Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अव Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अव Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरचनात्मकता की अवधारणा, अवर्षण और अवर्षण, ईश्वर आज अवकाश पर है, भगवान विष्णु के 10 अवतार, भगवान विष्णु के 24 अवतार,

  • 6 Followers
  • 70 Stories

Rockey Sharma

वादा

read more
बेवफा तो वो खुद थी, 
पर इल्ज़ाम किसी आैर काे देती है! 
पहले नाम था मेरा उसके लवाें पर,
अव वाे नाम किसी आैर का लेती है! 
कभी लेती थी वादा मुझसे साथ न छोडने का, 
अव वही वादा किसी आैर से लेती है! 
Rockey Sharma वादा

Lehja : Way of speaking.

क्या कहेंगे लोग, अब परवाह नहीं।।
हुं में भी इनसान, किसी की जागीर नहीं।।
कभी मां तो कभी वेटि, कभी वेहन तो कभी साखी,
वाखुव निभाया हर किरदार, मगर किसी को एहसास नहीं।।
देदी हर खुशीयां, लेकिन कभी कुछ मांगी नहीं।।
अव नहीं जरुरत, झूठी सहारे कि मुझे।
हुं अकेली मगर, वेसहारा नहीं।।
जी लुंगी ज़िन्दगी, अकेली यूँही पूरी।
क्या कहेंगे लोग, अव परवाह  नहीं।। #Respectable_women#journey_of_her_life#nojoto

rama bhattarai

read more
क्यु अव वी बेवजह आया करतें हो जिन्दगी में तुम
कुछ ख्वाबों कि किरण जैसे छुकर चलें जातें हो हमें
युहि बेवजह आया ना करों अव बिखर जातें हैं हम 
सासें भारी लगति हैं फिर भि जिना तों हैं कुछ जिन्दगी के लिए 
ए जिने की रस्म भि हैं अजिव सासें तो चल्ति हैं पर 
जिन्दगी कटती नहि 
सासें चल्ने और जिन्दगी कटजानें में भि कितना अन्तर हैंना 
ए हि एक वजह भि हैं कि तुम फिर सें जिन्दगी की और 
चले ना आया करों 
कुछ अन्धेंरे में हि 
जिन्दगी काट्ने कि तमन्ता हैं हमे 
इसीलिए 
पिकर हि तो गम जिन्दा रहेनें कि रस्में निभारहें हैं हम !!

© रमा भट्टराई

Pranshul Gupta

आधी आधी रात मै चाँद को देखने की जिद मे करती थी🌚🌝 चाँद को अपना दोस्त यार सव कुछ समझती थी🌚🌝 वो चाँद था मतलवी जो अपने दिल की वात सुनता था🖋🌚 लाख समझाती थी मै उसको वो कहा मेरी ऐक सुनता था🌚🙉 छिप जाता था वो कही दिन के उजाले मे अक्सर🚪🌚🚪 अपने गम को छिपा लेती थी मै भी हसकर🌝😚😚 उससे मिलने के लिए सारा दिन इन्तजार करती थी🌝🧐 शाम होते ही वो मुझसे मिलने तारो की बारात लेकर आता था

read more
आधी आधी रात मै चाँद को देखने की जिद मे करती थी🌚🌝
चाँद को अपना दोस्त यार सव कुछ  समझती थी🌚🌝
वो चाँद था मतलवी जो अपने दिल की वात सुनता था🖋🌚
लाख समझाती थी मै उसको  वो कहा मेरी ऐक सुनता था🌚🙉
छिप  जाता था वो कही दिन के उजाले मे अक्सर🚪🌚🚪
अपने गम  को छिपा लेती थी मै भी हसकर🌝😚😚
उससे मिलने के लिए सारा दिन इन्तजार करती थी🌝🧐
शाम होते ही  वो मुझसे मिलने  तारो की बारात लेकर आता था

Nikhil Soni

#First poetry

read more
अच्छा सुनो,,शायर तो नहीं हूं।।
पर अव शायरी करने लगा हूं
तेरी याद तो अव आती नहीं
हा पर एक तुझ जैसी पे ही फिर से मरने लगा हूं❤️✍️ #First poetry

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile