Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best डी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best डी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशायरी वाले गाना डीजे में, गम भरे गाने डीजे में, शायरी मिक्स डीजे गाना, शायरी गाना डीजे, शायरी डीजे गाना,

  • 19 Followers
  • 89 Stories

praveen

maher singaniya

कुछ कहना था तुमसे,  मेरा #रिएक्शन पाने के लिये...
उनका #डी पी बदलना भी तो #इश्क़ हैं...❣️

©maher singaniya #loveneverends

Nitesh verma

मेरे हारने की  वज़ह मत पूछ 
ए दोस्त ..
हमने तो वफ़ा भी उनसे की थी ..
 जिसने दिल चीरने की डिग्री ले रखी थी..

©Nitesh verma #दिल_की_बात #डी #lockdown #love❤

Priyanshu kashyap

read more
मेरा #रिएक्शन पाने के लिये.. 

उनका #डी पी  बदलना भी तो #इश्क है..❣️

Priyanshu kashyap

read more
मेरा #रिएक्शन पाने के लिये.. 

उनका #डी पी बदलना भी तो #इश्क है..❣️

मलंग

read more
सरकारी शिक्षक
सोचते हैं सब, शिक्षक तो पढ़ाता होगा
स्कूल जाकर सिर्फ ABCD कराता होगा।
जिस दिन तुम उसका हाल जान जाओगे
शिक्षा की बदहाली का राज जान जाओगे
कभी दाल सब्जी, कभी चावल है उठाता
कभी एम डी एम का ,है हिसाब लगाता
कम हो गए डाकिये, पर इनकी डाक कम ना हुई
घर घर जाकर भी , इनकी नाक कम ना हुई
चुनाव आते ही , ये मतदान अधिकारी बन जाते हैं
जब प्रिंसिपल ना हो तो , ये प्रभारी बन जाते हैं
हरफनमौला किरदार है इनका, पर घमंड बिल्कुल नहीं
ज्ञान के सागर हो जायें , पर पाखण्ड बिल्कुल नहीं।
नित नित नए प्रयोग, इन पर ही किये जाते हैं
नवाचार के बहाने  रोज नए टिप्स दिये जाते हैं
प्रयोगशाला नहीं उपकरण नहीं फिर भी प्रयोग कराना है
अनुदान मद प्राप्ति से पहले ही, उसका उपभोग कराना है
कभी बाबू कभी क्लर्क कभी चपरासी बन जाते हैं
अपने विभाग के लिए तो ये जगदासी बन जाते हैं
एम डी एम की थाली गिनकर भी, कभी ये बताते हैं
एम डी एम की गैस भरने की, लाइन भी ये लगाते हैं
ऑडिट के समय हर चीज का, हिसाब भी देना पड़ता है
विद्यालय बिल्डिंग का तो इन्हें, टेंडर भी देना पड़ता है
पढ़ लिखकर ठेकेदारी की, कला तो इनमें आई नहीं
इंजीनियरिंग की डिग्री भी, इन्होंने कभी पाई नहीं
पर शिक्षक बन अब हर चीज में, दिमाग लगाना पड़ता है
शिक्षण को ताक पर रखकर अब,हर कार्य कराना पड़ता है
फिर भी नजरों में सबके ये सिर्फ, हराम की ही खाते हैं
औरों के लिए तो ये स्कूल में सिर्फ, आराम फरमाते हैं
बच्चा लायक नहीं फिर भी पास करना है
रेड एंट्री से इन्हें हर दम हर समय डरना है
स्कूल ना आये बच्चा तो ,दोष इन पर ही मढ़ना है
घर जाकर हर बच्चे के, फिर पैर इन्हें ही पड़ना है
नित नए नए तुगलकी फरमान इन्हें ही सुनाये जाते हैं 
परीक्षा परिणाम बेहतर ना हो तो आरोप भी लगाये जाते हैं
अभी दुर्गम के शिक्षक का तो,हाल तुम ना पूछो
कैसे जिंदा है वो  वहाँ,  ये  राज तुम ना पूछो
अपने को दूसरी दुनिया का कभी वो पाता है
जान हथेली पर रखकर भी वो स्कूल जाता है
ऊपर से सरकार ने इस कदर  रहम किये
दुर्गम विद्यालय होकर भी सुगम कर दिए
अब भले ना सब्जी मिले ना मिले  यहाँ चावल
ना नहाने को पानी मिले ना पोछने को टॉवल
फिर भी सुगम की नौकरी ये कर रहे हैं
दुर्गम जैसे सुगम में  ,  ये मर रहे हैं
फिर भी किंचित गम ना करते 
बाधा देख कभी ना डरते
मिशन कोशिश तो अब आई है 
ये खुद कितने मिशन हैं करते
अब शिक्षकों पर प्रयोग तुम बंद करो
उलझाकर इनकी बुद्धि ना कुंद करो
राष्ट्र निर्माता को राष्ट्र निर्माण करने दो
बख्श दो इन्हें देश कल्याण करने दो
शिक्षक को शिक्षण के काम में ही लगाओ
इस डूबती व्यवस्था को कोई तो बचाओ
वरना वो दिन दूर नहीं 
जब सरकारी स्कूल सब खाली होंगे
ना  रंग बिरंगे फूल कोई
ना चौकीदार ना माली होंगे
गरीब का जो भला करना है 
तो सरकारी स्कूल बचाना होगा
गुरूओं को स्कूलों में
सिर्फ पढ़ाना होगा
यकीं मानो उस दिन 
इक नई भोर होगी
शिक्षा और खुशहाली
फिर चहुँ ओर होगी।

रचयिता-
 -बलवन्त रौतेला
   रुद्रपुर

LAKSHMI KANT MUKUL

https://youtu.be/wCn0rfCXOC8 डी डी दूरदर्शन (बिहार) :टी वी चैनल पर 03.06.2019 को साहित्यिकी कार्यक्रम मेंलक्ष्मीकांत मुकुल के साथ, बिहार के चार युवा कवि का काव्य -पाठ -- प्रणव पराग(एंकर) /सिद्धेश्वर/अशोक कुमार और युवा कवि राकेश प्रियदर्शी ।

read more
https://youtu.be/wCn0rfCXOC8
डी डी दूरदर्शन (बिहार) :टी वी चैनल पर 03.06.2019 को साहित्यिकी कार्यक्रम मेंलक्ष्मीकांत मुकुल के साथ, बिहार के चार युवा कवि का काव्य -पाठ -- प्रणव पराग(एंकर) /सिद्धेश्वर/अशोक कुमार और युवा कवि राकेश प्रियदर्शी ।

Mahesh Mahesh.Kashyap

मिशन अंतोदय की मीटिंग करते हुऐ विकास खण्ड में फैसीलेटर ब ए डी ओ आई एस बी ए डी ओ पी पी

read more
 मिशन अंतोदय की मीटिंग करते हुऐ विकास खण्ड में फैसीलेटर ब ए डी ओ आई एस बी   ए डी ओ पी पी

Vikramkumar

read more
आज मैंने दोस्त से पूछा- 
मेरी डी.पी. बहुत पुरानी हो गई है, 
चेंज कर डालूँ 
क्या ?
मेरी सीधी सादी पत्नी ने दोस्त से पूछा - 
ये डी.पी. क्या होती है ?
दोस्त बोला- डी.पी. यानी धर्म पत्नी !
कह कर भाग गया..
कमीना घर में आग लगा कर चला गया
😁😂😂😂😂😂

Madanmohan Thakur (मैत्रेय)

                                               फिर दोनो घंटो बैठे युंही अलक मलक की बातें करते रहे!यह प्यार है हीं ऐसी चीज,जो इसान को शब्दो की रचणा करना सीखला देता है!समय की शीमा खत्म हो जाती है,लेकिन खत्म नही होता है,तो प्रेमी हृदय मे समाया हुआ शब्द! जो होठो से भी वयां होता है!आँखो से भी वयां होता है!जो भी हो,मोहब्बत है,बहुत जानदार चीज!                                              दिल्ली का पाश इलाका!भारतीय जनतांत्रीक गटबंधन का मुख्यालय!रात के दस बज चुके थे!पुरा हीं मुख्यालय रौशनी से नहाया हुआ थ

read more
                                               फिर दोनो घंटो बैठे युंही अलक मलक की बातें करते रहे!यह प्यार है हीं ऐसी चीज,जो इसान को शब्दो की रचणा करना सीखला देता है!समय की शीमा खत्म हो जाती है,लेकिन खत्म नही होता है,तो प्रेमी हृदय मे समाया हुआ शब्द! जो होठो से भी वयां होता है!आँखो से भी वयां होता है!जो भी हो,मोहब्बत है,बहुत जानदार चीज!
                                             दिल्ली का पाश इलाका!भारतीय जनतांत्रीक गटबंधन का मुख्यालय!रात के दस बज चुके थे!पुरा हीं मुख्यालय रौशनी से नहाया हुआ थ
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile