Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मानसी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मानसी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमानसी का अर्थ हिंदी में, मानसी means in hindi, मानसी नाम की राशि, मानसी का मतलब, मानसी गंगा का रहस्य,

  • 2 Followers
  • 14 Stories

कलाम ए मानसी

रोकता हूं, पर आंख भर भर आती,
याद उनकी, मुझे रह रह कर आती.

उनकी यादों का मुझसे राब्ता गहरा,
याद अब, जाए जिधर, उधर आती.

वक्त, घड़ी, लम्हे की मोहताज नहीं,
कहां याद किसी को पूछकर आती.

मैं भी कुछ कहता नही ये सोचकर,
याद है मुझे अपना समझकर आती.

©Dr. Mansi #मानसी

#Travel

कलाम ए मानसी

काश ! तूने भी कुछ कहा होता, 
तो ये शिकवा ना रहा होता. 

जाते हुए कुछ यादें ही दे जाते, 
जीने का कुछ तो जरिया होता. 

ख़ामोश रात उस पे ये तन्हाई, 
तू होता तो कुछ और मज़ा होता. 

मज़बूरी थी या मेरी बेवफ़ाई, 
समझता तो तुझे भी पता होता. 

फासले खुद ब खुद मिट जाते, 
तूने हाल दिल का तो सुना होता.

©Mansi #मानसी #नोजोटो 

#OneSeason

कलाम ए मानसी

किसी से, कुछ न, कहना, कैसा लगता है,
चुपचाप यू खामोश रहना, कैसा लगता है.

तमाम कोशिशों के बाद भी खुशी न मिले,
आंसू के, बहाव में, बहना, कैसा लगता है.

बारहा यू बिगड़ जाना ख्वाबों की तस्वीर,
उम्मीदों की, दीवार ढहना, कैसा लगता है.

कोई भी दिलासा, जब आस पास ना रहे,
शामों सहर ही दर्द सहना, कैसा लगता है.

बयां अहसास पढ़ महसूस कर फिर बता,
दिल पे जख्मों का गहना, कैसा लगता है.

©Mansi #मानसी #Nojoto

कलाम ए मानसी

टूटे हुए शाखों पर कहां फूल खिलते है,
बिछड़े, हुए लोग, फिर कहां, मिलते है.

किसी से कोई उम्मीद न रहे तो अच्छा,
वक्त के पहिए अपनी मर्जी से चलते है.

कोई किसी का साथ देता नहीं जहां मे,
अंधेरे में, अपने साए, भी तो, ढलते है.

किसे दोष दे, अपनी बरबादी के लिए,
सारे अपनी ही लगाई आग मे जलते है.

प्यार, वफ़ा, खुलूस कुछ नहीं जहां मे,
वक्त के साथ, सारे किरदार बदलते है.

©Mansi #मानसी #Nojoto

कलाम ए मानसी

मोहब्बत करना आसान है, निभाना है मुश्किल, 
ज़माना है मुक़ाबिल इससे टकराना है मुश्किल, 

बहुत कठिन है राहें उल्फत की,
हाथो में हाथ लिए दूर तलक जाना है मुश्किल

©Mansi #मानसी #Nojoto 

#Twowords

कलाम ए मानसी

तुम्हारी बातों को, अब, भुलाए कैसे,
तुम्हारी यादों को दिल से मिटाए कैसे. 

तुम्हारा गम दिल में दिन रात रहता है, 
तुम ही कहो इस हाल में मुस्कुराए कैसे

©Mansi #मानसी #नोजोटो 

#FathersDay2021

कलाम ए मानसी

लग गए है नाकामी के जाले नसीब में, 
अब मुमकिन नहीं है उजाले नसीब में.

देखो तो जरा, कहां सो गया है रब, 
लगाकर बदनसीबी के ताले नसीब में.

©Mansi #मानसी #Nojoto 

#Music

कलाम ए मानसी

वो अपने वादे पर कहां खरे उतरते है, 
कसमें खाकर भी तो साफ मुकरते है. 

वो ही जाने उनके दिल में क्या है, 
बारहा आख़िर क्यों ऐसा वो करते है.

©Mansi #मानसी #Nojoto 

#Twowords

कलाम ए मानसी

आपके दिल ए पहलू में पनाह मिली,
 बेइंतहा आपसे सदा मुझे चाह मिली.

 कैसे कर्ज उतरेगा आपकी चाहत का, 
मेरी हर आह पे, आपकी वाह मिली.

©Mansi #मानसी #Nojoto 

#WorldBloodDonorDay

कलाम ए मानसी

सुकून नहीं देते अब राहत के फूल,
 मुरझा गए है सारे, चाहत के फूल. 

सामने आई कुछ और ही हक़ीक़त, 
टूटे बिखरे से मिले हसरत के फूल.

©Mansi #मानसी #नोजोटो

#Trees
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile