- से- कड़ी वो जोड़ते है,
खुद अपने-आप को तोड़कर
उन्ही टुकड़ो से हमारे सपनों का घर बनाते है,
खुद के लिये दो पल परिवार के साथ मिल जाये
इतनी सी आस वो रखते है,
ये इंसान और कोई नहीं हमारे पापा होते है,
हम उन्हें कुछ नहीं दे सकते पर
थोडा-सा वक़्त जरूर देना
उनके चेहरे की मुस्कराहट को कभी मत जाने देना।
Happy father's day
#SJL #NojotoQuote

Md wasi khan

कठुआ रेप केस के 7 आरोपियों में से 6 दोषी करार "आसिफा" को मिला न्याय एडवोकेट Deepika Singh Rajawat दीदी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ। जिस तरह से आसिफा को इंसाफ मिला है मुझे भारतीय सविधान पे पूरा भरोसा है की ट्विंकल शर्मा को भी जरूर इंसाफ मिलेगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलेगी। #SaluteDeepikaSingh#

read more
 कठुआ रेप केस के 7 आरोपियों में से 6 दोषी करार "आसिफा" को मिला न्याय एडवोकेट Deepika Singh Rajawat दीदी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।

जिस तरह से आसिफा को इंसाफ मिला है मुझे भारतीय सविधान पे पूरा भरोसा है की ट्विंकल शर्मा को भी जरूर इंसाफ मिलेगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलेगी।

#SaluteDeepikaSingh#

@mr.innocent...©

बोहोत हो गया ये कैंडल जलाना और मार्च निकालना
अब न कैंडल जलेगा न मार्च निकलेगा देश की जनता ने आपको एक बार फिर से प्रधान सेवक के रूप में चुना है
आपकी मुहिम "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" को सही से निभाने का समय है हमे आपसे उम्मीद है आप ऐसे रेपिस्ट के लिए  त्वरित कार्यवाही करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगे जिससे फिर कभी किसी मासूम के साथ ये दरिंदगी न हो 
                
            Justice for Twinkle 👨‍👧👨‍👧👨‍👧

    🙏 #justice_for_Twinkle

Shubham Saxena

कड़ी धूप में छाँव स्नेह की यार बड़ी होती हैं माँ, आओ तुम्हे मैं बतलाता हूँ,यार कैसी होती है माँ। कोख में रख जो पाला है सबसे बड़ा उपकार किया, इस जीवन को हमे दिया और जीवन भर हमे प्यार किया, सारी दुनिया से बचाकर... उसने हमको पाला है, सबकी "नजरों" से बचाकर यार बड़ा करती है माँ।

read more
कड़ी धूप में छाँव स्नेह की यार बड़ी होती हैं माँ,
आओ तुम्हे मैं बतलाता हूँ,यार कैसी होती है माँ।

कोख में रख जो पाला है सबसे बड़ा उपकार किया,
इस जीवन को हमे दिया और जीवन भर हमे प्यार किया,
सारी दुनिया से बचाकर... उसने हमको पाला है,
सबकी "नजरों" से बचाकर यार बड़ा करती है माँ।

कड़ी धूप में छाँव स्नेह की यार बड़ी होती हैं माँ,
आओ तुम्हे मैं बतलाता हूँ,यार कैसी होती है माँ।

भूखी रहकर पेट सभी का भरने को वो रहती है,
पेट भरा है मेरा इस पल हम सब से वो कहती है,
त्याग-प्रेम का पाठ पढ़ाये...जीवन अर्पण कर डाला है,
प्यार पिरोकर परिवार में साथ हमे रखती है माँ।

कड़ी धूप में छाँव स्नेह की यार बड़ी होती हैं माँ,
आओ तुम्हे मैं बतलाता हूँ,यार कैसी होती है माँ।

जीवन मे जब भी दुखी हुआ,तो उनके पास में जाता हूँ,
पैर पकड़ कर रोता हूँ, और सारी बात बताता हूँ
हाथ फेर कर सर पर वो भी..भावुक सी हो जाती है,
फिर जीवन जीने का सलीका हमको सिखलाती है माँ।

कड़ी धूप में छाँव स्नेह की यार बड़ी होती हैं माँ,
आओ तुम्हे मैं बतलाता हूँ,यार कैसी होती है माँ।

अपनी इच्छा को दबाकर,सबका मत वो पूछती है,
गर विपति कोई आ जाये, सबसे आगे जूझती है,
अंत तलक वो हमरे खातिर.. अपनी चाह दबाये,
खुशी मिले जो कोई अगर हकदार बड़ी होती है माँ।

कड़ी धूप में छाँव स्नेह की यार बड़ी होती हैं माँ,
आओ तुम्हे मैं बतलाता हूँ,यार कैसी होती है माँ।

'शुभ' चाहे जो भी कर लो पर,माँ बिन कुछ न पूरा है,
पा लोगे रुपया पैसा पर,माँ बिन सब अधूरा है,
एक तरफ है दुनिया सारी... तुम्हरे आगे कौन
सबसे अधिक जो मूल्यवान संसार मेरा तुम्हीं हो माँ

कड़ी धूप में छाँव स्नेह की यार बड़ी होती हैं माँ,
आओ तुम्हे मैं बतलाता हूँ,यार कैसी होती है माँ। कड़ी धूप में छाँव स्नेह की यार बड़ी होती हैं माँ,
आओ तुम्हे मैं बतलाता हूँ,यार कैसी होती है माँ।

कोख में रख जो पाला है सबसे बड़ा उपकार किया,
इस जीवन को हमे दिया और जीवन भर हमे प्यार किया,
सारी दुनिया से बचाकर... उसने हमको पाला है,
सबकी "नजरों" से बचाकर यार बड़ा करती है माँ।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile