Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Sumitra Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Sumitra Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmy experiments with truth summary, the story of my life by helen keller summary, sumit name love wallpaper, summer love, subsequence with given sum,

  • 3 Followers
  • 161 Stories

Vijay Kumar

#alone #alone

read more
Alone   जिदगीं में कूछ पाना है तो 
आत्मविश्वास के साथ अकेला चलना सिखलो 
क्यूंकि हर कोई साथ चल नहीं पायेगा
जिंदगी में कूछ बदलना है तो 
पहले खूद को  बदलना सिख लो

 
जिंदगी एक सूहाना सफर है
यू ही मूकूराते चलते जाना है
जिंदगी सब कि एक जैसी है
बस जीने का नजरीया सब का भिन्न-भिन्न है
हमें हमारी  होंसलो की उड़ान भरते जाना है 


#Sumitra kumari

©Vijay Kumar #alone

#alone

Vijay Kumar

#SunSet #SunSet

read more
ऐ मन क्यूं उदास है
क्यूं तू इतना परेशान हैं
क्यूं तू दूसरो से उम्मीदे लगाता फिर रहा है
कभी तो खूद से भी उम्मीद लगा के देख
यू हि बित जायेंगी जीदगी तेरी
तू कैसे भूल गया
तू सब कर सकता है
थोडा सा आगे चल कर देख

ऐ मन तू जानता है
तेरे जैसा सब नहीं सोचते है 
ना ही तू किसी कि तराहा सोचता है
फिर भी क्यूं 
कहता है  तूझे कोई  समझता नहीं है
देख सूर्य हर रोज निकल कर 
चारो और शोशन करता है
फिर भी कभी सिखायत नहीं करता है
जानता क्यूं
क्यूं कि वह केवल अपना कर्तव्यो का पालन करता  है
तू भी तो यहीं करता है
फिर क्यूं तू उदास होकर रहता है
कभी तो हंस कर चल कर देख 
कितनी सूहानी ऐ ,जिंदगी तूम्हारी है

#Sumitra kumari

©Vijay Kumar #SunSet

#SunSet

Vijay Kumar

#jeet vishvas ki #Anhoni

read more
बस बहूत हो गया
अब और नहीं हम सहेंगे
ऐ डर
तू मत ईतना कर घमंड खूद पर 
क्यूं कि तूझे ही रोशनी नई दिखायेंगे  हम
तेरे साथ चल 
तेरे जीवन को रोशन करेगें हम
चाहे    कैसा भी जीवन बिता हमारा
पर तूझे अच्छा बनायेंगे हम

#Sumitra kumari

©Vijay Kumar #jeet vishvas ki

#Anhoni

Vijay Kumar

तू फ़िक्र मत कर
तेरे साथ तेरा बप्पा खड़ा है
तू बस अपने कर्म करता जा
तू  मूस्कुराता आगे चलता जा
और कह दे तूझे कोई गम नहीं 
तूझे जिंदगी को मूस्कुरा कर जीना है
बस चलते

#Sumitra kumari

©Vijay Kumar #GaneshChaturthi

#GaneshChaturthi

Vijay Kumar

जब भी आवे, उदम मचावे
नंद किशोर ,तू कितनो सतावे रे
तेरी लिला अलबेली सी
कोनी समझ आवे रे
मटकी फोड़ मिठी प्रति
कि धार चलावे रे
कितनो आनंद भर देवे रे
ओ माखन चोर
ओ नंद किशोर तेरे खेलण निराले रे

बोलो नंद के आनंद भयो 
 जय कन्हैया लाल कि

#Sumitra kumari

©Vijay Kumar #Dearkanha

#DearKanha

Vijay Kumar

प्रेम कमजोरी है मगर बिखरती नहीं
प्रेम वो जो निखार देती है
जो बड़ी बडी
बूराई को हरा देती  है

जीवन एक संघर्ष है
जो हूआ है अच्छा हूआ है
जो हो रहा है अच्छा हो रहा है
जो होगा अच्छा होगा 
बस चलते चलो ,ये ही जीवन का खेल है


कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
कि हार्दिक शुभकामनाएं



#Sumitra kumari

©Vijay Kumar #Dearkanha
#DearKanha

Vijay Kumar

#रात कि बात

read more
ये मेरे नूर के चांद अब तो नजर आजा
कब से तेरी चांदनी इंतजार कर रही
क्यू इतना सताता है
क्यूं नजर नहीं आता है
कभी तो जमी पर उतर 
कभी तो हम से आकर मिल
माना तूझे काम बहूत है
माना तूझे याद हमारी आती नहीं
पर क्या तूझे सकून मिल रहा है
ना सता तू अब और ना सता 
अब तो नजर आ 
देख कैसे में मर रही


#Sumitra kumari

©Vijay Kumar #रात कि बात

Vijay Kumar

हम  अपने  शहर में बेगाने हूये
लगता है तूम ने पूकारा है
अब मेरी यादो में हम  तूम्हे पाने लगे हैं
तू ये ही कही है 
हर पल तेरा ही अहसास होता है

हम तूम से बाते करने लगे
हम तूम में खोने लगे
अनजाने में 
हम तूझ  में रहने लगे


#Sumitra Kumari

©Vijay Kumar #Merekhayaal

#MereKhayaal

Vijay Kumar

तूम अकेले हो पल पल 
अहसास दिलाता है मूझे
तूम चाहते हो किसी को 
ये दिल बताता है मूझे
यू ना हो खफा
यू ना हो बेगाना
तेरा भी वक्त तू खूद लायेगा
तेरी भी पहचान एक दिन बन जायेगी
तू खूद तेरी पहचान बनायेगा
मत सोच कि तूझे कूछ मिला नहीं
कर कूछ ऐसा कि तूम्हे 
कभी भी मांगना ना पड़े

में शायर तू शायेरी मेरी
में दिवाना तू दिवानगी मेरी
मेरे  अधूरे  अहसासो का  
तू  पूरी काहानी  मेरी

#Sumitra kumari

©Vijay Kumar #Merekhayaal

#MereKhayaal

Vijay Kumar

बहूत दिनो बाद मेरा चांद नजर आया है
अब इसे खोने ना दूगी में
भले देखना पडे दूर से 
में  इसकी  शोशनी  बनकर 
हर रोज निकला करूंगी

#Sumitra kumari

©Vijay Kumar #TakeMeToTheMoon

#TakeMeToTheMoon
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile