Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best जता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best जता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutइसमें तेरा जता,

  • 34 Followers
  • 134 Stories

R...anu

read more
मजबूरी का #एहसास दिला कर #बिछड़_जाओगे,

अभी #जता रहे हो #जितनी_वफ़ा,उतना_बेवफ़ा हो जाओगे

#r...anu

Laxmi Gaur Thapliyal

सब कुछ कहां कह पाते हैं
बिन तेरे हम, कहां रह पाते हैं
सोचते हैं जता दें, हाले दिल अपना
देखकर सामने,बस देखते रह जाते हैं।

 लक्ष्मी थपलियाल #sunlight 
#देखते #हालेदिल #सामने #सबकुछ #बिनतेरे #रह #जता #प्रेम #Nojoto

Hariom Rajput

#जता

read more
तुम जो ये बात-बात पर मुस्कुरा रहे हो बहुत कुछ है जो आँखों से जता रहे हो मेरा यकीं मानो मेरी जा तुम्हे हुआ तो इश्क ही है बस मुझझे ही छुपा रहे हो #जता

शायर शादाब कमाल

Surbhi Rajput (PRINCESS lappi) Nehu❤ Ankita Maurya deba shah

read more
दुनिया के हादसों से तूने मुझे बचा के,


बे मौत मार डाला एहसान जता जता के!! Surbhi Rajput (PRINCESS lappi)  Nehu❤ Ankita Maurya deba shah

Shashi Aswal

वो बोल नहीं सकते लेकिन प्यार जता सकते है।
आपकी हर खुशी और गम में 
आपका साथ निभा सकते है।
आपको उदास होता देख कर 
अपना सर आपकी गोद में रख 
सहानुभूति जता सकते है।
आपकी छुअन को आँखें बंद कर 
  वो अच्छे से पहचान सकते है।
आप एक बार मदद करोगे तो 
जिंदगी भर वो आपकी मदद करेगा। #Worldanimalday #Nojoto #NojotoHindi #poem #animalslove #purelove #ShashiRawat

Chandrika Lodhi

read more
हाँ जरूरी है जिंदगी में हकीकत को स्वीकार करना  
लेकिन कभी कभी तो मन की सुन लिया करो 
जब गुजरू मैं अनजाने रास्ता पर तुम राहगीर बनकर ही साथ दिया करो
 थका देने वाली जिंदगी में कभी तो सुकू से रहा करो मुझे होती है फिक्र तुम्हारी सब ठीक है इसारे से ही जता दिया करो 
नही आता लिखना तुमको  पता है मुझे  
पर यूँ ही आँख बंद कर कलम दिल से कुछ उकेरा करो  
मैं गलतियों को दोहराती रहूंगी जिंदगी भर अजनबी बनने की 
तुम कुछ भी करके अपनापन जता दिया करो 
कमी नही है तुमको भी प्यार की कभी कभार दिखा दिया करो    
  #NojotoQuote

Shiva Mishra

प्यार की कहानी ।

read more
एक बार तू मेरे पास आ तो सही प्यार झूठा ही सही  जता तो सही ।
बस एक बार नजरें मिला तो सही ।
तू मेरी है बस ये यकीन दिला तो सही ।
चुरा लू हर एक गम डाल तू तेरी जिंदगी में खुशियां ही खुशियां।
बस एक बार सच्चा प्यार जता तो सही ।
अरे मेरी जिंदगी में आ तो सही।
@@##शिवा मिश्रा प्यार की कहानी ।

f R Choudhary osian

मेरा आना तेरा उठ कर चले जाना
 किसी और से दिल लगा गये हों क्या
या फिर मुझ से नाराजगी जता रही हैं  किसी और से उम्मीद है तो जता जा
मुझ से कोई खता हुईं हैं तो बता जा
            FR choudhary osian #narazgi #bhuladiya #sadlovestory

Shatakshi Mishra

#जता तो दो♥️

read more
मुझे अपने ख्वाबों में पनाह तो दो
गर साथ हो मेरे ,
तो ज़रा जता तो दो ♥️ #जता तो दो♥️

आदर्श शाहजहांपुरी 🖋️

एक बात तू मुझको बता देना 
इश्क़ अपना जता देना 
तूने मुझे छोड़ दिया 
दिल ये मेरा तोड़ दिया
क्या तुझे कोई फर्क नहीं पड़ता 
क्या भगवान से तुझको डर नहीं लगता
मोहब्बत मैंने की तुझसे
तुझे जिस्म की तलाश थी 
एक बात तू मुझको बता देना
अपने वाले को भी ये किस्सा सुना देना
इश्क़ अपना जता देना

                          Adarsh.... #इश्क़ #अपना#जता #देना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile