Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best चप्पल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best चप्पल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचप्पल बनाने की मशीन, चप्पल जूता की दुकान, करूंगी चप्पल चांदी की, चमड़े की चप्पल, चप्पल का मतलब,

  • 32 Followers
  • 151 Stories

Cute Boy

#चप्पल छोटी हो जाए तो पाँव में नहीं आती; वाह वाह! चप्पल छोटी हो जाए तो पाँव में नहीं आती; और गर्लफ्रेंड मोटी हो जाए तो बाहों में नहीं आती।

read more

Dr Mahesh Kumar White

Ashutosh Varun Raj

कुछ वजूद तो उसका भी था,

भूखे पेट के लिए नंगें पैर चप्पल बेच रहा था। #hunger #poverty #चप्पल #वजूद #yourquote #yourquotediary #avr

CalmKazi

सोचता हूँ,
चारपाई के नीचे जो
चप्पलें खो जाती हैं ।
उन चंद लम्हों की
फ़िराक में शायद ।
के खुद तो कदमों का 
सहारा बनना लाज़मी है ।
ज़रूरत की वजह ही सही,
हमको भी सहारे के हाथ मिलेंगे ।
इसी बहाने,
थोड़ा और घिस लेंगे ।। #फ़िराक #CalmKaziWrites #YQBaba #YQDidi #Poetry #Poem #NaPoWriMo #GloPoWriMo #हिंदी #कविता #चप्पल #Slippers

Balwant Mehta

चप्पल ने जूते से हंसते हुए कहा
मैंने तेरी तरह गुलामी को नहीं सहा
कदमों में बड़ी मस्ती से मैं जीया
तेरी तरह कभी फीतों से नहीं बंधा

मेरी सादगी का बड़ा नाज़ है मुझे
हर बार पानी से साफ सुथरा किया
क्रीम पालिश के दिखावे में
तेरी तरह मैं कभी ना उलझा

लेडिज जेंट्स सभी ने चाहा
अमीर गरीब सबने मुझे ‌निभाया
सडे जुराबों में तू कैसे रहता है
जूते! ऐसे में दम नहीं घुटता है?

- बलवंत मेहता

©Balwant  Mehta #हास्य #हास्यकविता #कविता #Nojoto #नोजोटो #चप्पल #जूते

Shahab

मैं इश्क की राह में कदम रखने ही वाला था कि 

मेरी चप्पल टूट गई

💗💗

©Shahab #चप्पल

Khalid ansari

walkingalone😌

read more
महीनो तपती ज़मीन और काँटों से बचाया जिसने 

ज़रा सा पैर  क्या फिसला 

इल्जाम उसी #चप्पल पे लगाया सबने 


khalid ansari #walkingalone😌

DINESH SHARMA

के हर बार टूटे उसी की गली में
बड़ी बेवफा है ये चप्पल हमारी
©दिनेश शर्मा,07.06.2020 #प्यार  #बेवफाई #चप्पल

Kripa Shankar Chaurasia

read more
चप्पल है चप्पल,चप्पल है बाटा!
 बडो से राम राम,छोटो से टाटा !!

sîdňôôr.

आदतन उसी चप्पल को पहन लेती हूँ याद ही नहीं रहता कि टूट गई है आदतन फ़िर से वही नंबर डायल करने जाती हूँ याद ही नहीं रहता कि तुम जा चुके हो वो चप्पल ठीक तभी टूटी थी, जब तुमने ‘विदा‘ कहा था ,

read more
आदतन उसी चप्पल को पहन लेती हूँ
याद ही नहीं रहता
कि टूट गई है
आदतन फ़िर से वही नंबर डायल करने जाती हूँ
याद ही नहीं रहता
कि तुम जा चुके हो
वो चप्पल ठीक तभी टूटी थी,
जब तुमने ‘विदा‘ कहा था ,
❣️❣️❣️❣️ आदतन उसी चप्पल को पहन लेती हूँ
याद ही नहीं रहता
कि टूट गई है
आदतन फ़िर से वही नंबर डायल करने जाती हूँ
याद ही नहीं रहता
कि तुम जा चुके हो
वो चप्पल ठीक तभी टूटी थी,
जब तुमने ‘विदा‘ कहा था ,
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile