Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best सोए Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best सोए Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about'"सबके ख़्वाबों में चलें नींदों में शामिल हो जायें लोग सोए हैं चलो शहर में', सबके ख़्वाबों में चलें नींदों में शामिल हो जायें लोग सोए हैं चलो शहर में दाखिल हो जायें, सोए नहीं कई रातों से, सोए हुए हैं भाग मेरे, सोए हैं,

  • 14 Followers
  • 71 Stories

Gumnam Shayar Mahboob

परदेश ही अपना जबसे ठिकाना हो गया 
मां के गोद में सोए एक जमाना हो गया Miss you Mom ❤️❤️❤️❤️
#परदेशी #मां #गोद #सोए #जमाना #ठिकाना 
#gumnam_shayar_mahboob #गुमनाम_शायर_महबूब

Lotus banana (Arvind kela)

#allalone

read more
#सोए हुए मनुष्य को जगाने की अपेक्षा #जागते हुए इंसान को जगाना कठिन है !!!

©Lotus banana (Arvind kela) #allalone

Avanish Singh Rajput

शायरी विचारकविताजज़्बाती_शब्दअनकहे_अल्फ़ाज़

read more
रात बहुत गहरी थी मगर हम सोए नहीं
दिल में दर्द भी बहुत था मगर हम रोए नहीं,
कोई नहीं था हमारा जो हमसे पूछे कि, जगे हो किसलिए और किसलिए सोए नहीं !!! #शायरी #विचार#कविता#जज़्बाती_शब्द#अनकहे_अल्फ़ाज़

Vicky Thakur

read more
बहुत गहरी थी रात मगर हम सोए नहीं 
दर्द बहुत था दिल में मगर हम रोए नहीं
कोई नहीं हमारा जो पूछे हमसे
जाग रहे हो किस लिए
और किस लिए सोए नहीं

KK Mishra

read more
आँखें मूंदूँ तो तेरा चेहरा याद आता है, ठोकर खाकर हमने,जैसे ही यंत्र को उठाया,
मस्तक में शूं-शूं की ध्वनि हुई,कुछ घरघराया...झटके से गरदन घुमाई,
पत्नी को देखा,अब यंत्र से,पत्नी की आवाज़ आई...मैं तो भर पाई...!सड़क पर चलने तक का,तरीक़ा नहीं आता,कोई भी मैनर,या सली़क़ा नहीं आता...बीवी साथ है,यह तक भूल जाते हैं...और भिखमंगे-नदीदों की तरह,
चीज़ें उठाते हैं......इनसे,इनसे तो,वो पूना वाला,इंजीनियर ही ठीक था...जीप में बिठा के मुझे शॉपिंग कराता,इस तरह राह चलते,
ठोकर तो न खाता...हमने सोचा,यंत्र ख़तरनाक है...!और यह भी इत्तफ़ाक़ है,कि हमको मिला है,और मिलते ही,पूना वाला गुल खिला है...और भी देखते हैं,क्या-क्या गुल खिलते हैं...?अब ज़रा यार-दोस्तों से मिलते हैं...तो हमने एक दोस्त का,दरवाज़ा खटखटाया...द्वारखोला,निकला,मुस्कुराया...
दिमाग़ में होने लगी आहट,कुछ शूं-शूं,कुछ घरघराहट...यंत्र से आवाज़ आई,अकेला ही आया है,अपनी छप्पनछुरी,गुलबदन को,नहीं लाया है...प्रकट में बोला,ओहो...!कमीज़ तो बड़ी फ़ैन्सी है...!और सब ठीक है...मतलब, भाभीजी कैसी हैं...?हमने कहा,भा... भी... जी...या छप्पनछुरी गुलबदन...?वो बोला,
होश की दवा करो श्रीमन्‌,क्या अण्ट-शण्ट बकते हो...भाभीजी के लिए,कैसे-कैसे शब्दों का,प्रयोग करते हो...?हमने सोचा,कैसा नट रहा है,अपनी सोची हुई बातों से ही,हट रहा है...सो, फ़ैसला किया,अब से बस सुन लिया करेंगे,कोई भी अच्छी या बुरी,प्रतिक्रिया नहीं करेंगे...लेकिन अनुभवहुएनए-नए,एकआदर्शवादी दोस्त के घर गए...स्वयं नहीं निकले...वे आईं,हाथ जोड़कर मुस्कुराईं,मस्तक में भयंकर पीड़ा थी,अभी-अभी सोए हैं...यंत्र नेबताया,बिल्कुल नहीं सोए हैं,न कहीं पीड़ा हो रही है,कुछ अनन्य मित्रों के साथ,द्यूत-क्रीड़ा हो रही है...
अगले दिन कॉलिज में,बीए फ़ाइनल की क्लास में,एक लड़की बैठी थी,खिड़की के पास में...लग रहा था,हमारा लेक्चर नहीं सुन रही है,अपने मन में,कुछ और-ही-और,
गुन रही �

बैरागी

नींद भी अब‌ मुझसे धोखा करने लगी है

ख़्वाबों में तु आने लगी है

सोए भी तो कैसे सोए

अब हर पल तु मेरे साथ जो रहने लगी है।। #himanshukikalamse

Gajendra Prasad Saini

"तेरा इंतजार करता हूँ में तुम्हे प्यार करता हूँ... Miss you... Mamta Kumari Rimple Mahal Rimple mahal Richa....gp🤐 Payal Singh

read more
तुम इस दुनिया की भीड़ में कही खोए खोए से लगते हो,
में जगता रहा इंतजार में तुम कही सोए सोए से लगते हो, "तेरा इंतजार करता हूँ
 में तुम्हे प्यार करता हूँ...
        Miss you... Mamta Kumari Rimple Mahal Rimple mahal Richa....gp🤐 Payal Singh

sayrana zindagi

कौन समझे ये कैसी रात है  शायद कोई राज़ की बात है कुछ सोए-सोए अरमान है
कुछ जागें-जागें जज्बात है
लगता है कहीं आज
प्यार की बरसात है
ये मौसम हसीन है इतना
शायद दो रुहों की मुलाकात है #हमारी_अधूरी_कहानी #ctl #love #nojotohindi #sabdanchal

Peeyush Umarav

यूं सजे-सजे से लग रहे, कि बिके-बिके से लग रहे, गिरवी जमीर पे गुमान कुछ इस कदर हुआ, बने दरबान, दरबार खुद का कहते से लग रहे, जागे हैं पहर कई नेमतें पाने को, झुकी है कमर, असर बेरुखी का छुपाते से लग रहे, महफिल में सोए-सोए से हैं, कुछ अपनों को खोए-खोए से लग रहे, यूं सजे-सजे से लग रहे, कि.....

read more
Why every soldier is a hero ......... #NojotoQuote यूं सजे-सजे से लग रहे, कि बिके-बिके से लग रहे,
गिरवी जमीर पे गुमान कुछ इस कदर हुआ,
बने दरबान, दरबार खुद का कहते से लग रहे,

जागे हैं पहर कई नेमतें पाने को, 
झुकी है कमर, असर बेरुखी का छुपाते से लग रहे,
महफिल में सोए-सोए से हैं, कुछ अपनों को खोए-खोए से लग रहे,
यूं सजे-सजे से लग रहे, कि.....

Author Shabdansh

as #ख्याल

read more
तेरे ही ख्यालों में हम, खोए - खोए रहते हैं।
आजकल दिन में भी अक्सर सोए - सोए रहते हैं।। #NojotoQuote as
#ख्याल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile