Find the Best तोता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutउनके तोता कैसे बनता है, उडाले दिल के तोता गाना, उडाला दिल के तोता, उडाले दिल के तोता, उडाला दिल का तोता,
Alok Ranjan
एक सेठजी ने एक तोता पाल रखा था! सेठजी के यहाँ जो कोई आता... सब उस तोता से खूब बात करता था... सेठजी के यहाँ रोज एक मजदूर आता था... जैसे ही वह आता, तोता, जोर-जोर से बोलने लगता... "मजदूर आ गया... मजदूर आ गया...!" मजदूर खुश होकर, रोज कुछ न कुछ उसे खाने को देता था! एक दिन मजदूर देरी से आया... तोता उसे देखते ही जोर-जोर से बोलने लगा... "मजदूर एक घंटा देरी से आया है... मजदूर एक घंटा देरी से आया है...!" यह सुनते ही मजदूर उसके पास गया और उसे एक अमरूद देते हुए बोला, "चुप हो जा, सेठजी सुन लेंगे!" कल फिर मजदूर देरी से आया, देखते ही तोता जोर-जोर से बोलने लगा, "मजदूर एक घंटा देरी से आया है...!" इस बार सेठजी ने सुन लिया... उन्होंने मजदूर को हिदायत दी कि अगर देरी ही आओगे तो कल से नहीं आना..." मजदूर गुस्से में तोता की ओर देखकर बोला, "तुम्हारे लिए आज ताजा लाल मिर्ची लाया था, लेकिन अब नहीं दूंगा" और काम करने लगा... तोता ने भी कहा, "जा, मुझे भी नहीं चाहिए... कामचोर कहीं का!" तोता रोज मजदूर को देखकर "कामचोर" कहने लगा! एक दिन सेठजी ने कामचोर कहते हुए खुद सुन लिया! तोता की जमकर पिटाई कर दी और हिदायत दी कि अगर, फिर ऐसा बोला तो कल से दाना-पानी बंद कर देंगे! एक सप्ताह बीत गया... मजदूर को देखकर, तोता कुछ न बोलता! एक दिन मजदूर को पेड़ की छाँव में बैठा देख तोता, जोर-जोर से हँसने लगा! तोता को हँसता देख मजदूर बोला, " बिना मतलब के क्यों हँस रहा है, क्या हुआ...!" तोता बोला, "समझ तो गया ही होगा... "और फिर जोर-जोर से हँसने लगा! 🤣🤣🤣🤣🤣 ©Alok Ranjan #तोता #सेठजी
Hareesh motivation
एक तोता बोलता तो बहुत है लेकिन ऊंचा नहीं उड़ सकता, लेकिन एक बाज हमेशा शांत रहता है, और आसमान को छूने की काबिलियत रखता है, इसलिए जीवन में बाज बनो तोता नहीं! ©Hareesh motivation #बाज #और #तोता #apjabdulkalam
Mantra Fact
जिंदगी में तोता नहीं बाज़ बनिए, क्योंकि तोता बोलता बहुत है लेकिन उड़ता बहुत कम है जबकि बाज़ शांत रहता है, लेकिन आसमान को छूने की ताकत रखता है। ©Mantra Fact जिंदगी में तोता नहीं #बाज़ बनिए क्योंकि #तोता बोलता बहुत है लेकिन उड़ता बहुत कम है जबकि बाज़ शांत रहता है लेकिन #आसमान को छूने की ताकत रखता है। . ..
🇮🇳VeRmA RaNjEeT
उड़ता हुआ #तोता पिंजरे में बंद कर लूं 🙄 ,, ,, सोच रहा हूं कोई #लडकी पसंद कर लूं 😍😍🤣🤣🤣😜😛 #Morning
S. P. Kumar
उड़ता हुआ #तोता पिंजरे में बंद कर लूं 🙄 ,, ,, सोच रहा हूं कोई#लड़की पसंद कर लूं 😍😍🤣🤣🤣😜😛 #Adhuri_baat
Suyash Sharma
ज़िन्दगी में तोता नहीं बाज बनिए क्यों कि तोता बोलता बहुत है लेकिन उड़ता बहुत कम है जबकि बाज शांत रहता है लेकिन आसमान छूने की ताकत रखता है।