Find the Best हल्के Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहल्के राम के भजन वीडियो में, हल्के राम कुशवाहा की राई, हल्के राम की गम्मत, हल्के राम कुशवाहा के भजन, हल्के राम के भजन,
ROHAN KUMAR SINGH
रविवार 22 मार्च को "जनता कर्फ्यू" लगाए जनता का कर्फ्यू, जनता के द्वारा, जनता के लिए 🙏🙏 #सतर्क रहे #सावधान रहें #सुरक्षित रहें और हा #कोरोना को #हल्के में ना ले (#मजाक अपनी जगह #सुरक्षा अपनी जगह) 🙏🙏🙏🙏 guriya kumari Annu Sharma Priya Rajput Shikha Sharma Tabita thapa 🤗🤗💓
Pahadi Kalam
महोब्बत महोब्बत तो बेइंतहा है तुमसे बस इजहार से दिल डरता है हर पल पास मैं तेरे रहना चाहूं बस तेरे इनकार को दिल डरता है वो तेरे हर पल के बेअदब से किस्से तेरे हर किस्सो में मेरे एहसासों के नए हिस्से अपने हर एक एहसास में तुझे अपना कहने को दिल करता है महोब्बत तो बेइंतहा है तुमसे बस इजहार को दिल डरता है तेरा मुझे वो पागल कहना फिर हल्के से मेरे कांधे पर अपना सर रखना तुझसे छुपके मेरा तेरी आंखों में झांकना तेरी नजरो में हर पल सँवरने को दिल करता है महोब्बत तो बेइंतहा है तुमसे बस इजहार से दिल डरता है वो तेरा मुझे चाय के नाम पर चिढाना और मेरा तुझसे वो झूठमूट का रूठ जाना मेरी नाराज़ आंखों को तेरा हर पल मनाना और मेरे हल्के से मुस्काने पर तेरा मुझे वो चाय पिलाना तेरी इन नादानियों पर हर बार रुठ जाने को मन करता है महोब्बत तो बेइंतहा है तुमसे बस इजहार से दिल डरता है दुनिया के दिखावे से दूर मुझे तेरा बाबू सोना नही बनना बस तेरे दिल के पास तेरी आरजू बनने को दिल करता है महोब्बत तो बेइंतहा है तुमसे बस इजहार को दिल डरता है इज़हार को दिल डरता है सीमा रावत😊 मोब्बत❤️
मोब्बत❤️
read moreसुरज काकडा
वो एक पागल सी दिवानी मेरी, अब पता नही कैसी होगी. . . हल्के हल्के मुस्कुराया करती, कभी खुश होकर भी रुठ जाया करती, वो तकिये को लेकर बाहो मे, फिर गले से उसे लगाया करती, अब पता नही किससे वो लडती होगी, वो एक पागल सी दिवानी मेरी अब पता नही कैसी होगी ।
बद्रीनाथ✍️
नवरात्री ये जो हल्के-हल्के "ढाकी" के आवाज़ औऱ "महिसासुर मर्दिनी" वाले गाने मेरे "कानों" को सहलाते हुए मेरे पूरे तन-बदन को मग्न कर रहा है । ये जो चारों दिशा में उड़ने वाले "काश फूल" और हवा के साथ सनी ये "ख़ुश्बू" मेरे "नाको" को उकसाते हुए हृदय को एक अलग ही उमंग से भर रहा है । ये जो जगह-जगह में बने विभिन्न प्रकार के "पंडाल" और "माँ दुर्गा" के तेज़ प्रचंड रूप जो सबके "आँखों" बहलाते हुए सबको अपने तरफ आकर्षित कर रहा है । ये जो "कोलकता" से कोसों दूर "मैं" अभी-अभी हताश होकर उठा हूँ यह सब एक सपना था जो मेरे "हृदय" को पिरोते हुए मेरे पूरे तन-बदन को झकझोर रहा है । नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं❤️🙏🙏 #mrbadri#mrbnp#nojoto#nojotopoem#poem#maa संजय श्रीवास्तव Kajal Singh Preeti Shah Sangya Venu Mukesh More नवरात्री ये जो हल्के-हल्के "ढाकी" के आवाज़ औऱ "महिसासुर मर्दिनी" वाले गाने
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं❤️🙏🙏 #mrbadri#mrbnpnojoto#nojotopoem#poem#maa संजय श्रीवास्तव Kajal Singh Preeti Shah Sangya Venu Mukesh More नवरात्री ये जो हल्के-हल्के "ढाकी" के आवाज़ औऱ "महिसासुर मर्दिनी" वाले गाने
read moreGolu Pathak Bhardwaj
रात की गहरी आखो में उतर आई ,कुछ ख्वाब थे और कुछ तन्हाई,ये जो पालको में बह रही है हल्के हल्के,कुछ तेरी मज़बूरी थी कुछ तेरी बेवफाई आनंद भारद्वाज
Sumit Gupta
खुशियों से भरा मन अचानक, खुशियों से भरा मन अचानक, ख़ामोश कर देता है आती है तेरी याद तो आक्रोश भर देता है क्या करें इस नाबालिक दिल का तुम्हीं बताओ वो तेरा हल्के से मुस्कराना फिर मुझें मदहोश कर देता है #वो#तेरा#हल्के#से#मुस्कराना..
KAVI VINIT BADSIWAL
कौन कहता है कि बातों से हि प्यार होता है, किसी-किसी से आंखों ही आंखों में इजहार होता है।।1।। कुछ रिश्तो को नहीं चाहिए अलंकार, उन रिश्तों का आधार होता है केवल प्यार।।2। उस दिन मेरी आंखों में ललवाहट थी, शायद वो उसकी आंखों की चमकाहट थी।।3।। मैं आंखों ही आंखों में उसे अपना मान चुका था, उसको पाना है,मेरा दिल भी यह ठान चुका था।।4।। उस भरे हुए भवन में मेरी आंखे सिर्फ उसी को ढूंढ रही थी, शायद उस ओर भी यही मंजर था, वो भी हल्के हल्के अपनी आंखें मूंद रही थी।।5।। उसके प्रेम रूपी संगीत से मेरा हदय गूंज रहा था, मैं आंखों की गहराई में थी उसे ही ढूंढ रहा था।।6।। #अनदेखा प्रेम #भाग -3#आंखो की कसमकस
Nirma Dhudiya
यू ईश्क को इतने हल्के में मत लीजिये जनाब ये जख्म ले भी जाता है और जख्म दे भी जाता है 8-sister यू#ईश्क को इतने #हल्के में मत लीजिये
यूईश्क को इतने #हल्के में मत लीजिये
read more