Find the Best बताएंगे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबताएंगे ठीक है, बताएंगे क्या हो तुम, मिलोगे तुम तो बताएंगे, मिलेंगे तुमको तो बताएंगे, मिलोगे हमको तो बताएंगे,
Kuldeep Shrivastava
#आज वो हमें बता रहे हैं #नजर अंदाज कैसे करते हैं. एक दिन हम उन्हें #बताएंगे अफसोस किसे #कहते हैं..!! ©Kuldeep Shrivastava #नजर_अंदाज
Gumnam Shayar Mahboob
My best कोई मिलेगा तो उसे बताएंगे जरूर की कोई मिला था जो कभी मिला ही नही #yqbaba #yqdid #कोई #बताएंगे #मिला #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob
रजनीश "स्वच्छंद"
उन्हें हम याद आएंगे।। बताओ क्या बताएंगे, मुहब्बत क्या जताएंगे, चले वो रूठ कर हमसे, उन्हें हम याद आएंगे।। मेरी बातों में उनका घर,
उन्हें हम याद आएंगे।। बताओ क्या बताएंगे, मुहब्बत क्या जताएंगे, चले वो रूठ कर हमसे, उन्हें हम याद आएंगे।। मेरी बातों में उनका घर,
read moreJay Vidhani
सोचा था की बताएंगे सब दर्द तुमको । सोचा था की बताएंगे सब दर्द तुमको ।। पर तुमने तो यह तक नही पूछा की ख़ामोश कियू हो।।।
Rohit Singh Yadav
तू आये कभी तो हम बताएंगे, सबकुछ भुलाकर तुझको चाहेंगे, हैं जख्म जो दिल पर मेरे, तुझको पाके सब मिट जाएंगे। तू आये कभी तो हम बताएंगे, एक सिर्फ तुझको ही हम चाहेंगे, सदियों से एक जिसकी तलाश है, तुझको पाके वो सारे गम मिट जाएंगे, तू आये कभी तो हम बतायेंगे, सबकुछ भुलाकर तुझको चाहेंगे, यूँ तो मशहूर है मेरी आवारगी भी, एक तेरी खातिर उसको भी भूल जाएंगे, तू आये कभी तो हम बतायेंगे, हद से ज्यादा तुझको चाहेंगे , हैं जख्म जो दिल पर मेरे, तुझको पाके सब मिट जाएंगे । उल्टा सीधा जैसा भी लिख पाया लिख दिया, अपनी मोहब्बत को यूँ हमने मशहूर कर दिया, 🤣🤣😀 ☝️☝️☝️☝️ ये मैंने जानबूझकर नहीं लिखी अपने आप लिख गयी... #तू_आये_तो
उल्टा सीधा जैसा भी लिख पाया लिख दिया, अपनी मोहब्बत को यूँ हमने मशहूर कर दिया, 🤣🤣😀 ☝️☝️☝️☝️ ये मैंने जानबूझकर नहीं लिखी अपने आप लिख गयी... #तू_आये_तो
read morejay raghuwanshi
बताएंगे कि बहुत जिस्मो से खेला हूं मै बताएंगे तन से सुन्दर मन से मैला हूं मै लोग हमदर्दी के बहाने और दर्द दे जाते है अब नहीं बताएंगे किसी को की अकेला हूं मै #akelahumai DARSHANA CHHIPA Gunjan Kumari Monika Ruchi Rohella Aisha
#akelahumai DARSHANA CHHIPA Gunjan Kumari Monika Ruchi Rohella Aisha
read moremr. shayar
उनकी बातों का ऐतबार मत करना, वो नहीं आयेंगे बेवफा है वो सबको बताएंगे रोयेंगे अकेले मे और टूट जायेंगे ये किस्से वो सबको सुनाएंगे खुदको वफादार और हमको बेवफा बताएंगे
Trisha Madhu
कभी मिलो तुम ख्यालों में.. तुम्हें हक़ीक़त बताएंगे.. तेरी बेरुखी पे नाराज़गी जताएंगे, भूले जो तुम मुझको तो याद दिलाएंगे, तेरे संग रहने का वादा निभाएंगे, कभी मिलो तुम ख्यालों में.. तुम्हें हक़ीक़त बताएंगे.. कैसे तड़पे हैं,तुम्हारे लिए.. ये हस हस के बताएंगे कैसे होता हैं.. दिन को रात और रात को दिन.. इसका एहसास दिलाएंगे, कभी मिलो तुम ख्यालों में.. तुम्हें हक़ीक़त बताएंगे.. सजदा करेंगे तेरे सामने तो तुम्हें हसाएंगे, अपनी बेरुखी से... तुम्हें रुलाएंगे... जब तुमसे दूर जाएंगे..।।
✍️Abhay
आज जो निकल गए मुझसे मुँह फेरकर, कल रिश्ता मुझसे बढ़ा चढ़ा कर बताएंगे, पहचान न सके वे हमको कोई बात नही, कल मुझे खुद का बेहद ख़ास बताएंगे, बताएंगे मिरी कहानी वे भरी महफ़िल में, मग़र नज़रन्दाज़ किया क्या यह बताएंगे, देखेंगे कितने आते है मुझे अपना कहने, ख़ास खोजूंगा मैं, ख़ास तो सब बताएंगे, वादा है ख़ुद से ,बना लूंगा क़ाबिल ख़ुद को, जो कहते हैं मुझे आवारा, शानदार बताएंगे. -abhay "mohit" आज जो निकल गए मुझसे मुँह फेरकर, कल रिश्ता मुझसे बढ़ा चढ़ा कर बताएंगे, पहचान न सके वे हमको कोई बात नही, कल मुझे खुद का बेहद ख़ास बताएंगे, बताएंगे मिरी कहानी वे भरी महफ़िल में, मग़र नज़रन्दाज़ किया क्या यह बताएंगे,
आज जो निकल गए मुझसे मुँह फेरकर, कल रिश्ता मुझसे बढ़ा चढ़ा कर बताएंगे, पहचान न सके वे हमको कोई बात नही, कल मुझे खुद का बेहद ख़ास बताएंगे, बताएंगे मिरी कहानी वे भरी महफ़िल में, मग़र नज़रन्दाज़ किया क्या यह बताएंगे,
read moresachin goel
इश्क़ क्या होता है ये कौन बताएगा इश्क़ क्या होता है ये हम बताएंगे, अश्क़ों में अपना महबूब दिखाएंगे, ये दुनिया क्या जाने इश्क़ की बातें, कैसे बदलता है मौसम हम बताएंगे 17-06-2019