Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जरिए Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जरिए Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजरिए का अर्थ, जरिए meaning in english, जरिए,

  • 4 Followers
  • 6 Stories

GURU Shukla

#Farq_nahi_padta ? #Shayad_ab_farq_ padhna chahiye🙏 #Social #digital #motivational_thoughts. #Life #samaj. alwaysbeguru🖤

read more
फर्क नहीं पड़ता समाज के लोगों को? अब फर्क नहीं पड़ता
कल फिर इनका सवेरा होगा हाथ में अखबार होगा
इस बार किस बेटी की इज्जत शर्मशार हुई इस पर वार्तालाप होगा
फिर अखबार किसी कोने में होगा व्हाट्सएप पर शेयर होगा
स्टोरी के जरिए कितनों ने देखा इस बात पर सम्मान होगा
फिर अगले दिन नया सवेरा और नया अखबार होगा
फर्क नहीं पड़ता? शायद अब फर्क नहीं पड़ता
यह समाज के डिजिटल लोग सिर्फ इनकी रातों पर पाबंदियां लगाए बैठे हैं
और सोशल मीडिया के जरिए  खुद को इनका मसीहा बताएं बैठे हैं
शहजादीया इनको सिर्फ अपने ही घर की लगती हैं
बाहर तो चेहरों पर तेजाब गिराए बैठे हैं
छोटी सी छोटी जानो का शिकार बनाएं बैठे हैं
और फिर उन्हीं की मय्यत मैं सर झुकाए बैठे हैं
इन डिजिटल चेहरों को अब मुझसे पहचाना नहीं जाता
ये तो चेहरे के ऊपर भी चेहरा लगाए बैठे है
फर्क नहीं पड़ता समाज के लोगों को? अब फर्क नहीं पड़ता #Farq_nahi_padta ?
#Shayad_ab_farq_ padhna chahiye🙏
#Social #Digital
#Motivational_thoughts.
#Life #Samaj.
#alwaysbeguru🖤

Khushi Joshi

meri kalam..mere shabd.

read more
मेरी कलम ़़़़़मेरे शब्द भी उडते रहते है, 
मेरे मन की तरह 
 शब्द तो ,कलम के जरिए उतर जाते है पन्नों पर, 
ओर मन को उलझा आते है, 
शब्दों के जाल में।।
कभी नगमे तो कभी उल्फत, 
कलम के जरिए, कागज के नाम  कर आते है।। 
khushi meri kalam..mere shabd.

Ankita

bus is duniya K liya waqt bitana ka jariya hu.

read more
मैं आज बस किसी के लिए जरूरत हूँ तो 
किसी के लिए वक़्त बिताने का जरिए हूँ !!
मैं पिन्ज्रए मैं कैद एक परिंदा हूँ 
थोड़ अभी जिन्दा हूँ ! 
मैं हलतो से लड़ता हूँ, मुसिबतो से भिड़ा हूँ
मैं हकिकत से अंजान ,अपने सपने मै ही जीता हूँ !!
जब कभी खुला आस्मन देखा हूँ, 
उड़न भरने के फ़िर से मचलता हूँ, 
पर अफ़सोस मैं पिन्ज्रए मैं कैद परिंदा हूँ 
ना खोल सकता हूं इन बंधनो को अपने
ना खा पी सकता हूं अपनी मर्ज़ी से मैं
यूं तो मिलती है हर कौर बिन मेहनत के मुझे
पर फिर  भी दिल की एक उमंग के लिए ज़िंदा हूं
किसी के लिए वक़्त बिताने का जरिए हूँ!!! bus is duniya K liya waqt bitana ka jariya hu.

UNPLUGGED KAUSICK

मुझे गीत गाना है कविता के जरिए.....

read more
मुझे गीत गाना है 
कविता के जरिए
  
मै खुद को भुलाऐ बैठा हूँ 
किसी धुन मे समाऐ बैठा हूँ  
जुगनु मेरे साथ टिमटिमा रहे है 
मै आज अंधेरे को डराऐ बैठा हूँ 
 
चल पड़ा हूँ कंकडो पर मै  
किसी लहर कि तंरग सा मै 
नभ को छुने कि तमन्ना मे 
भरा उल्लास भरी बरसात मे 

लो बजउठा शंखनाद श्री करीए 
मंजिल का मजा मद-मन भरीए 
सुरछोड़ अब उस तान से तरीए  
लो गीत गाना है कविता के जरिए #NojotoQuote मुझे गीत गाना है 
कविता के जरिए.....

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile