Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रू Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रू Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहै रूह को समझना भी जरूरी, 'रूठे दोस्त को मनाने की शायरी', रूठे यार को मनाने की शायरी, 'रूठे को मनाने की शायरी', 'रूठे दोस्त को मनाने के लिए शायरी',

  • 81 Followers
  • 468 Stories

Rabindra Kumar Ram

" तेरे इरादों से क्या रू-ब-रू हुए ,
शायद कहीं खुद को भूल गये ,
कभी जिक्र किया कर खुद से ,
कहीं तुने मेरा कुछ चुराया तो नहीं ,
ये इल्ज़ाम खुद पे मत ले ऐसे में , 
मैंने कही तुने कहीं कुछ छुपाया तो नहीं . "

                            --- रबिन्द्र राम #इरादों #रू-ब-रू #जिक्र #चुराया #इल्ज़ाम

चारण गोविन्द

🙏#बात/#रू-ब-रू❤️

"तिश्नगी  को  मैने अब  बढ़ा दिया है,
तड़पते  दरिया  को  हौसला दिया है,

छोड़ कर के तूने ये शज़र ए चिड़िया,
ज़िंदगी को अच्छा फ़लसफ़ा दिया है,

बात करनी  हो तो यार रू-ब-रू आ,
वाट्सएप्प वगैरह  सब  हटा दिया है,

फ़क़त इक बोसा ही चाहिए था मुझे,
क्यों  जहाँ  तूने सर पर उठा दिया है,

जानना है गर सच तो  करीब आओ,
दूर  से  तो  अच्छा हूँ! बता  दिया  है,

मैं पहुँच जाऊंगा ठीक वक्त पर अब,
वक़्त पर खुद को मैने  जगा दिया है,

मोजिज़ा होगा 'गोविन्द',श्रम-नदी में
दौर-ए-खम  का दीपक बहा दिया है।"

✒️#चारण_गोविन्द👏 #चारण_गोविन्द #CharanGovindG #govindkesher #रूबरू

#Books

SK pant

#opensky Ambika(Anu)💛 अंकित कुमार ✍️ NRS_BaBa Ayush verma fari_ shaikh02 #हार्ट #रू

read more
मोहब्बत है तो खुलकर कर

तू क्यूँ डरता है चोरों सा

जो करने वाले है करते है

पर तू नाम करता है

🤐🤐🤐 #opensky  Ambika(Anu)💛  अंकित कुमार ✍️  NRS_BaBa Ayush verma fari_ shaikh02 
#हार्ट  #रू

Manjeet Sharma 'Meera'

#आइना और मैं🧝‍♀️

read more
मुद्द्त से आइने से न हम रू ब रू हुए। 
किस्से हमारे हुस्न के पर चार सू हुए। 

यूँ काग़जी गुलों से न बहलाइये हमें
डूबे सरापा इश्क़ में खुद रंग-ओ-बू हुए

कहता है कौन इश्क़ में जुड़ता नहीं है दिल
ज़िंदा हैं आज भी हुआ अरसा रफ़ू हुए। 

फिरते रहे ताउम्र ही जिसकी तलाश में
हैरान हैं कि हम उसी की जुस्तजू हुए। 

कुछ यूँ मिला खुलूस-ओ-मुहब्बत से अजनबी
चर्चे हमारे इश्क़ के फिर कू ब कू हुए।

दिल, ज़हनियत, निगाह को हमने किया वुज़ू
उस पाक साफ़ हुस्न से जब रू ब रू हुए। 

नफ़रत से जीत पाती न 'मीरा' कभी यहाँ
बाँटीं मुहब्बतें तभी तो सुर्ख़ रू हुए। #आइना और मैं🧝‍♀️

Arzooo

daur e nahaq- nainsafi ka daur roo ba roo - Aamna samna hindi #nojotonews

read more
मैंने रू बा रू कराया था हकीकत से उसे
जाने क्या बात हुई मेहबूब खफा हो गया ।।
दौर ए नाहक में मांगा जो मैंने हक अपना 
मेरा हक मांगना जैसे गुनाह हो गया ।।
वो कहता फिर रहा है वो अब मेरा नहीं रहा
वो कभी मेरा था ही नहीं, 
अब उसने केह दिया तो क्या हो गया ।। daur e nahaq- nainsafi ka daur
roo ba roo - Aamna samna
#Nojotohindi #Nojotonews

Deepak Gopalgarh

LoVe YoU # sonam mishra (Youtuber) R.R Chaudhary सुहानी😍 Kayyum rja 7690811321 # सुहानी😍 #

read more
इश्क़ का अंजाम 

तुम खास नहीं हो ,मगर हर सांस में हो
रू-ब-रू नहीं हो मगर ,हर एहसास में हो
मिलोगे या नहीं मगर ,मेरी हर तलाश में हो
चाहे पूरी हो या ना हो ,मगर हर आस में हो
दूर ही सही तुम ,मगर फिर भी पास ही हो।
Love You Sikha LoVe YoU # sonam mishra (Youtuber) R.R Chaudhary सुहानी😍 Kayyum rja 7690811321 # सुहानी😍 #

IM ISHWAR

read more
दुपारी मी एका गल्लीतून जात होतो.. ती गेली खूप सूनसन होती..
😮😮😮😮

मग मी ओरडलो☺️☺️
5 रू किलो कांदे 😁😁
5 रू किलो कांदे😁😁
लोक अजुन कांद्यावाल्याला शोधत आहे...
😜😜😜😜😜😜

Lokesh Kumar

#MeraShehar

read more
यहां की हवा की वो खुशबू
कर ही देती है रू ब रू,
यहां के जाबांजों का आर्मी में जाने का जज़्बा
हापुड़ शहर को कर देता  और तगड़ा,
है अलग ही पुलिस प्रशासन और जनता के बीच का रिश्ता
 क्योंकि शहर का हर शक्श अपनी जिम्मेदारी बख़ूबी है समझता। #MeraShehar

TOLCNR_Keep_Smile

पथरीले रास्ते पर ज़िन्दगी के हर मोड़, हर रूप निराले होते हैं,
सीधे, सरल और पथरीले रास्ते पर चल कर,
हमें असली ज़िन्दगी से रू-ब-रू करवाते हैं। #Roads #CTL
#nojotohindi
#tolcnrkeepsmile  😊

Manjeet Sharma 'Meera'

#मुहब्बत के किस्से

read more
मुद्द्त से आइने से न हम रू ब रू हुए। 
किस्से हमारे हुस्न के पर चार सू हुए। 

फिरते रहे ताउम्र ही जिसकी तलाश में
हैरान हैं कि हम उसी की जुस्तजू हुए। 

उसका खु़लूस था कि मुहब्बत हमें मिली 
गो चर्चे तो रकीब के ही कू ब कू हुए। #मुहब्बत के किस्से
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile