Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best hmdixit Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best hmdixit Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos abouthmd share price, hmd global india, hmd full form, hmd global company, hmd global owner,

  • 1 Followers
  • 3 Stories

हर्षित दीक्षित"हर्ष"

गज़ल💕💕 शब्दार्थ👇👇 रफ़्ता-रफ़्ता- धीरे-धीरे क़तरा-बूँद रूख़्सार-गाल/कपोल जमाल-सौन्दर्य/खूबसूरती तलब-इच्छा नक़्श-निशान

read more
रफ़्ता-रफ़्ता आज मेरी गली में एक महताब छाया होगा,
शायद! उस चांद से मिलने ख़ुद ख़्वाब आया होगा।

क़तरा-क़तरा बहाया था आंखों से उस रूख़्सार-ए-जमाल के ख़ातिर मैंने,
पर तलब ऐसी की अपने हाथों से किसी ने उसके नक़्श को सजाया होगा।

दैर पर आतिश बहुत थी तब अक़ीदत उसकी देखी मैंने,
मुन्तज़िर हूँ उसका जिसकी हया ने एक ना-चीज़ को पागल बनाया होगा।

तक़ल्लुफ़ क्यों करूँ मैं उस महबूब की जिंदगी-ए-साज से,
जिसके बस एक स्पर्श ने मुझे दीवाना बनाया होगा।

बहुत मशग़ूल था वो चाँद अपने मन्सूब के ख़्यालों में,
जिसकी लज्जत ने मेरे आरिज़ को बेइंतिहा महकाया होगा। गज़ल💕💕
शब्दार्थ👇👇
रफ़्ता-रफ़्ता- धीरे-धीरे 
क़तरा-बूँद 
रूख़्सार-गाल/कपोल
जमाल-सौन्दर्य/खूबसूरती 
 तलब-इच्छा 
नक़्श-निशान

हर्षित दीक्षित"हर्ष"

नाराज़ हो क्या?? #Harsh #Spreadlove #happylove #hmdixit #narazgikyo

read more
चेहरे की सुन्दर मुस्कुराहट को छुपा रहे हो,
नम आँखों के साथ तुम नाराज़ हो क्या।

जमाने की अनगिनत बातों से हैरान हो,
या मेरी अर्थ विहीन बातों से नाराज़ हो क्या।

बीते दिनों को याद करने से कोई फायदा नहीं,
खुश तो नहीं लगते तो मेरी बेरुख़ी से नाराज़ हो क्या।
और 
सोचा मत करो इस दुनिया के बारे में इतना,
किसी शख़्स से तुम्हारी ख़ास पहचान हैं क्या। नाराज़ हो क्या??
#harsh #spreadlove #happylove #hmdixit #narazgikyo

हर्षित दीक्षित"हर्ष"

इश्क़-ए-शायरी💕💕 #Harsh #Spreadlove #happylove #mohhobat #shayri #hmdixit

read more
मेरे जख़्म,दर्द,जंग,इश्क़ सब जानते हैं,
फिर भी मुझे अकेला नहीं मानते हैं। 

पहले मुझमें कमियां निकालते फिरते थे,
अब मेरी शक़्ल को भी नहीं पहचानते हैं।

दर-बदर भटकूँ या बैठा रहूँ घर पर सदा,फिर भी
लोग बहुत हैं जमाने में जो मुझे अपना मानते हैं।

मैंने भी साथ छोड़ दिया इस जमाने का क्योंकि,
सभी अपनी बातों की वकालत करना जानते हैं।

प्यार-ब्यार,इश्क़-विश्क़ की बातें किया करते हैं जमाने में कई ऐ हर्ष,
पर क्या उन में से कोई भी तुझे अपने प्यार के काबिल मानते हैं?
जख़्म,दर्द,जंग,इश्क़............. इश्क़-ए-शायरी💕💕
#harsh #spreadlove #happylove #mohhobat #shayri #hmdixit

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile