Find the Best विश्वविद्यालय Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतक्षशिला विश्वविद्यालय कहाँ पर है, तक्षशिला विश्वविद्यालय कहाँ है, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय कहां स्थित है, तक्षशिला विश्वविद्यालय की स्थापना, ओदंतपुरी विश्वविद्यालय की स्थापना,
Death_Lover
"हिमांश" ये जो लाल इश्क़ होता है, क्या इसमें मोहब्बत कम और ज़्यादा होती है॥ "हिमांश" तुम ये जो हरवक़्त मोहब्बत का हर हर्फ़ पढ़ते हो, आख़िर अब ये बताओ कि कोई मोहब्बत का विश्वविद्यालय शुरू करोगे॥ ॥मेरे_राम॥ ©Death_Lover #मेरे_राम #प्रेम #विश्वविद्यालय #मोहब्बत #इश्क़ #जीवन #Life #Love #kitaab
Ek villain
केवल हरियाणा बल्कि देश का कोई विश्वविद्यालय ऐसा नहीं होगा जहां महापुरुष के नाम पर शोध पीठ नहीं है अपने अपने समाज के महापुरुषों के नाम पर विश्वविद्यालय नहीं चाहिए हरियाणवी नए शोध पीठ स्थापित करने की मांग संबंधी समाज के समय-समय पर उठते रहते हैं इस वोट की राजनीति प्रभावित होने का डर काहे था या फिर उन्हें महापुरुषों के प्रति राज्य सरकार की अलर्ट प्रतिबंध और सामान्य की विश्वविद्यालय में स्थापित कर दिए जाती है बाद फिर तो साधु समाज लगा मुंह मोड़ कर देखते हैं और ना ही राज्य सरकार विद्यालय पीठों के नए संशोधन की कोई चिंता करते हैं धीरे-धीरे एक समय यह भी आता है कि जब संसाधनों एवं सुविधाओं के अभाव में उनकी कोई महत्व नहीं रह जाती हरियाणा के विश्वविद्यालय में महापुरुषों के नाम पर करीब दो दर्जन चेयर स्थापित है गुरुग्राम विश्वविद्यालय में भी गुरु नानक देव जी महाराज श्री वाल्मीकि स्वामी विवेकानंद श्रीमद्भागवत गीता जी का नाम पर शोध पीठ संचालित है भागवत फूल सिंह विश्वविद्यालय खानपुर कलां सोनीपत में बहन सुभाष अति देवी और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में गुरु रविदास जगत गुरु ब्राह्मण निवासी ज्योतिबा फूले चौधरी बंसीलाल बाबा वंदे मातरम गुरु गोविंद और डॉक्टर स्वरूप सिंह के नाम पर शोध बिटिया बनाए गए हैं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राष्ट्रीय कानून विद्यालय सोनीपत में सावित्रीबाई फुले इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय में बाबासाहेब अंबेडकर सरकार के विश्वविद्यालय बनाए गए हैं ©Ek villain #विश्वविद्यालय में शोध पीटो की अनदेखी #Nofear
#विश्वविद्यालय में शोध पीटो की अनदेखी #Nofear
read moreprateek bajpai
चाप लूसो की चाटुकारिता ना जाने किस हद तक जाएगी । जिस हद तक जाएगी वो उस हद तक जाएंगे । दिन वो भी आएगा बात जब स्वाभिमान तक आएगी । बागी बगावत कर लेगा , चापलूस चापलूस रह जाएंगे । #लखनऊ #विश्वविद्यालय #बागी #स्वाभिमान #चापलूस
JALAJ KUMAR RATHOUR
दयालबाग, अपनी संस्कृति ,सभ्यता ,संस्कार,आपसी व्यवहार के कारण एक अनूठी पहचान रखता है , यहां की मिट्टी में निस्वार्थ सेवा भाव और अपनत्व की भावना है इसी मिट्टी पर स्थापित है दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट जिसको पूर्ण डीम्ड विश्वविद्यालय बनाने में लाल साहब ने अपना सर्वत्र न्योछावर कर दिया , इस विश्वविद्यालय में शिक्षा ही नहीं संस्कार भी दिए जाते है जो आपको और आपके व्यक्तित्व को निखार कर आपको एक जिम्मेदार नागरिक,एक जिम्मेदार विद्यार्थी ,एक जिम्मेदार पुत्र बनाते है, एक नशा सा हो जाता है यहां वक्त गुजारने वाले व्यक्ति को, ये नशा होता है अपनत्व का,जो यहां वक्त गुजारने वाले व्यक्ति को बार बार अपनी और खीचता है ,मैंने अपने जिंदगी के अहम तीन साल इस जगह पर गुजारे है ,इन तीन सालों में मुझे इस मिट्टी और यहां से जुड़े लोगो ने जो प्रेम,संस्कार,शिक्षा मुझे दी है उसका कर्ज शायद मैं कभी नहीं चुका पाऊंगा इस जगह ने ही मुझे हॉस्टलर्स के रूप में एक बड़ा परिवार ,कॉलेज के दोस्तो के रूप में सच्चे यार , और गुरुओं के रूप में सच्चे मार्गदर्शक दिए है, अभी कुछ महीने ही हुए है हमें इस मिट्टी से जुदा हुए मगर लगता है जैसे सालों बीत गए है , इस मिट्टी में रहकर ही मैंने जाना अपनों की कीमत,वक्त की अहमियत, मेरे इन तीन वर्षो को खुशनुमा और यादगार बनाने के दयालबाग की सड़कों ,दुकानों फुटपाथों, हॉस्टलों , क्लासेज,खेतों,लोगो और डी ई आईं के सभी महानुभावों और मेरे मित्रो और उस पागल लड़की का आभार , अंत में उस ईश्वर से बस इतना ही कहना चाहूंगा की आपका शुक्रिया जो आपने मुझे इस पावन भूमि का एक हिस्सा बनने का अवसर प्रदान किया .......#जलज राठौर(#EX DEIAN( दयालबाग, अपनी संस्कृति ,सभ्यता ,संस्कार,आपसी व्यवहार के कारण एक अनूठी पहचान रखता है , यहां की मिट्टी में निस्वार्थ सेवा भाव और अपनत्व की भावना है इसी मिट्टी पर स्थापित है दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट जिसको पूर्ण डीम्ड विश्वविद्यालय बनाने में लाल साहब ने अपना सर्वत्र न्योछावर कर दिया , इस विश्वविद्यालय में शिक्षा ही नहीं संस्कार भी दिए जाते है जो आपको और आपके व्यक्तित्व को निखार कर आपको एक जिम्मेदार नागरिक,एक जिम्मेदार विद्यार्थी ,एक जिम्मेदार पुत्र बनाते है, एक नशा सा हो जाता है यहां वक्त गुजा
दयालबाग, अपनी संस्कृति ,सभ्यता ,संस्कार,आपसी व्यवहार के कारण एक अनूठी पहचान रखता है , यहां की मिट्टी में निस्वार्थ सेवा भाव और अपनत्व की भावना है इसी मिट्टी पर स्थापित है दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट जिसको पूर्ण डीम्ड विश्वविद्यालय बनाने में लाल साहब ने अपना सर्वत्र न्योछावर कर दिया , इस विश्वविद्यालय में शिक्षा ही नहीं संस्कार भी दिए जाते है जो आपको और आपके व्यक्तित्व को निखार कर आपको एक जिम्मेदार नागरिक,एक जिम्मेदार विद्यार्थी ,एक जिम्मेदार पुत्र बनाते है, एक नशा सा हो जाता है यहां वक्त गुजा
read moreAakanksha Mishra
मेरी यादों का सुनहरा हिस्सा है मेरा विश्वविद्यालय तमाम जानकारियों और दोस्तों के प्यार से भरपूर है मेरा विश्वविद्यालय अलग-अलग हुनर की खदान है मेरा विश्वविद्यालय सिर्फ यही नही मेरा एक और परिवार है मेरा विश्वविद्यालय #nojotohindi #nojoto #hindikavita #shayari #विश्वविद्यालय
#nojotohindi nojoto #hindikavita #Shayari #विश्वविद्यालय
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 11 ।।श्री हरिः।। 9 - भोले भगवान हरीश आज इस ज्येष्ठ की दोपहरी में बहुत भटका, बहुत से दफ्तरों के द्वार खटखटाये उसने, अनेक समाचार-पत्रों और दूसरे कार्यालयों में पहुँचा; कितने दिनों से चल रहा है यह क्रम; कौन गिनने बैठा है इसे। विश्वविद्यालय से एम० ए० करके अपने साथ अनेक प्रशंसा पत्र लिये भटक रहा है हरीश। 'काम नहीं है।' उसके लिए! एक एम० ए० के लिए क्या विश्व में कहीं काम नहीं है? वह अकेला है, घर पर और कोई नहीं; घर ही नहीं उसके तो; पर पेट है न! अकेले को भी तो भूख
read moreकुनाल सिंह अंकित
इन्कलाबी हमीं से है, इन्कलाब हम लायेंगे, किसी भी कीमत पर, विश्वविद्यालय बनायेंगे। "आजमगढ़ मण्डल विश्वविद्यालय अभियान"
Vikas Rawal
प्यार तो ऐसा ही होता है💛 जिंदगी अनिश्चित है,इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है,मगर प्यार...वो तो इस जिंदगी से भी दो कदम आगे है। ये कब होता है,किससे होता है और क्यों होता है,आज तक समझ में नहीं आया है। जिंदगी और प्यार इन दोनों को ही समझने की पहली कोशिश मैंने बनारस में की है। इस शहर में जन्म-मृत्यु उतनी ही सहज है,जितना कि सुबह में जगना और रात को सो जाना सहज है। यह शहर हर चीज से मुक्त करता है,लेकिन खुद एक बन्धन हो जाता है। एक ऐसा बंधन जिससे मुक्ति संभव नही है। यह बंधन बनारस की हवाओं में बहते संगीत का ह
प्यार तो ऐसा ही होता है💛 जिंदगी अनिश्चित है,इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है,मगर प्यार...वो तो इस जिंदगी से भी दो कदम आगे है। ये कब होता है,किससे होता है और क्यों होता है,आज तक समझ में नहीं आया है। जिंदगी और प्यार इन दोनों को ही समझने की पहली कोशिश मैंने बनारस में की है। इस शहर में जन्म-मृत्यु उतनी ही सहज है,जितना कि सुबह में जगना और रात को सो जाना सहज है। यह शहर हर चीज से मुक्त करता है,लेकिन खुद एक बन्धन हो जाता है। एक ऐसा बंधन जिससे मुक्ति संभव नही है। यह बंधन बनारस की हवाओं में बहते संगीत का ह
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited