Find the Best ईस्वर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutईश्वर से प्रार्थना शायरी, ईश्वर का अस्तित्व, ईश्वर पर शायरी, इस्वरण थे स्टोरीटेलर, ईश्वर हिंदी,
Vishal
इंसानों से मन भर गया अब ईस्वर की बारी हैं, राम के बाद बजरंगबली पर कब्ज़े की तैयारी हैं। #ईस्वर #राम #बजरंगबली #yqquotes #yqbaba #yqhindi
Vishal
ना मन्दिर जाना होता है, ना ब्रत ही मैं रख पाता हूँ। तुझसे पहले जो ईस्वर था, अब उसको पत्थर सा पता हूँ।। #मंदिर #ब्रत #ईस्वर #पत्थर #yqbaba #yourquote
motivational writter Surendra kumar bharti
ईस्वर माता पिता माँ बाप सा ना कोई मंदिर मस्ज़िद ना माँ बाप सा कोई गुरुद्वारा है ये दुनिया जिसे कहती है ईस्वर का रूप वो स्वरूप माँ बाप का हमारा है ©Surendra kumar bharti #ईस्वर #Walk
Diamond city
कर्म से डरो ईस्वर से नहीं, ईस्वर माफ कर देता है कर्म नहीं जय बॉम भोले दीन दयालु l
कर्म से डरो ईस्वर से नहीं, ईस्वर माफ कर देता है कर्म नहीं जय बॉम भोले दीन दयालु l
read moreKrishangopal Baghel
कुछ लोग ऐसे होते हैं,जिनके साथ हर पल जीने को जी चाहता है। कुछ लोगे ऐसे होते हैं,जिनसे बहुत कुछ कहने को जी चाहता है। कुछ लोगे ऐसे होते हैं,जिनके हमेशा करीब रहने को जी चाहता है। कुछ लोगे ऐसे होते हैं,जिन्हें देख अपना कहने को जी चाहता है। कुछ लोग ऐसे होते हैं,जिन पर कुर्वान होने को जी चाहता है। कुछ लोग ऐसे होते हैं,जिनसे बार बार मिलने को जी चाहता है। कुछ लोग ऐसे होते हैं,जिन्हें देख कर लगता है,ईस्वर ऐसे ही रूपों में जन्म लेता है।कुछ लोग ऐसे शव्दों से परिभाषित होते हैं,कि, शायद वे शव्द हर किसी के पास नहीं होते हैं। शायद किसी के पास भी नहीं,,,,,,,,,,। महानता का परिचय देना नहीं पड़ता,वह स्वम होता है। मेहनत से कुछ मिलता है,बहुत कुछ मिलता है,पर सब कुछ नहीं। वह तो भाग्य से मिलता है,जिसका दूसरा नाम "ईस्वर"है। सिर्फ ईस्वर,,,,,,,,और वह, किसे मिलता है कैसे मिलता है क्योँ मिलता है कब मिलता है कहाँ मिलता है वही जाने,,,,,,। जीवन आशा है, आशा आसमान है, आसमान शून्य है, ओर शून्य भगवान है जो अपरिभाषित है, अनंत है। #विचार#
Broken Legend love R.
वो ईस्वर से बस isliye खफा है कि उन्हें जो चाहिए था उन्हें नही मिला Par उस नादान को kon समझाये ईस्वर ने तो उसे पूरी Jannat से रूबरू करवा दिया था पर वो ही उसे संभाल न सकी।।।।। #### ....Pain Love?!……Broken legends
#### ....Pain Love?!……Broken legends
read moremotivational writter Surendra kumar bharti
,,, ईस्वर रूप हैं माँ बाप का ,,, ईस्वर का रूप हैं माता पिता भगवान आल्हा नहीं कहते के तू दर आ मेरे जिसने की अपने माता पिता की दिल से सेवा समझो उसने जग है जीता राइटर ,,,, सुरेंद्र कुमार भारती #gif माँ बाप,,,, की सेवा ही मेवा आज़ाद पंछी-कवि डॉ. रामावतार रैबारी मकवाना Akshita Jangid(poetess) Vinay Vinayak Khushwant Deo @bhishek shukla
माँ बाप,,,, की सेवा ही मेवा आज़ाद पंछी-कवि डॉ. रामावतार रैबारी मकवाना Akshita Jangid(poetess) Vinay Vinayak Khushwant Deo @bhishek shukla
read moreRajesh Raana
हे ईस्वर , ज़िन्दगी अगर कठिन दी है, तो मौत को सरल कर देना । प्यासे के सामने पी लूँ जो पानी , तो उस पानी को गरल कर देना । बढ़ा जटिल न बनाना मुझे कभी , एक मुस्कान से ही हल कर देना । माटी का बनाया है घर मैंने जो , उसे मेरा ख़्वाब महल कर देना । तपती धूप में मुसाफ़िर के लिए सहरा की रेत को जल कर देना । जो भी मिले उसका दूना दूँ मैं औरो को , मुझमें ऐसा बाली सा बल कर देना । रजकण जो मिले माँ के पैरों के "राणा" पूजूँ उसे मैं यु ब्रह्मकमल कर देना । अर्जी हे #ईस्वर , #ज़िन्दगी अगर #कठिन दी है, तो #मौत को सरल कर देना । #प्यासे के सामने पी लूँ जो #पानी , तो उस पानी को #गरल कर देना ।