Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best इनमें Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best इनमें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइनमें से meaning in english, इनमें से कोई नहीं, इनमें से कुछ, इनमें से कौन मरेगा, इनमें से कौन बचाएगा,

  • 15 Followers
  • 103 Stories

My invisible love

कविताएं कितनी प्यारी होती हैं
बिल्कुल उस बच्चे के खिलखिलाते चेहरे की तरह
जिसमें ना कोई दोष, ना कोई रोश, ना ही किसी प्रकार का गुस्सा झलकता है
बस इनमें प्यार प्यार प्यार होता है

कविताएं कितनी प्यारी होती हैं
इनके हर छंद में, हर शब्द में, जिंदगी का राग होता है
जिंदगी कैसी हो सकती है कैसी है का स्वाद होता है

कविताएं कितनी प्यारी होती है
शब्द के छल्लो को जोड़कर बनी होती है
कभी सुबह, कभी शाम, तो कोई-कोई रात को लिखी होती है

कविताएं कितनी प्यारी होती है
कोई इनमें अपने किस्से, तो कोई कहानियां बतलाता है
कोई जीवन के अच्छे तो कोई, बुरे पल गुनगुनाता है

कविताएं है कितनी प्यारी !!
 #NojotoQuote #shamesukhan
#myinvisiblelove 
#hindi

Md Adnan Rabbani

Adnan Rabbani's Shayari • ना समझें खुली किताब कई राज है इनमें। चिख़ - व - पुकारे दिल की दबी आवाज है इनमें। love sad

read more
ना समझें खुली किताब कई राज है इनमें।

चिख़ - व - पुकारे दिल की दबी आवाज है इनमें। #Adnan #Rabbani's #Shayari • ना #समझें #खुली #किताब कई राज है इनमें।

चिख़ - व - #पुकारे दिल की दबी आवाज है इनमें।

#Nojoto #love #sad

Sheetal Agrahari ☑

तेरी आँखों से ही, मेरे इश्क की शुरुआत हुई थी
हम तो डूब ही गये थे इनमें
होश तो तब आया जब इनमें हजारों तैरते मिले




"Sheetal Agrahari " #aankhe#love#pain

Pankaj JI

read more
तेरी आँखों से ही, तेरी आंखो से ही शुरू हुआ ये सब,
खत्म भी, इनमें ही हो,
मेरी हिस्से की मोहब्बत को इज़ात दे,
गुस्ताख़ी हो, तो सजा दे,
एक ही ख्वाहिश है, पूरी कर
जो तेरी आंखो से शुरू हुआ ये सब,
खत्म भी इनमें ही हो।

raanjha

#OpenPoetry

read more
#OpenPoetry हवाओं में है कुछ  नशा सा छाया ,,
मौसम इसमे बदनाम ना हो
बारीश में बैठ के रोया हूँ मैं
आँशु इनमें गुमनाम ना हो ।। 
बूंदो में उतर कर अश्कों के
मेरे कितने जज़्बात बहे 
जो बरसों से थे मेरे शंग
वो भी गम उनके साथ बहे
कल खुद में raj था खोया खोया
अब वैसी फिर से शाम ना हो 
बारीश में बैठ के रोया हूँ मैं
आँशु इनमें गुमनाम ना हो ।। #OpenPoetry

Shilpa ek Shaayaraa

अल्फाज़ हैं मगर, अल्फा़ज अब भी 
वही है मगर,,
इनमें जज्बात हमारे 
अब नजर नही आते..
आईने में शक्ल तो 
अपनी ही दिखती है अब भी,, 
मगर इनमें हुनर शिल्पा के,,
 अब नजर नही आते..
मतलब परस्त दुनिया का अब,,
हम भी एक हिस्सा है शायद..
तभी तो अब हमे हमारे ही बनाये,,
उसुल-ओ-कायदे नजर नही आते..
#Shilpa #LostSelfEsteem #Itsnotme
#FeelingLooser #Hatethisfeeling
#ShilpaSalve358

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 11 ।।श्री हरिः।। 11 - वीरता का लोभ शरद् की सुहावनी ऋतु है। दो दिन से वर्षा नहीं हुई है। पृथ्वी गीली नहीं है; परंतु उसमें नमी है। आकाश में श्वेत कपोतों के समान मेघशिशु वायु के वाहनों पर बैठे दौड़-धूप का खेल खेल रहे हैं। सुनहली धूप उन्हें बार-बार प्रोत्साहित कर जाती है। पृथ्वी ने रंग-बिरंगे पुष्पों से अंकित नीली साड़ी पहन रखी है। पतिंगे के झुण्ड दरारों में से निकल कर आकाश में फैलते जा रहे हैं। आमोद और उत्साह के पीछे मृत्यु के काले भयानक हाथ भी छिपे हैं, इसका

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 11

।।श्री हरिः।।
11 - वीरता का लोभ

शरद् की सुहावनी ऋतु है। दो दिन से वर्षा नहीं हुई है। पृथ्वी गीली नहीं है; परंतु उसमें नमी है। आकाश में श्वेत कपोतों के समान मेघशिशु वायु के वाहनों पर बैठे दौड़-धूप का खेल खेल रहे हैं। सुनहली धूप उन्हें बार-बार प्रोत्साहित कर जाती है। पृथ्वी ने रंग-बिरंगे पुष्पों से अंकित नीली साड़ी पहन रखी है। पतिंगे के झुण्ड दरारों में से निकल कर आकाश में फैलते जा रहे हैं। आमोद और उत्साह के पीछे मृत्यु के काले भयानक हाथ भी छिपे हैं, इसका

ѕнoвнa ranι cнaυdнary

तुम होते तो

जिन्दगी को एक नाम मिलता,
यूँ मतलब विहिन न होती ये...!

मेरे होने का मुझे इक एहसास होता
इक सुकून हर पल मेरे आस पास होता...!

यूँ तो हँसी रहती है लवों पर अक्सर मेरे
पर तुम होते तो वो हँसी और भी हसीन होती..!

रंगिनियाँ बेशक सजी रहती जिन्दगी में
पर शायद तब रंगिनीयों में भी इक  आभा होती..!

फूल और चमन से तो सजी ही है जिन्दगी
पर तुम होते तो शायद इनमें खुशबू भी होती...!!

यूँ बेचैन न होते मेरे दिन और रैन
करार तो होता इस दिल को ..

आँखों में अश्क न होते शायद मेरे
इनमें होता इन्तजार तुम्हारा ख्वाब तुम्हारे

दर्द मेरे दिल को न मिलता इश्क के तोहफे में
खुशियाँ सारे जहाँ की समेट लेती मैं आँचल में...! #nojoto
#nojotohindi
#bechain
#tum
#zindagi

राजन गोत्रा ( समर )

read more
हुस्न में अब भी वो नज़ाकत है 
इश्क में अब भी वो ही आफत है 

ईंट दर ईंट जिसको बांधा था
ख्वाबों की धुंधली सी इमारत है 

तेरे जलवों को देखकर जाना
खून में अब भी वो हरारत है 

बस करो मूंद भी लो अब पलकें
इनमें अब भी वो ही शरारत है 

तुम मेरे दिल की धड़कने सुन लो
इनमें अब भी वो ही बगावत है 

यूँ न माथे पे ये शिकन लाओ
क्या तुम्हें मुझसे कुछ शिकायत है

अब तुम्हें मैं गज़ल पुकारूँगा
तू समर की लिखी इबारत है

Anil Siwach

|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10 ।।श्री हरिः।। 15 - तामस त्याग नियतस्य तु संन्यास: कर्मणो नोपपद्यते। मोहात्तस्य परित्यागस्तामस: परिकीर्तितः।। (गीता 18।7)

read more
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 10

।।श्री हरिः।।
15 - तामस त्याग

नियतस्य तु संन्यास: कर्मणो नोपपद्यते।
मोहात्तस्य परित्यागस्तामस: परिकीर्तितः।।
(गीता 18।7)
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile