Find the Best तुकांत Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतुकांत शब्द क्या होता है, तुकांत शब्द क्या होते है, तुकांत शब्द क्या है, तुकांत शब्द जीत का, तुकांत शब्द का मतलब,
🎙️Sanjiv singh yadav *Deva* 🎙️
*🪴अधूरी एक ख्वाइश* 🪴 1- बिछड कर मुझसे जब तू घर जायेगा 2- सच बताना क्या उस रात तू चैन से सो पायेगा 3- ये जो मै सब तुझसे पूंछ रहा हूं 4- यही मै खुद से पूंछ रहा हूं 5- कल यहां से जब दूर जाओगे 6- अकेली दुनिया में कैसे रह पाओगे 7- सब कुछ भुला दोगे मुझे पता है 8- सच बताओ न क्या मुझे भूल पाओगे 9- जब फोन के मैसेजों को कभी धोके से पढ़ा जायेगा 10- तुम्हारी हां में हां,तुम्हरी न मे न कहने वाला याद आयेगा 11- मै जीवन पर तुम्हारा इंतजार कर लूंगा 12- हां तुम्हारे झूंठ पे भी ऐतवार कर लूंगा 13- तुम्हारे दिल में कुछ है अगर तो बताओगे क्या 14- गर नहीं हैं कुछ तो, वो भी बताओगे क्या 15- शर्तें भी हैं तो सब मजूंर कर पास आऊंगा 16- बताओ न मेरे साथ मेरा घर बसाओगे क्या 17- मेरा हर लफ्ज़ तुमसे जिंदगी भर की रजामंदी चांहता है, 18- ये दिल भी दिल से सिर्फ तुम्हें ही चांहता है 19- आखिरी फैंसला जो भी हो तुम्हारा मंजूर होगा 20- तेरी खातिर यह दिल हर तरह से मजबूर होगा 21- मैं तुझसे ज्यादा बड़ा भी नहीं हूं 22- हां मैं तुझसे छोटा भी नहीं हूं 23- तुझे मुझसे अच्छा मिल जाएगा 24- मुझे तुझसे अच्छा नहीं मिल पाएगा 25- तेरी हर मजबूरी का हल बन जाऊंगा 26- तेरी इजाजत के बाद ही तेरे घर आऊंगा 27- तेरे लिए हर खुशी मैं घर लाऊंगा 28- तू कह दे तो तेरे लिए हद से गुजर जाऊंगा 29- तुझे बात करना अच्छा नहीं लगता 30- या शायद मैं ही अच्छा नही लगता 31- मैं तेरे मैसेज पढ़ के तेरी आवाज महसूस कर लेता हूं 32- कुछ इस तरह तुझे दूर से अपने पास कर लेता हूं 33- तुझे सुनने को मेरे कान के पर्दे सूख रहे हैं 34- हम क्या हमारे दिल के पौधे भी सूख रहे हैं 35- ये मौसम ये बहार मुझे अब रास नहीं आती 36- जब तक मेरे कानों तक तेरी आवाज नहीं आती 37- चिडियों का चंहकना कोयल के सुर अब रास नहीं आते 38- जब तक तुम्हारे संदेशे मेरे पास नहीं आते 39- मेरी हर ख्वाइश तेरे बिन अधूरी है 40- तू साथ आ जाये तो हर पल सिंदूरी है 41- मेरी पहली और आखिरी ख्वाइश हो तुम 42- मैं बयां कैसे करूं कि मेरे लिए क्या हो तुम 43- लोगों की तरह मैं चांद तारों की बात क्या करूंगा 44- मेरे लिए तू ही चांद है तुझे ही हमेशा खुश रखूंगा 45- तेरी सादगी तेरा लहजा तेरा अंदाज ही सबसे जुदा है 46- हां वो कहते हैं न मेरे लिए तू मोहब्बत का खुद़ा है 47- तेरी आंख से आंसू-न तेरी हर मुसीबत हल बनूंगा मैं 48- गुजरा हुआ नहीं तेरी खुशी का आने वाला कल बनूंगा मैं 49- तू मुझे अपनी कोई ख्वाहिश तो बता दे 50- क्या है तेरे दिल के अंदर जरा सा बता दे *✍🏻sanjiv singh yadav'deva'*🦜 *✍🏻 farrukhabad up* 🦚 *✍🏻📱mob.number 8004869060📲*🕊️ ©🎙️Sanjiv singh yadav *Deva* 🎙️ Sanjiv Singh Yadav #नज्म #तुकांत #ख्वाइश #अधूरीएकख्वाइश #Books Shristi Yadav Riya Soni Rakesh Srivastava Sudha Tripathi बेबाक लेखक 💌✍️
Sanjiv Singh Yadav #नज्म #तुकांत #ख्वाइश #अधूरीएकख्वाइश #Books Shristi Yadav Riya Soni Rakesh Srivastava Sudha Tripathi बेबाक लेखक 💌✍️
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited