Find the Best Sundaram Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutphotographing mother poem by sundaram, satyam shivam sundaram lyrics in hindi, satyam shivam sundaram hindi song, sundaram poems in gujarati, satyam shivam sundaram woh aurat hai too mehbooba,
LiteraryLion
orange string love light प्यार करने वाले हज़ार मिलेंगे पर मुझे तो अपने भोले नाथ से प्यार है। कहते हैं फरवरी प्यार का महीने, अरे पगलो हम तो हर दिन प्यार करते हैं। हमारे बाबा हमसे, हम उनसे प्यार करते हैं। वो पशुपतिनाथ हैं, यानी मानव के आने से पहले वो पशुओं के स्वामी है। देखा नही उनके गले का सांप, नंदी बैल, माता का शेर, कार्तिके जी का मयूर, गणेश जी का चूहा। आज की दुनिया में क्या ये सभी एक साथ रह सकते हैं? नहीं ना। उसके लिए महादेव जैसा फैमिली Man चाहिए। जो परस्पर दुश्मनों को भी एक साथ रखते हैं। प्यार करना है तो महादेव से करो, वही सबके करता धरता हैं। 🙏🏼 बोलो पार्वती पति महादेव की जय।। 🙏🏼 महादेव है सबसे पहले परिवार के मुखिया। और वो वैरागी भी है। महादेव मैं नहीं लिख सकता आपकी महिमा। ©0 हर हर महादेव।। जय जय भोलेनाथ।अच्छा लगे तो खूब शेयर करिए।🌹🌹🌹🌹🍂🍂🍂🍂🌹🌹#lovelight #mahadev #shiv #Somwar #satyam #shivam #Sundaram Manpreet Gurjar vineetapanchal Kanchan Pathak Ambika Mallik Anshu writer Krishna G
Sundaram V
Based on your comments and editorial guidelines, I would be happy to make any necessary revisions or adjustments to the articles. I am committed to submitting an article that lives up to your expectations because I recognize how important it is to preserve the magazine's distinctive voice and style. ©Sundaram V #sundar#Sundaram
Ayushi Shukla
तुम्हे देख दिल के जज़्बात मचलते है लाखो दिल में,वो सवालात मचलते है कौन होता है हर वक़्त सबके करीब यादों में सब के, ख़यालात मचलते है कुछ होते है क़रीबी, खुशी की वजह वो जहन में सबके,हर रात मचलते है क़िस्मत का लेखा जो वही जाहिर है एक दिन सब के, हालात मचलते है वो नींदों लिहाज़ा, आते है जब जब फिर होठो में बस फ़रहात मचलते है करीब आते ही शरारतें बिगड़ जाती हुए हाथों में हाथ खुराफ़ात मचलते है Poke करने वालो का दिल से धन्यवाद।🌺🍃 #poerty #sundaram #ayushi #yqaestheticthoughts #aestheticthoughts
Poke करने वालो का दिल से धन्यवाद।🌺🍃 #poerty #Sundaram #Ayushi #yqaestheticthoughts #aestheticthoughts
read moreAyushi Shukla
हां तुम मे तुम्हारी तरह, मैं हमेशा रहूंगी। तुम्हारी आँखों में मैं, हमेशा बस्ती रहूंगी तुम्हारी यादों में मैं, हमेशा सजती रहूँगी जब भी तुम आंखे, अपनी बंद करोगे न आँखों के सामने मैं हमेशा दिखती रहूँगी हां तुम मे तुम्हारी तरह, मैं हमेशा रहूंगी। तुम्हारी बहो में मैं, हमेशा लिपटी रहूँगी धड़कनो में तेरी, हमेशा धड़कती रहूँगी जब भी ग़ौर से सुनने, बैठोगे तुम कभी तुम्हारे कानो में मैं हमेशा बोलती रहूँगी हां तुम मे तुम्हारी तरह, मैं हमेशा रहूंगी। रात तुम्हारे ख्वाबो में हमेशा आती रहूँगी अपने किस्से तुम्हारे सिरहाने गाती रहूँगी जब भी सुनकर उन्हें मुस्कुराओगे न तुम उस मुस्कान से अपनी खुशी पाती रहूँगी हां तुम मे तुम्हारी तरह, मैं हमेशा रहूंगी। Ayushi Shukla 🥀 मैं हमेशा रहूँगी..🤗 .. .. .. Thank you so much for too many pokes 😍🤗 Naam nahi yaad hai sorry yaaro #love #alwaystogether
मैं हमेशा रहूँगी..🤗 .. .. .. Thank you so much for too many pokes 😍🤗 Naam nahi yaad hai sorry yaaro love #alwaystogether
read moreAyushi Shukla
तुम्हारा मुस्कुराना, तो मानो जैसे फूल खिलता है हां.! मुझे तुम्हारे बारे में लिखना, अच्छा लगता है माना जरा सी हया है, तुम्हारी एज़ाजी आँखों में मगर तुम्हारा वो पलकें झुकाना, अच्छा लगता है पता है बातें नहीं, अनाकानी करते हो तुम, मगर बहस में सही, होंठो का टकराना अच्छा लगता है दो बोलती हूँ शब्द मैं खुद इसलिए तुमसे प्यार के क्योकि मुझको तुम्हारा शर्माना, अच्छा लगता है ये जो मोहब्बत की स्याही से, रोज लिखती हूँ मै तुम्हारे गुलाबी होंठों से पढ़वाना, अच्छा लगता है 'आयु' खुदा भी ऐसे लोग को जरा दूर ही रखता है क्योंकि उसेभी तुझे,लालच दिलाना अच्छा लगता है Ayushi Shukla°°💓 न जाने तुम्हारी बातें, क्यों मुझको इतनी सच्ची लगती है इश्क़ का पता नहीं,मगर तुम्हारी मासूमियत अच्छी लगती है ___________________💓__________________ This if for someone special 💓👈 Thanks to all, for missing my poetry
न जाने तुम्हारी बातें, क्यों मुझको इतनी सच्ची लगती है इश्क़ का पता नहीं,मगर तुम्हारी मासूमियत अच्छी लगती है ___________________💓__________________ This if for someone special 💓👈 Thanks to all, for missing my poetry
read moreAyushi Shukla
कभी खुद को आजमाकर देखा है क्या कभी मुझमे भी झांक कर देखा है क्या सिर्फ तुम्हारा ही नाम लेती है सांसे मेरी कभी खुद की भी सांसो से पूछा है क्या एक तेरी ही तस्वीर सजती है आँखों में कभी आँखों को करीब से देखा है क्या धड़कने मेरी सिर्फ धड़कती है तुम्ही से कभी दिलसे दिल लगाकर देखा है क्या बिखर जाऊँगी मैं तेरी रगों में इस कदर कभी खुद में मुझे रोककर देखा है क्या निभाएगी "आयु" साथ तुम्हारा हर पल कभी तुमने हाँथ, थाम कर देखा है क्या एहसास तेरे घुलते है, यूँ मेरे एहसासों में.. रात से दिन होता है बस तेरी ही बातों में.. _______________________💕_______________________ #sundaram
एहसास तेरे घुलते है, यूँ मेरे एहसासों में.. रात से दिन होता है बस तेरी ही बातों में.. _______________________💕_______________________ #Sundaram
read moreAyushi Shukla
हाँ आजकल तुम्हारी बातें,मुझको भाने लगी है लगता, जैसे की खामोशियाँ भी बोलने लगी है मेरी रूह भी अब, तुम्हे चाहने लगी और उसे तो बिन मौसम,तेरे इश्क की बारिश बिगाने लगी है झिझक हुआ करती थी, तुम से बात करने पर अब तो तेरी हर बातें, मेरी दिल में रहने लगी है सुनी -सुनी सी रहा करती थी, ये कलाइयाँ मेरी पर अब तो तेरे हांथो की,"चूड़ी"पहनने लगी है दबा रखे थे जो मैंने,कुछ वक़्त से अहसासों को बताऊँ तुझको अबसब मेरी सांसें कहने लगी है चाहते थे तुम्हे,पर मोहब्बत का अंदाज़ा नहीं था मगर चाहतें मेरी, तेरी मोहब्बत पकड़ने लगी है हमेशा जज्बात मेरे, फ़क़त तुम्हे ही समझते रहे परअब तो नज़ारे,तुम्हें देखने को तड़पने लगी है तब "मोहब्बत"का जाम, मुझे पिलाते ही गए थे और अब तो"आयु"तेरे इश्क़ में, बहकने लगी है जब दूरियां दो दिलों के बीच, कम होने लगती है तभी बेपरवाही करने से,आंखे नम होने लगती है ---------------------------------💕--------------------------------- PLEASE DON'T RELATE MY PERSONAL LIFE. #love
जब दूरियां दो दिलों के बीच, कम होने लगती है तभी बेपरवाही करने से,आंखे नम होने लगती है ---------------------------------💕--------------------------------- PLEASE DON'T RELATE MY PERSONAL LIFE. love
read moreTarun Chopra
दुनिया की इस भीड़ में ,बे जुबान जानवर गुम होते जा रहे हैं???? ©Tarun Chopra #satyam #shivam #sundaram
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited