Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रोकेगा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रोकेगा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरोकेगा भजन, रोकेगा फोटो, रोकेगा दोगे, रोकेगा मूवी, रोकेगा,

  • 7 Followers
  • 30 Stories

बद्रीनाथ✍️

#mrbnp#कविता#notojo#totojokabita please aap sabhi comments karke bataye kaisa lga aap sabhi ko , dusra part jald hi launga🙏🙏 १ मैं तो तुझपे पुरी क़िताब लिखूं, और लिखूंगा ही

read more
Mumbai Rains १

मैं तो तुझपे पुरी क़िताब लिखूं,
और लिखूंगा ही
मुझे रोकेगा कौन,
और रोकेगा भी क्यों?

तुझसा ,कोई और मिलेगा क्या मुझे,
ऐसा सोच भी कैसे लिया ?
नही-नही-नही ऐसा अब होगा ही नहीं,
इतना अच्छा भी नसीब नही मेरा ।


तुझसा कोई और होगा ?
ऐसा होगा ही नही
तुम जैसा बनने के लिए,
किसी एक को ही -
माँ-बाप दोनों बनना होगा
और ये तो होने से रहा -
शादी से पहले ।

इतनी छोटी सी ,
उम्र में ही
तुमने माँ के समान
ममता निछावर की है
कौन करता है ऐसा ?
मैंने कभी सुना नही-
मैंने कभी देखा नही ।

मैंने देखा है ,
तुम्हारा प्यार वो बिना ,
किसी स्वार्थ वाला
वो कुछ पल के लिए नही 
तुम जब से हो, अब तक ।

अरे चलो ,जाओ दुनिया-वालो,
मन में ये भ्रम कभी मत लाना,
मेरे पास भी कोई है ,
जो ऐसी है 
  हा होगी किंतु,
सिर्फ और सिर्फ तुम्हारी "माँ" ।

मै अच्छा था बहुत,
पर ये दुनियां के बदलते बार-बार,
चेहरों से टूट गया था मैं
हा टूट गया था-
लेकिन बिखरना बाकी था,
याद है वो पल 
कैसे तुमने मुझे 
एक-एक करके जोड़ा था ।

मैंने सुना है ,
और ,समझ भी सकता हूँ
माँ-बाप के प्यार का,
कोई मोल नही 
पर तेरे प्यार को,मैं
धीरे-धीरे समझा हूँ
ये प्यार भी ,
मेरे लिए कोई ,
अनमोल से कम नही ।


                               - बद्रीनाथ #mrbnp#कविता#notojo#totojokabita
please aap sabhi comments karke bataye kaisa lga aap sabhi ko  , dusra part jald hi launga🙏🙏 


१

मैं तो तुझपे पुरी क़िताब लिखूं,
और लिखूंगा ही

drunkenalpha

मेरे पैरों में डालकर बेड़ियां उड़ान रोकेगा,
बड़ा तंगदिल है नादां कैसे तूफ़ान रोकेगा । #freedominmind #rebelheart #sameerm

Kunwar Love Singh

Religion जानता हूँ, नही दे पाओगी कंधा मेरे जनाज़े को,
धर्म तुम्हे रोकेगा।
नही आ पाओगी घाट, मुझे जलता हुआ देखने,
समाज तुम्हे रोकेगा।
नही बहा पाओगी एक कतरा आँसू भी मेरी याद में,
परिवार तुम्हे रोकेगा।
काश, तुमने भी मुझे ऐसे ही किसी तरह रोका होता,
कोई तो बहाना बनाया होता।
~ Kunwar Love Singh #Nojoto #Hindi #Shayri #Shayari #Nojotohindi #hindishayri #hindishayari #hindipoetry #kavita #hindikavita #kavya #rekhta #Nojotolove

Bhaskar Joshi

मुझ अदने से कलमकार का छोटा सा प्रयास हैं.. काव्य रचना को आशीर्वाद प्रदान कीजिएगा..। यायावर हूँ मैं, मुझे कौन रोकेगा ! यायावरी ने मुझे,

read more
मुझ अदने से कलमकार का छोटा सा प्रयास हैं.. काव्य रचना को आशीर्वाद प्रदान कीजिएगा..।



यायावर हूँ मैं,
मुझे कौन रोकेगा !

यायावरी ने मुझे,

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile