Find the Best रितु Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरितु सिंह, रितु कुमार, रितु यादव, रितु पटेल, रितु कुमारी,
teri mohabat
किस्मत की भी कैसी खुराफाते हैं मुझे देखिये , ना वो मुझे अपना पाते है, ना ठुकरा पाते है ज़िन्दगी के तो ऐसे हालात पुच्छिये मत, ना रो पाते है ना मुस्कुरा पाते हैं। #रितु ☝🏻😓 ##raindrops
teri mohabat
हम चीख चीख कर उनपे हक जताते रहे और वो ख़ामोश रह कर हमें पराया कर गए अजीब बवंडर है एहसासों का भी उन्हें देखो हमारा कर गए ☝😓 #रितु# #पराया कर गए
#पराया कर गए
read morePawan kumar
शिक्षा एक पेशा नहीं बल्कि यह है एक विशिष्ट जिम्मेवारी जिसने इसे पेशा माना वह नहीं उठा पाया यह जिम्मेदारी हमारी प्यारी 'रितु मैम' बखूबी उठा रही है यह जिम्मेवारी इनके समर्पण से इनका द्वार बना शिक्षा एवं ज्ञान का मंदिर इनकी इश्के हकीकी, मधुर वाणी, एवं समयनिष्ठा है इनकी निशानी इनके मुख की आभा दर्शाएं इनके स्नेह व सच्चाई की कहानी इनकी अपरिमित प्रज्ञा एवं सम्यक स्मृति है सबकी जुबानी 'रितु मैम' एक शिक्षक, एक दोस्त, एक माँ, एक महान इंसान अपने हर रूप में एक कार्यकुशल शख्स होना है इनकी पहचान छवि इनकी इतनी निर्मल की हर कोई दिल से करें इनका सम्मान भगवान ने दिया हमें जीवन दान एवं 'रितु मैम' बनाती इसे महान अपने छात्रों से कभी माँ की तरह करती लाड़-प्यार व दुलार तो कभी जरूरत पड़े तो सच्चे दोस्त जैसी बन जाती सलाहकार छात्रों की दुविधाग्रस्त मनोदशा पढ़कर उसे सही राह दिखाती हर बार एक 'शिक्षक' होने के नाते छात्रों को उसकी सही प्रतिभा बताती खुद की खुद से पहचान करवाकर खुद से प्यार करना सिखाती किताबी ज्ञान के साथ-साथ हमें जीवन दर्शन भी समझाती हार एवं जीत से परे एक दुनिया से हमें अवगत करवाती ये बताती हमें जीवन के उतार चढ़ाव में लाना संतुलित ठहराव हमें जीने की कला सिखाकर खुशहाल बनाती हमारी जीवन की नाव वैलेंटाइन डे, रोज डे, ये डे, वो डे, इत्यादि डे है विदेशियों की देन पर हमारे देश भारत ने 'शिक्षक' के सम्मान में 'शिक्षक दिवस' बनाया एवं 'रितु मैम' जैसी शिक्षकों ने 'शिक्षक' शब्द को गौरवान्वित बनाया Teacher's day special poem on my favourite teacher Dr. Ritu Ojha
Teacher's day special poem on my favourite teacher Dr. Ritu Ojha
read moreSadashiv Yadav
ऐ हवा वो तो बेवफा दामन छुडे़ के चल दिए लौंट के अब तक न आयें तोड़ दिल चल दिए रितु ये आयें रितु ये जायें रितुओ की रवानगी बेगाना तेरा दीवाना और मुस्कुरा के चल दिए ऐ हवा वो तो बेवफा दामन छुडे़ के चल दिए लौंट के अब तक न आयें तोड़ दिल चल दिए रितु ये आयें रितु ये जायें रितुओ की रवानगी बेगाना तेरा दीवाना और मुस्कुरा के चल दिए
ऐ हवा वो तो बेवफा दामन छुडे़ के चल दिए लौंट के अब तक न आयें तोड़ दिल चल दिए रितु ये आयें रितु ये जायें रितुओ की रवानगी बेगाना तेरा दीवाना और मुस्कुरा के चल दिए
read morePreet Gaba
*कोशिश जिंदगी की* *कोशिशें जिंदगी की* मैं अवनी कुछ 13-14 साल की थी। मेरी बड़ी बहन रितु जिसे पेंटिंग का बहुत शौक था। रितु दीदी हर सुबह अपनी पेंटिंग क्लास जाया करती थी। दीदी बहुत अच्छी पेंटिंग बनाती। मुझे उनकी पेंटिंग देख कर ऐसा लगता मानो मैं सच का ही कोई दृश्य देख रही हूं। एक दिन मैंने दीदी से पूछा आप इतनी अच्छी पेंटिंग कैसे बना लेती हो? तो उन्होंने मुझे जवाब दिया, बस शौक है मुझे लेकिन इसको उड़ान कोई और दे रहा है। मैं समझी नहीं दीदी मैंने जवाब दिया। उन्होंने कहा कोई नही तुम्हे जल्दी समझ आ जायेग
*कोशिश जिंदगी की* *कोशिशें जिंदगी की* मैं अवनी कुछ 13-14 साल की थी। मेरी बड़ी बहन रितु जिसे पेंटिंग का बहुत शौक था। रितु दीदी हर सुबह अपनी पेंटिंग क्लास जाया करती थी। दीदी बहुत अच्छी पेंटिंग बनाती। मुझे उनकी पेंटिंग देख कर ऐसा लगता मानो मैं सच का ही कोई दृश्य देख रही हूं। एक दिन मैंने दीदी से पूछा आप इतनी अच्छी पेंटिंग कैसे बना लेती हो? तो उन्होंने मुझे जवाब दिया, बस शौक है मुझे लेकिन इसको उड़ान कोई और दे रहा है। मैं समझी नहीं दीदी मैंने जवाब दिया। उन्होंने कहा कोई नही तुम्हे जल्दी समझ आ जायेग
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited