Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बर्गर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बर्गर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबर्गर बनाने की विधि, बर्गर बनाने की रेसिपी, बर्गर की जानकारी, बर्गर बनाने का तरीका, बर्गर कैसे बनाते हैं,

  • 5 Followers
  • 46 Stories

Ramkishor Azad

Pahadi

#Youme 😂😂😂😂 ना #बर्गर , ना #पिज्जा़ , ना #पुलाव खिलाओ #दिल #उदास है मेरा , कोई तो मेरे #बाबू को #बुलाओ .. 😜😜😜😜

read more
😂😂😂😂

ना   बर्गर  ,   ना   पिज्जा़  ,   ना   पुलाव   खिलाओ

दिल   उदास   है   मेरा  ,   कोई   तो   मेरे   बाबू   को   बुलाओ .. 

😜😜😜😜

©Pahadi #Youme 😂😂😂😂

ना   #बर्गर  ,   ना   #पिज्जा़  ,   ना   #पुलाव   खिलाओ

#दिल   #उदास   है   मेरा  ,   कोई   तो   मेरे   #बाबू   को   #बुलाओ .. 

😜😜😜😜

Rajat Ranjan

"हम हर चीज के लिए मचलते हैं पर नहीं मिलती"

read more
मेरे सामने ही एक पूरी फैमिली बैठी थी।
मम्मी, पापा, बेटा और बेटी। 
हमारी टेबल उनकी टेबल के पास ही थी। हम अपनी बातें कर रहे थे, वो अपनी। 

पापा खाने का ऑर्डर करने जा रहे थे। वो सभी से पूछ रहे थे कि कौन क्या खाएगा?

बेटी ने कहा बर्गर। मम्मी ने कहा डोसा। पापा खुद बिरयानी खाने के मूड में थे। पर बेटा तय नहीं कर पा रहा था। वो कभी कहता बर्गर, कभी कहता कि पनीर रोल खाना है। 

पापा कह रहे थे कि तुम ठीक से तय करो कि क्या लोगे? अगर तुमने पनीर रोल मंगाया, तो फिर दीदी के बर्गर में हाथ नहीं लगाओगे। बस फाइनल तय करो कि तुम्हारा मन क्या खाने का है ? 

हमारे खाने का ऑर्डर आ चुका था। पर मेरे बगल वाली फैमिली अभी उलझन में थी। 
बेटे ने कहा कि वो तय नहीं कर पा रहा कि क्या खाए। 
मां बोल रही थी कि तुम थोड़ा-थोड़ा सभी में से खा लेना। अपने लिए कोई एक चीज़ मंगा लो। पर बेटा दुविधा में था। 
पापा समझा रहे थे कि इतना सोचने वाली क्या बात है ? कोई एक चीज़ मंगा लो। जो मन हो, वही ले लो। 
पर लड़का सच में तय नहीं कर पा रहा था। वो बार-बार बोर्ड पर बर्गर की ओर देखता, फिर पनीर रोल की ओर। 
 
मुझे लग रहा था कि उसके पापा ऐसा क्यों नहीं कह देते कि ठीक है, एक बर्गर ले लो और एक पनीर रोल भी। 
उनके बीच चर्चा चल रही थी। 
पापा बेटे को समझाने में लगे थे कि कोई एक चीज़ ही आएगी। मन को पक्का करो। 
*आखिर में बेटे ने भी बर्गर ही कह दिया।*

जब उनका खाना चल रहा था, हमारा खाना पूरा हो चुका था। कुर्सी से उठते हुए अचानक मेरी नज़र लड़के के पापा से मिली। 
उठते-उठते मैं उनके पास चला गया और हैलो करके अपना परिचय दिया। 
बात से बात निकली। मैंने उनसे कहा कि मन में एक सवाल है, अगर आप कहें तो पूछूं। 
उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “पूछिए।”
"आपका बेटा तय नहीं कर पा रहा था कि वो क्या खाए। वो बर्गर और पनीर रोल में उलझा था। मैंने बहुत देर तक देखा कि आप न तो उस पर नाराज़ हुए, न आपने कोई जल्दी की। न आपने ये कहा कि आप दोनों चीज़ ले आते हैं। मैं होता तो कह देता कि दोनों चीज़ ले आता हूं, जो मन हो खा लेना। बाकी पैक करा कर ले जाता।"

उन्होंने कहा, “ये बच्चा है। इसे अभी निर्णय लेना सीखना होगा। दो चीज़ लाना बड़ी बात नहीं थी।
बड़ी बात है, इसे समझना होगा कि ज़िंदगी में दुविधा की गुंजाइश नहीं होती।
*फैसला लेना पड़ता है मन का क्या है, मन तो पता नहीं क्या-क्या करने को करता है। पर कहीं तो मन को रोकना ही होगा।*
 अभी नहीं सिखा पाया तो कभी ये कभी नहीं सीख पाएगा। 
“इसे ये भी सिखाना है कि *जो चाहा, उसे संतोष से स्वीकार करो।*
इसीलिए मैं बार-बार कह रहा था कि अपनी इच्छा बताओ।
*इच्छा भी सीमित होनी चाहिए।*
“और एक बात, इसे समझाता हूं कि *जो एक चीज़ पर फोकस नहीं कर पाते, वो हर चीज़ के लिए मचलते हैं।* 
*और सच ये है कि हर चीज़ न किसी को मिलती है, न मिलेगी।”* "हम हर चीज के लिए मचलते हैं पर नहीं मिलती"

RkRahul

मैं और वो , उसका मेरा रिश्ता #lovepoetry #MainAurWo Hindi

read more
क्या लिखूं उसपर कुछ, वह खुद में एक उपन्यास है.
उसे लोगों का साथ पसन्द था, मुझे एकांत की तन्हाई.
वह चिकन और बर्गर पर मरती थी, मैं ठपरी की चाय पे.
उसे बोलना पसन्द था, मुझे खामोशी से उसको सुनना.
उसे चित्रकारी पसन्द था, मुझे उस पर लिखना.

कविता, कहानी उसे बोरिंग लगते थे उसे, पर बार-बार पढ़ती थी जो लिखता था मैं.
वह मॉल्स, रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्सेस के सपने देखती थी, मैं जंगल की घनी वादियों में खोना चाहता था.
उसे सर्दियों की बर्फ़बारी सुबह पसंद थी, मुझे समुद्र किनारे की गर्मी की शाम.

न उसने मुझे बदलना चाहा, न मैंने उसे.
न उसने कुछ कहा , न मैंने.
कुछ इस क़दर था मेरा रिश्ता उससे.
कुछ दिन पहले पता चला उसके एक दोस्त से,
अब वो ख़ामोशी से एकांत में रहने लगी है,
उसे भी अब गर्मी की शाम पसंद आने लगी है,
तलब उसे भी हो गयी है चाय की.

और मैं...
मैं भी अक्सर बर्गर खा लेता हूँ , किसी रेस्टोरेंट में बैठकर. मैं और वो , उसका मेरा रिश्ता
#Lovepoetry #MainAurWo #NojotoHindi

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile