Find the Best निकलने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनिकलने की इंग्लिश मीनिंग, निकलने की, निकलने के बाद, अकल दाढ़ निकलने के उपाय, अकल दाढ़ निकलने के नुकसान,
Rimpy Rani
#वो हमारे #दिल से #निकलने का...!.! ........ #रास्ता #भी नहीं #ढूंढ सके #जो कहते थे ..!.! ..#तुम्हारी रग रग से #वाकिफ हैं #हम... Good morning all friends ♥️ . ©Rimpy Rani #friends
Naveen kumar
_____जब तक #आंखों में #दम है🤩 #तुम्हारा इंतजार #रहेगा........¡! .........सांस की #आखिरी हद #तक☺ #तुमसे ही #प्यार रहेगा......¡! जान #निकलने से🤓 ________पहले ही #एक बार #आना.....¡! #वरना अगले__ #जन्म भी #तुम्हारी😍 .............चाहत का #इंतजार रहेगा......¡! 💏 ©Naveen kumar #OneSeason
Somu
#वो हमारे #दिल से #निकलने का...!.! ........ #रास्ता #भी नहीं #ढूंढ सके #जो कहते थे ..!.! ..................#तुम्हारी रग रग से #वाकिफ हैं #हम...!.. .. ©Somu #coldnights
Dr. Naveen Parihar
Bitter Truth तुम से ईश्क करके ही तो ये एहसास हुआ की दर्द सिर्फ खुन निकलने से नहीं आँसू निकलने पर भी होता है....... 😭😭😭😭 तुम से ईश्क करके ही तो ये एहसास हुआ की दर्द सिर्फ खुन निकलने से नहीं आँसू निकलने पर भी होता है....... 😭😭😭😭
तुम से ईश्क करके ही तो ये एहसास हुआ की दर्द सिर्फ खुन निकलने से नहीं आँसू निकलने पर भी होता है....... 😭😭😭😭
read more@tere_mere_alfaz27
World Ozone Day समताप मंडल में स्थित ओजोन परत समस्त भूमण्डल के लिए एक सुरक्षा कवच का काम करती है। यह सूर्य की हानिकारक बैंगनी किरणों को ऊपरी वायुमण्डल में ही रोक लेती है, उन्हें पृथ्वी की सतह तक नहींं पहुंचने देती। पराबैंगनी विकिरण मनुष्य, जीव जंतुओं और वनस्पतियों के लिए अत्यंत हानिकारक है। ओज़ोन परत पृथ्वी के वायुमंडल की एक परत है जिसमें ओजोन गैस की सघनता अपेक्षाकृत अधिक होती है। ओज़ोन परत के कारण ही धरती पर जीवन संभव है। यह परत सूर्य के उच्च आवृत्ति के पराबैंगनी प्रकाश की 93-99 % मात्रा अवशोषित कर लेती है, जो पृथ्वी पर जीवन के लिये हानिकारक है। पृथ्वी के वायुमंडल का 91% से अधिक ओज़ोन यहां मौजूद है।आज विश्व की बढ़ती जनसंख्या के साथ बड़े-बड़े कल कारखाने और फ्रिजों की बढ़ती तादात से हमारे वायुमंडल के साथ ओजोन परत को भी नुकसान पहुंच रहा है। जहां कल कारखाने वायुमंडल को प्रदूषित करते हैं वहीं फ्रिज से निकलने वाली सीएफसी (क्लोरो फ्लोरो कार्बन) ओजोन की परत को नुकसान पहुंचा रही है। वृक्षों की अंधाधुंध कटाई और बढ़े कल कारखानों से होने वाले प्रदूषण व फ्रिज से निकलने वाली (सीएफसी) से 2 फीसद ओजोन पर्त को नुकसान हो चुका है। जिसके कारण गर्मी बढ़ने लगी है। त्वचा कैंसर सहित अन्य रोग बढ़ने लगे हैं। कृषि को नुकसान हो रहा है। इसको बचाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में वृक्षों को लगाना होगा। #OZONE ✍
#Ozone ✍
read moreविकास जोधपुरी
पुराने शहरों के मंज़र निकलने लगते हैं ज़मीं जहाँ भी खुले घर निकलने लगते हैं मैं खोलता हूँ सदफ़ मोतियों के चक्कर में मगर यहाँ भी समन्दर निकलने लगते हैं हसीन लगते हैं जाड़ों में सुबह के मंज़र सितारे धूप पहनकर निकलने लगते हैं बुरे दिनों से बचाना मुझे मेरे मौला क़रीबी दोस्त भी बचकर निकलने लगते हैं बुलन्दियों का तसव्वुर भी ख़ूब होता है कभी कभी तो मेरे पर निकलने लगते हैं अगर ख़्याल भी आए कि तुझको ख़त लिक्खूँ तो घोंसलों से कबूतर निकलने लगते हैं " #vikashmarwadi#rahatindori
Vishwa Singh
वो वक्त चाहिए था कि गम निकले। वो रास्ते चाहिए थे जिसमे तुम निकले।। निकलने के लिए तो कई रास्ते थे ज़िन्दगी में। मगर तेरी आंखो से निकलने वाले आंसू मेरी आंखों से निकले।। प्यार😍😍
प्यार😍😍
read moreश्रीशायर
बुन्दे सलाखें हो जैसे कैद कर रख दिया है,घर से निकलने की तमन्ना थी मेरी बारिश ने घर से निकलने ना दिया है....श्रीशायर
Gaggi Dandiwal
जिनकी कोई मंज़िल नही थी उन राहों पे चले हैं, बोहत से अपनों के लिऐ शाम का सूरज बन कर ढले हैं, हम GAGGI को जानते हैं ये दावा मत करना दोस्त, चाँद निकलने से ले के सूरज निकलने तक हर रात एक नई आग में जले हैं। GAGGI #unknown
Dilip Makwana
मेरा प्यार सिर्फ "ख्यालो" तक (Articel read in the caption) 👇 मेरा प्यार सिर्फ "ख्यालो" तक °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° अक्सर दुनिया का रुख सोशल मीडिया एक श्राप है की ओर झुकता नजर आता है मगर ये भी सच है कि सोशल मीडिया हर व्यक्ति की निजी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है इसलिए श्राप जैसा कुछ भी कहना अनर्गल ही मानता हूं ! हालांकि मैं तो इसे खुदा भी कहूँ तो बुरा नही है जिसने मुझे उससे रूबरू करवाया जो मेरी कल्पनाओं को खूबसूरत रूप देती है,मेरे ख्यालो को मनोरम बनाती है और बेशक मेरी ज़िंदगी को आनन्दमय !! मैने जब भी उसे पहली बार फेसबुक पर देखा तो उसका व्यक्तित्व मुझे
मेरा प्यार सिर्फ "ख्यालो" तक °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° अक्सर दुनिया का रुख सोशल मीडिया एक श्राप है की ओर झुकता नजर आता है मगर ये भी सच है कि सोशल मीडिया हर व्यक्ति की निजी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है इसलिए श्राप जैसा कुछ भी कहना अनर्गल ही मानता हूं ! हालांकि मैं तो इसे खुदा भी कहूँ तो बुरा नही है जिसने मुझे उससे रूबरू करवाया जो मेरी कल्पनाओं को खूबसूरत रूप देती है,मेरे ख्यालो को मनोरम बनाती है और बेशक मेरी ज़िंदगी को आनन्दमय !! मैने जब भी उसे पहली बार फेसबुक पर देखा तो उसका व्यक्तित्व मुझे
read more