Best गलतिया Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गलतिया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगलतियां क्यों होती है, बौद्ध धर्म की गलतियां, आंबेडकर की गलतियां, गलतियां फिल्म के गाने, हो जाती हैं गलतियां,

  • 11 Followers
  • 21 Stories

Govind Gahlot

#faraway

read more
#गलतिया बेशक भूल जाओ

   मगर सबक याद रखों

-Good Night

©Govind Gahlot #faraway

Rakhi kumari

#गलतिया होती हैं...😢

read more
कभी- कभी मेरे ज़हन मे अल्फाज नही
कोई ख्वाब, कोई वहम नही, उंगलियो
में उलझी कलम नही....!
महज़ दिल के पन्नो मे यादों की स्याही 
से लिखी पंक्तियां होती हैं....!
क्या करूँ मुझसे भी अनजाने मे 
गलतियां होती हैं....!

राखी कुमारी #गलतिया होती हैं...😢

sarika

आज बहुत दिनो के बाद हँसे है,

जो गलतिया हुई हमसे ,उनके बारे मे ही सोच रहे धे #गलतिया

pawan kr singh

गलतिया वही बार बार करके हर बार ऐतबार करके #RDV19 ##iitkavyanjali #right2write ##IITKIRDAAR About Nojoto

read more
"हर बार ऐतबार करके"
--/--
सुलझ सुलझ के,
उलछे है इश्क़ में,
रात दिन अब,
चैन की फिराक में,
खुदा और खुद से भी दूर हुए,
गलतिया वही बार बार करके,
हर बार ऐतबार करके,

वादा वफ़ा का करना,
पर वफ़ा न करना,
गुणधर्म है हुस्न का,
और पतंगे का,
जल के मर जाना,
गलतिया वही बार बार करके,
हर बार ऐतबार करके,

ठगा गया,
छला गया दर दर मैं,
तेरे रहते तेरे शहर में मैं,
बदल के शहर भी कहा जाते,
जहाँ जाते,
इश्क़ कर आते,
गलतिया वही बार बार करके,
हर बार ऐतबार करके,

रचना-पवन गलतिया वही बार बार करके
हर बार ऐतबार करके #RDV19 ##IITKAVYANJALI #Right2write ##IITKIRDAAR

About Nojoto

गुलरूखी

*गलतियां दिमाग को हमेशा भ्रम में डाल देती है ।*

*अगर ट्रेन का टिकट न लो तो
समोसा बेचने वाला भी" टीटी "नजर आता है ।*
 
 *😆 🤣 😂 😇 😇* #गलतिया #fun #jokes #नॉनवेज

Shubh Jain

read more
ज़िन्दगी एक दरिया है और पानी गलतिया।
अगर आप किसी को उसकी गलतिया बताओगे तो आपको भी उसमे डूबा देगा

अज़नबी किताब

अजीब सी दुनिया... 🙄😶

read more
जहा नही बोलना हो वहा ज्यादा बोल आती हु, 
जहा बोल देना हो वहा से चुप होके वापस आती  हु |

अच्छो संग बेर कर आती हु, 
तो बुरो संग अच्छा नाता जोड़ आती हु |


आसमा मे वो तारे गिनने जाती हु, 
तो गिनती गलत होने पर सिर्फ चाँद एक है ऐसा बोल आती हु |

इतनी सारी खुबिया लिए गुमती हु और, 
सब मेरी गलतिया खोजते फिरते है |

अजीब सी ये दुनिया है ना, 
जहा लोग भी अजीब है और लोगो की सोच भी |

जिसे मे खुबिया बता रही सायद सब की नज़रो मे वो गलतिया है.... अजीब सी दुनिया... 🙄😶

Bhaiya Beta

read more
मुझे वो दोस्त पसंद है
जो महफिल में मेरी गलतिया छुपाये 
और तन्हाई में मुझे मेरी गलतिया बताये #NojotoQuote

Vineet Gaur

read more
वक़्त हमेशा रहा है मेरे पास पहले गलतिया करने के लिए और अब गलतिया को याद करने के लिए #gif

Abhas Singh

गलतिया की थी......😢@bhas #गलतिया #बाते #न_जाने_क्यों #तुझे_खोने_के_डर@bhas Chandraj Jain Jagadish Kumawat Daljeet Singh Sagar Kumar

read more
बाते तो बहुत सी करनी है तुमसे पर न जाने क्यों समय की कमी थी, मैं तेरा दुश्मन नही हु De@r   तुझे खोने के डर से गलतिया की थी......😢@bhas #gif गलतिया की थी......😢@bhas
#गलतिया #बाते #न_जाने_क्यों #तुझे_खोने_के_डर@bhas Chandraj Jain Jagadish Kumawat Daljeet Singh Sagar Kumar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile