Find the Best चलन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपरकीय चलन साठा देश, परकीय चलन साठा 2020, शनिवार बिदा दिने चलन, ट्रॅफिक ई चलन, परकीय चलन माहिती,
Ghumnam Gautam
उदासियों से बड़ी ऊब होती है सबको उदासियों का चलन अब उठा दिया जाए ©Ghumnam Gautam #ballet #चलन #उदासी #ऊब #ghumnamgautam
#ballet #चलन #उदासी #ऊब #ghumnamgautam
read moreDileep Bhope
माँ, माशुकासे कन्या तक मानता हूँ सबको नवाजता किसीको नहीँ लहरों से समंदर तक मै जानता हुँ सबको पहचानता किसीको नहीं ©Dileep Bhope #चलन
Dil Shayar badnaam
आज भी याद है वो लम्हें जो जिए है हमनें, अब तो बस जिंदगी जैसे चल रही है चले जा रहे हैं। ©Tanu #जींदगी #चलन #चलना_है #pyar😍 #poem✍🧡🧡💛 #पोएट्री3 #P_S_Poetry #कविताएं #Jiye
Nasamajh
अब ज़रूरी हो गया राहें बदलना... ख़ुद खड़े रहना अकेले है संभलना !! राह को हमवार करना ख़ुद-ब-ख़ुद हीं... और ख़ुद ही वक़्त के साँचे में ढ़लऩा !! भीख में क्या माँगना, कोई मुहब्बत... जिस तरह हो ख़ुद के ही पैरों से चलना !! दम बख़ुद आज़ाद हैं अपने जहांँ में... दम बख़ुद छोड़ेंगे गैरों पै मचलना !! दूसरों के दिल पै क्यूँ पाबंदियां हों... ख़ुद भी आँखों को नहीं रो के मसलना ।। #संभलना_जरा #मचलना_ज़रा #चलन #हिंदीqoutes #हिंदीशायरियां #हिन्दी_काव्य_कोश #हिन्दीशायरी #हिंदीमेरीभाषा
Happy Joshi
मानवाधिकार दिवस बढ़ रहा था मुझमें उसके #इश्क़ का #चलन, बर्बाद कर उन #इश्कियालम्हो को... कुछ इस तरह किया उसने मेरे #इश्कियाअधिकार का #हनन #HappyCreations
HARIPAL Tanwar
यही ख्वाहिश है भगवान हर जन्म हिंदुस्तान वतन देना अगर देना हो तो दिन में देशभक्ति का चलन देना ना दे दौलत कोई शिकवा नहीं हमको झुका दूं सर में दुश्मन का यह हिम्मत का दान देना कर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना
Poetry with Avdhesh Kanojia
भाषा और व्यवहार ......................... भाषा के अंतर से अंतर व्यवहार में भी दिखता है। विदेशी भाषा में अब तो संस्कार भी ख़ूब बिकता है।। चाचा चाची मामा मामी सब अंकल आंटी हो गए। पहले होता था रिश्तों का मूल्य अब कमाया खाया सो गए।। जहाँ रस हुआ करता था कहा जाता था रसोई। अब जहाँ होती है किचकिच किचन कहते सब कोई।। जब तक यहाँ बहुत कम थी चलन में विदेशी भाषा। संस्कारों का अभाव नहीं था न फैली थी कोई निराशा।। चलन ने विदेशी भाषा के आभासी निकटता बढ़ाई। पर वास्तविक सम्बन्धों में इसने दूरियाँ ही बढ़ाई।। भले ही कुछ तंगी होती थी पर हृदय तो था धनवान। तब एक दूजे में दिखते थे एक दूजे को भगवान।। ✍️अवधेश कनौजिया© #hindi #हिंदी भाषा और व्यवहार ......................... भाषा के अंतर से अंतर व्यवहार में भी दिखता है। विदेशी भाषा में अब तो संस्कार भी ख़ूब बिकता है।।
Tanha Shayar hu Yash
अजीब चलन चल पड़ा है हिसाब किताब रखने का बिन मोल की चाहत पाकर सौदा भाईचारो का करते है । तनहा शायर हुँ अजीब चलन अजीब चलन चल पड़ा है हिसाब किताब रखने का बिन मोल की चाहत पाकर सौदा भाईचारो का करते है । तनहा शायर हुँ
अजीब चलन अजीब चलन चल पड़ा है हिसाब किताब रखने का बिन मोल की चाहत पाकर सौदा भाईचारो का करते है । तनहा शायर हुँ
read moreSUSHANT KUMAR
नफरत, धोखे और रूसवाई से भरी इस दुनिया मे, अच्छे खासे इंसान को हैवान बनाया जाता है l अजीब चलन है दुनिया की!जिंदा इंसान का कोई मोल नहीं, और बेज़ान पत्थर को भगवान बनाया जाता है l #चलन