Find the Best माताओं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमाताओं क्या है, माताओं की आरती, माताओं की डिजाइन, माताओं के गीत, माताओं के गाने,
Ek villain
मां बनने जैसी सुखद नियमित के साथ भी कई शारीरिक मानसिक और मनोवैज्ञानिक समस्या जुड़ी हुई है पोस्ट पाटन डिप्रेशन यानी प्रसव उपरांत होने वाला अवसाद भी ऐसी ही परेशानी है कई बार मां बन जाने की नई भूमिका में वह उदासी चिड़चिड़ापन और सबसे अलग-थलग पड़ जाने की सोच यू गिरने लगती है कि आत्महत्या के कगार पर ले जाने वाली स्थिति आ जाती हैं अपनों के सहयोग और संभल के अभाव में कई महिलाएं से अतिवादी कदम उठा भी लेती हैं दरअसल मृत्यु तत्व की महामंडल बना और दायित्व बोध के भाव को लेकर बीते हुए रहते हैं नहीं माताओं को मानसिक और मनोवैज्ञानिक तकलीफों का जिक्र कम ही होता है शारीरिक बदलाव को समझने पर भी ध्यान दिया जाता है इससे उबरने में लगने वाला समय के प्रति भी परिवार जन जागरूक होते हैं लेकिन मन के मोर्चे पर पैदा हुए इस नई भूमिका से जुड़ी बातें कम ही समझ जाती हैं तकलीफ है फायदे की ऐसी तमाम पहलुओं पर ना ही तो कोई संवाद होता है और ना ही सफल दिया जाता है नतीजा जनत इस सुखद भूमिकाओं के पहले गांव पर कई महिलाओं को अकेलापन और अवसाद घेर लेता है हाल ही में उच्च शिक्षा महत्वकांक्षी युवक ने मां बनने के बाद आए ठहराव के चलते पोस्टमार्टम डिप्रेशन के आंकड़े बड़े हैं ©Ek villain #माताओं और अपनों का साथ #City
Arti Kumari
यह एक ऐसी दुखद घटना है जिसका कोई दूसरा सानी नहीं। हमारे देश में यह घिनौना अपराध हर रोज़ हर मिनट बढता ही जा रहा है। जिस देश में माताओं और बहनों को देवी के रुप में पूजा जाता है उसी देश में माताओं और बहनों के साथ ऐसी शर्मनाक घटना दिन प्रतिदिन होती है। सच्चे मन और आस्था के साथ अगर पूजना चाहते हो तो पहले इज्जत और सम्मान करना सीखो। जब तक ऐसे घटिया और घिनौने अपराध खत्म नहीं होंगे तब तक ऐसे पूजा अर्चना का कोई अर्थ नहीं...।। 🙏🙏🙏
read moreHarsh Yaduvanshi
Happy Mother's Day हमारी उन माताओं के लिए भी जिनके वीर सपूतों ने भारत मां की रक्षा के लिए अपने प्राण लूटा दिए।। वीर सपूतों की महावीर माताओं को मेरा शत शत नमन।। 🙏🏻🙏🏻🇮🇳🙏🏻🙏🏻 हर मां को मेरा सहृदय प्रणाम।। 🙏🙏 Internet Jockey Pooja jyotiका Siddharth singh Payal Singh
हर मां को मेरा सहृदय प्रणाम।। 🙏🙏 Internet Jockey Pooja jyotiका Siddharth singh Payal Singh
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited