Find the Best रजाई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutऔर अब अकेले रजाई रजऊ, रजाई का पौधा, फुल्लां वाली रजाई, एगो रजाई तीन, दुलारी रजाई,
Kumar Kundan
रजाई और लुगाई मे बहुत समानता है दोनो रात मे ही अच्छी लगती है ©Kumar Kundan #रजाई vs लुगाई#
#रजाई vs लुगाई#
read moreVinay Sharma
इतनी #सर्दी हैं कि #सूरज भी #दुहाई मांगे, जो हो #परदेस में, वो किससे #रजाई मांगे.... ©Vinay Sharma #Crescent
Vikash Sharma
रजाई मैं जल्द आ रही हूं, मैं हूं सबकी माई, कोई कहता है मुझे सोड़, कोई कहता है रजाई, मैं ही हूं जो हर साल आती हूं, हर किसी की ठंड में जान बचाती हूं, मेरी अहमियत हर कोई जानता है, कड़ी ठंड में मुझे कोई, भगवान से कम नहीं मानता है, मॉडर्न लोग आजकल यूं तो, मेरा नाम लेने में भी शरमाते हैं, मगर जब ठंड लगती है, मुझमें घुसे चले आते है, जात धर्म देखे बिना, सबको अपने आंचल में छिपाती हूं, कड़ी ठंड से सबकी जान बचाती हूं, यूं तो आजकल, कंबल नाम से भी कोई आता है, बाजार में खूब कीमत पाता है, मगर हर कोई उसे कहां खरीद पाता है, कंबल मुझसे अच्छा है, ये बोल कंबल वाला खूब ऐतराता है, मगर जब कड़ी ठंड होती है, वो भी मेरे आंचल में ही गरमी पाता है, हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, सबकी जान बचाने, मैं जल्द आ रही हूं, मैं हूं सबकी माई, कोई कहता है सोड़, कोई कहता है रजाई, ©Dr Vikash Sharma #रजाई
kumaarkikalamse
जब जब तेरी उँगलियों की होती मेरे ज़िस्म पर आहट है, होती मेहसूस लबों की छुअन और रजाई सी गरमाहट है! PC - Pexel.Com #erotica #erotica_hindi #kumaarsher #kumaaronlove #गरमाहट #रजाई #उँगली
PC - Pexel.Com #erotica #erotica_hindi #kumaarsher #kumaaronlove #गरमाहट #रजाई #उँगली
read morekumaarkikalamse
कुछ मुझमें तु मिल जा कुछ तुझमें मैं समाँ जाऊँ धड़कनें हो मदहोश कुछ नशा हो इश्क़ का सर्दी की शामें वो रजाई की गर्मी वो ठंडे तेरे हाथों का मेरे चेहरे को छूना ❤️💙💚💛💜💜💛💚💙❤️ #YQBaba #Kumaarsthought #Love #sardi #सर्दी #rajai #रजाई
Juhi Grover
बर्फ का गोला (कहानी) (अनुशीर्षक में पढ़ें) पूरे एक सप्ताह से सूरज बर्फ के गोले सा बना हुआ था। दिसम्बर की इस ठिठुरती सर्दी में घर से निकलने का बिल्कुल मन नहीं था। राहुल ने टी. वी. ऑन किया। कुछ खास नहीं था। फिर टी. वी. बन्द किया और रजाई ओढ़ कर लेट गया। लेटते ही नींद आ गई। अचानक डर कर उठ गया। नींद में ही सुनीता को आवाज़ लगाने लगा। अतीत की कुछ यादें सपना बन कर उसे अपने पास महसूस हो रही थी। एकदम नींद खुली और ध्यान आया कि सुनीता तो अब वापिस नहीं आएगी। सब यादें ताज़ा हो गई। अपनी आँखों के सामने उसको दम तोड़ते देखा था। वो
पूरे एक सप्ताह से सूरज बर्फ के गोले सा बना हुआ था। दिसम्बर की इस ठिठुरती सर्दी में घर से निकलने का बिल्कुल मन नहीं था। राहुल ने टी. वी. ऑन किया। कुछ खास नहीं था। फिर टी. वी. बन्द किया और रजाई ओढ़ कर लेट गया। लेटते ही नींद आ गई। अचानक डर कर उठ गया। नींद में ही सुनीता को आवाज़ लगाने लगा। अतीत की कुछ यादें सपना बन कर उसे अपने पास महसूस हो रही थी। एकदम नींद खुली और ध्यान आया कि सुनीता तो अब वापिस नहीं आएगी। सब यादें ताज़ा हो गई। अपनी आँखों के सामने उसको दम तोड़ते देखा था। वो
read moreRepressed desire
gidgiyiygisigsigkggkjfKZf ©Repressed desire #Poetry #रजाई #Nojoto
Poetry #रजाई
read morevinay vishwasi
लगे जब ठंड रातों में,तो उसकी याद आती है। पड़े वैसे हैं बिस्तर पर, मुझे कितना सताती है। बड़ी जालिम हुई वह तो, जरा ढूँढे उसे कोई- कहाँ मेरी रजाई है, नहीं मुझको सुलाती है। #मुक्तक #रजाई #विश्वासी
Nitin Pandit
रजाई में भी वो गर्मी नही जो तेरी बाहों में है कभी तो मिलेगी हमें भी वो मंजिल इसी उम्मीद में ये पथिक भी उन्ही राहों में है #सर्दी #प्यार #रजाई #nojoto
aman6.1
ਇੱਕ ਬੂੰਦ ਹੰਜੂ ਦੀ ਜੋ ਟਪਕੀ सर्द रातों का गरम मिज़ाज है,,टूटे दिल को ना आंसुओं का लिहाज है. रजाई ही बन गई है नम आँखों की दोस्त,,कहते है मोहब्बत में हारकर छुप छुप के रोने का रिवाज है। #रजाई #hindishayari#punjabishayari#urdushayari Ayesha Panwar Prachi priyanka kumari varsha swaroop kaur B 😊😊 suman#
#रजाई #hindishayari#punjabishayari#urdushayari Ayesha Panwar Prachi priyanka kumari varsha swaroop kaur B 😊😊 suman#
read more