Find the Best इन्द्रधनुष Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइन्द्रधनुष कैसे बनता है, इन्द्रधनुष बनने का कारण, इन्द्रधनुष पर बाल कविता, इन्द्रधनुष पर कविता, इन्द्रधनुष quotes,
Sakshi Vashist
एक एक इज़हार करके हमने अपना इंतज़ार भर लिया दो पतंगें लेकर अपने सूने आसमाँ में इंद्रधनुष रंग दिया । #आसमान #इन्द्रधनुष #रंग #सूनापन #rainbow #sky #missing #longdistancerelationship
Author Munesh sharma 'Nirjhara'
'ब्लैक एण्ड वाइट' दुनिया में तुम को ही 'इन्द्रधनुष-सा' तैरते देखा है अपने मन के आकाश पर जो दिखता है 'नज़दीक-सा' पर जानती हूँ कि दूर है बहुत इतना कि सपनों की उड़ान में भी छूने का प्रयास 'निरर्थक-सा' लगता है! 🌹 #मन #प्रेम_पर_चिंतन #प्यार_का_एहसास #इन्द्रधनुष #योरकोट_दीदी #योरकोट_हिंदी
@thewriterVDS
तुम कहो तो चांदनी रात में बिखरी चांदनी को रोक दूं बारिश के दिनों के धुंधले हो रहे इन्द्रधनुष को साफ कपड़े से पोंछ दूं भोर में चहचहा रहे पंछियों को मैं चोच दूं या फिर सुबह निकलती गरमागरम ताजी जलेबी परोस दूं एक बार कहो तो सही। दिलों की धड़कनों को अपनी, तुम्हारी खातिर रोक सकता हूं जुबां से निकली बुरी बातों का मुंह नोच सकता हूं गुड़ तुम्हें पसन्द नहीं तो क्या हुआ चीनी ही सही चाय को मैं न पसन्द करते हुए भी, तुम्हारे लिए परोस सकता हूं। हर आदतों को तुम्हारे लिए अपना लिया मैंने हर चाहतों को तुम्हारे लिया चाह लिया मैंने तुम हंसते रहो हमेशा इस खातिर अपने जीने के तरीक़े को बदल दिया मैंने। #रात #दिन #चांदनी #इन्द्रधनुष #जलेबी #पसंद #yqdidi #yqhindi YourQuote Didi Vaibhav Dev Singh
Vishal Vaid
तितली से मैं सुन के कहानियाँ, बच्चो को सुनता हूँ मैं शब्दो का कारीगर हूँ शब्दो से तस्वीर बनाता हूँ आंखों में भर कर नमी थोड़ी गुनगुनी धूप में तेरे हाथो की उंगलियों से इंद्रधनुष बनाता हूँ #इन्द्रधनुष #नमी #तितली #yqdidi #yqbaba #yqbaba
Meena Singh Meen
इन्द्रधनुष क्या करता बातें, सवाल मन में कई हैं आतें| क्या बोले ये रंग बैंगनी, क्या दर्शाता रंग गहरा नीला, क्या समझाए रंग हल्का नीला, क्या कहता रंग हरा ये, पीला रंग भी कुछ कहता है, संतरी में भी होगा कुछ कमाल, मन खिल जाए उमंग जगाए, देखूँ जब इसमें रंग लाल, चलो तुम्हें बतलाऊं आज मैं, क्या हैं इन्द्रधनुष का राज? रंग बैंगनी दर्शाए राजसी वैभव, रंग गहरा नीला सुकूनभरा है, हल्का नीला दर्शाता पवित्रता, रंग हरा हरियाली का सूचक, पीला रंग प्रतीक है खुशहाली का, रंग संतरी वीरता का सूचक, प्रेम, समृद्धि दर्शाए रंग लाल| मीना सिंह “मीन” ©Meena Singh Meen #इन्द्रधनुष #childrenspecial #meenwrites Anshu writer King of Darkness Storyteller Udass Afzal khan ❣️Dard ki jaan Neelam Mittal Jajbaat-e-Khwahish(जज्बात)
#इन्द्रधनुष #childrenspecial #meenwrites Anshu writer King of Darkness Storyteller Udass Afzal khan ❣️Dard ki jaan Neelam Mittal Jajbaat-e-Khwahish(जज्बात)
read moreLotus banana (Arvind kela)
इश्क़ दा तोहफा मन के कोरे #कागज़ पर वो अरमानों की #तसवीर सजाते हैं #मन को खुशियों से भर कर सूनी आँखों में #आँसू दे जाते हैं दिल के सूने #आँगन में आशाओं के #फूल खिलाते हैं #बंद पड़े साजों को वो सुमधुर #गीत नया दे जाते हैं #दिल की अँधेरी दुनिया में एक #चिराग़ नया जलाते हैं #प्यार की बारिश करके वो #इन्द्रधनुष सा रंग दे जाते हैं ©Lotus banana (Arvind kela) #dilkibaat
prerna singh
सूर्य से जल पे परती प्रतिच्छाया तुम दिखते सतरंगी, मन की आग आंसू में ऐसे बहते जैसे ये हो अतरंगी। प्रेरणा सिंह #इन्द्रधनुष
Sheel Sahab
जीवन है रँगीन.. इंद्रधनुष के जैसा.. चिन्ता मन की छोड़ो तुम्, न उदासी मन मे घेरो तुम, बनाओ मन रँगीन.. इंद्रधनुष के जैसा.. खुश रहने का सबब ढूढो , खुश करने का कारण बनो, बनाओ दिल रँगीन.. इंद्रधनुष के जैसा.. जैसा देखोगे वैसा दिखेगा, जैसा चाहोगे वैसा मिलेगा, बनाओ नैन रँगीन.. इंद्रधनुष के जैसा.. जीवन है रँगीन.. इंद्रधनुष के जैसा.. जीवन है रँगीन.. इंद्रधनुष के जैसा.. #इन्द्रधनुष #bittikanade #internethockey #anshumantripathi #sanjaysharma
pankaj tandan
ये इन्द्रधनुष, और तुम... दोनों एक जैसे हों बिना अश्रु वर्षा के आते नहीं हों! #sunlight #इन्द्रधनुष #tum#baarish#anshu Mukesh Patel 😎Vikrant Sherawat😎💪 shayariworld001 (गौरव शर्मा) Dr Imran Hassan Barbhuiya Kavi Rahul Jangir
#sunlight #इन्द्रधनुष #tum#baarish#Anshu Mukesh Patel 😎Vikrant Sherawat😎💪 shayariworld001 (गौरव शर्मा) Dr Imran Hassan Barbhuiya Kavi Rahul Jangir
read more