Find the Best चिड़िया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचिड़िया कैसे बनती है, वह चिड़िया जो कविता का अर्थ, भूखी चिड़िया की कहानी, आवाज चिड़िया की, चिड़िया की बच्ची प्रश्न उत्तर,
Shalini Nigam
"चिड़िया" को उड़ना.. भला कौन सिखाता है.. अगर "जीने" की चाह.. हो तो, "जिंदगी" खुद जीना.. सिखा देती है! ©Shalini Nigam #चिड़िया #जीने #चाह #Nojoto #yqdidi #yqbaba #YourQuoteAndMine #Shayari #Love #Life
Sunil Kumar Maurya Bekhud
दाने की खोज में आई हूँ दूर से बस इक दरख्वास्त है मेरी हुजुर से थोड़ा सा दाना मिले थोड़ी सी पानी कर दें जो आप जरा सी मेहरबानी चीं चीं कर आपका करूँगी गुणगान दुनियाँ में आपका भी बढ़ जाए मान चार दाने बच्चों के वास्ते ले जाऊंगी उनका भी पेट भरे तो मै सुख पाऊँगी ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #चिड़िया
Sonali
कौन कहता है, बेटियां चहकती हुई अच्छी लगती हैं एक बार चहक के तो देखो कैसे तुम्हे कुचल डालेंगे ©Sonali #swiftbird #बेटी #बेटीबचाओ #चिड़िया #Birds
#swiftbird #बेटी #बेटीबचाओ #चिड़िया #Birds
read moreNeeraj Vats
वो चिड़िया जो मेरी छत के पंखे पर बैठती है पूछती है मुझसे क्यों नीरज क्यों है अकेला जब वो साथ में नहीं है उसकी यादों का मेला है ? वो चिड़िया, जो मेरी छत के पंखे पर बैठती है चिढ़ाती है मुझे कि देख तुमसे खुश हैं हम जो वो नहीं हैं तो क्यों है फिर उसका गम ? वो चिड़िया, जो मेरी छत के पंखे पर बैठती है कोसती है मुझे क्यों यही था तुम्हारा प्यार ? क्यों बस इतने से में ही बिखर गया संसार ?. वो चिड़िया, जो मेरी छत के पंखे पर बैठती है रुलाती है मुझे कहकर कहां गई वो ? जिसको सुनने के लिए तू मुझे रोज नज़रंदाज़ करता था बता तो जरा क्या वो भी करती थी तुझसे इतना ही प्यार या बस तू ही उसपे बेवजह मरता था ? वो चिड़िया जो मेरी छत के पंखे पर बैठती है रुलाती है मुझे कहकर कहां गई वो ? जिसके दर्शन ख़ातिर तू पूजा तक छोड़ देता था गुस्से में बुरा भला कहकर प्यार में मनाने को उसको फिर हाथ जोड़ लेता था वो चिड़िया जो मेरी छत के पंखे पर बैठती है उसने आज खुद रोते हुए पूछा आज तो तुम्हारी सालगिरह है ना ? फिर कहा अरे ओह्ह मैं भूल गई तुम्हारा तो अब चल रहा विरह है ना? वो चिडिया, जो मेरी छत के पंखे पर बैठती है फिर बोली मैं हूँ ना तेरे पास तेरे साथ फिर भी क्यों करता है रे पगले बस उसी को याद फिर भी क्यों करता है रे पगले बस उसी को याद वो चिड़िया, जो मेरी छत के पंखे पर बैठती है उससे मेरी बातचीत जारी है.................. नीरज वत्स... ©Neeraj Vats #Fire #good_morning #शुभप्रभात #sparow #चिड़िया #चिड़िया
#Fire #good_morning #शुभप्रभात #sparow #चिड़िया #चिड़िया
read morekaushik
चिड़िया का चहकना, सुबह-शाम देखना आज भी याद करते हैं पक्षियों को अब बड़े शहरों में फोटो या वीडियो में ही देख लेते हैं ©kaushik #चिड़िया
~Úηιqυє :)
हर चीज के लिए स्कूल ही जाना जरूरी नहीं.. अपना घोंसला बनाने वाली चिङियों को देखो तो बात समझ में आ जायेगी.. ©~Úηιqυє :) .. #चिड़िया #घरोंदा #घोसला #सीख #मेहनत
Anuj Ray
रंग-बिरंगे परिधानों में, तितली जैसी लगती हैं । जीवन के इस महासमर में चिड़िया घर से निकली हैं।। घर के बाहर कदम कदम पर, खड़ी समस्या कितनी हैं। बिना हाथ में तलवारों के, कलम पकड़कर निकली हैं।।.. शक्ति का लोहा मनवाने, देती है हर कठिन परीक्षा। हिम्मत है वीरांगना जैसी, पर मन से तो अभी फूल कली हैं।।.. हमने उड़ना छोड़ दिया था, पहन के ममता का बंधन । ममता ही दुर्बलता बन गई, करने पश्चाताप चली हैं।।.. जीवन के इस महासमर में, चिड़िया घर से निकली हैं।। ©Anuj Ray #चिड़िया घर से निकली है
#चिड़िया घर से निकली है
read more