Find the Best समृद्ध Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसमृद्ध का अर्थ, समृद्ध meaning in english, समृद्ध in english, समृद्ध मीनिंग इन हिंदी, समृद्ध,
Mukesh Poonia
26 jan republic day गणतंत्र दिवस की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं! इस महत्वपूर्ण दिन पर हमें एक समृद्ध और समर्थ भारत की दिशा में मिलकर काम करने का संकल्प लेना चाहिए। ©Mukesh Poonia #26janrepublicday #गणतंत्र #दिवस की आपको और आपके परिवार को #हार्दिक #शुभकामनाएं! इस महत्वपूर्ण दिन पर हमें एक #समृद्ध और #समर्थ #भारत की दिशा में मिलकर काम करने का #संकल्प लेना चाहिए।
#26janrepublicday #गणतंत्र #दिवस की आपको और आपके परिवार को #हार्दिक #शुभकामनाएं! इस महत्वपूर्ण दिन पर हमें एक #समृद्ध और #समर्थ #भारत की दिशा में मिलकर काम करने का #संकल्प लेना चाहिए।
read morepramod malakar
समृद्ध भारत ++++++++++ सशक्त भारत समृद्ध भारत , गरीबों को जीना हुआ आसान। प्रधानमंत्री किसान योजना , फसल बीमा , किसान क्रेडिट कार्ड, एसपी में बढ़ोतरी , आगे बढ़ रहा किसान , देश हुआ महान।। नारी तू नारायणी महिला सशक्तिकरण , कांग्रेसियों को हो रहा है जलन। उज्ज्वला योजना , स्वच्छ भारत , मुद्रा योजना , मातृ वंदना, स्टैंडअप इंडिया , अद्भुत है मोदी जी की यह योजना।। सशक्त बनती भारत की नई पीढ़ी, 15 एप्स हॉस्पिटल,विश्वविद्यालय , स्कूलों का विकास,यूनिफॉर्म कौशल विकास योजना , धारा 370,रोजगार मेला। बेचारा कांग्रेस रह गया अकेला।। निरोग जीवन हम सब का अधिकार , आयुष्मान भारत,सस्ती दवाएं, कोरोना वैक्सीन,चिकित्सा में मजबूती,आयुष्मान भारत,आरोग्य केंद्र, भारत से खुश है पुरा संसार।। भारत वाशियों का जीवन हुआ आसान, 7 लाख की आय पर फूल रिबेट, स्मार्ट शहर,मेट्रो सुविधा 20 शहरों में, सस्ती हवाई यात्रा , मोदी जी ने भारत को बनाया महान।। कोरोना काल में वंदे भारत मिशन, डिजिटल लेनदेन, विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, वसुदेव कुटुंबकम गति शक्ति मास्टर प्लान की स्थापना, राजमार्ग बजट में 500% की वृद्धि , भारतीयों का पूरा हो रहा सपना। कमल फूल पर बटन दबाना , सनातन संस्कृति को है बचाना। भाजपा और नरेंद्र मोदी को बनालो सदा के लिए अपना। बढ़ेगा दुनिया में सबका मान सम्मान , गरीबों का जीना हुआ आसान।। +++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++++ प्रमोद मालाकार कि पेशकश......10.11.2023 ©pramod malakar #समृद्ध भारत।
#समृद्ध भारत।
read moreरायसाहब
बंगाल के कोहराम की आवाज किसी के कानों तक नही पहुँची.... इजराइल के तांडव पर हर किसी का मातम।। #समृद्ध भारत #सहिष्णु भारत #Life
Pnkj Dixit
आज की कविता 🌷आशा का दीप जलाना है 🌷 ०७/०७/२०१९ 🌷👰💓💝 ...✍ कमल शर्मा'बेधड़क' 💓आशा का दीप जलाना है 🌷 है उद्देश्य यही आगाज यही हमको कुछ कर दिखाना है अमर शहीद कतारों में हमको अपना भी नाम लिखाना है । जिस मन हृदय में अंधेरा है
💓आशा का दीप जलाना है 🌷 है उद्देश्य यही आगाज यही हमको कुछ कर दिखाना है अमर शहीद कतारों में हमको अपना भी नाम लिखाना है । जिस मन हृदय में अंधेरा है
read moreanil kumar y625163
एक गांव में एक समृद्ध व्यक्ति रहता था. उसके पास धातु से बने हुए कई बरतन थे. गांव के लोग शादी आदि के अवसरों पर यह बरतन उस से मांग लिया करते थे. एक बार एक आदमी ने ये बरतन मांगे. वापस करते समय उसने कुछ छोटे बरतन बढा कर दिये. समृद्ध व्यक्ति ने पूछा- बरतन कैसे बढ गये? उसने कहा- मांग कर ले जाने वाले बरतनों में से कुछ गर्भ से थे. उनके छोटे बच्चे हुए हैं. समृद्ध व्यक्ति को छोटे बरतनों से लोभ हो गया. उसने बरतन लौटाने वाले व्यक्ति को ऐसे देखा, जैसे उसे कहानी पर विश्वास हो गया हो. उसने सारे बरतन रख ल
read moreHariom Suryawanshi
बेसक वो दरिंदे हैं इंसानियत के नाम पर काले धब्बे है अरे सामाज वालो अब भी यही कहोगे की उस बच्ची को सँभल कर रहना था। अरे संभलना तो छोड़ो, उसने अपने कदमो पर चलना भी नही सीखा था । उसने तो हर गोद को माँ बाप की गोद समझा। अरे उसे क्या पता था जिस देश मे उसका जन्म हुआ उस देश ने इंसान के नाम पर भेड़िये पाल रखे है सरकार सरकार सरकार कब तक थोपेंगे अपनी जिम्मेदारियों को सरकार पर हम ............ हम रहते है उस समाज मे जहां ये भेड़िये पलते है। जिस देश की बेटियां सुरक्षित नही हो सकती वो देश कभी समृद्ध हो नही सकता और याद रखना -जिस दिन हिंदुस्तान ने अपनी बेटियों को सुरक्षित कर लिया उस दिन हमे समृद्ध होने से कोई रोक नही सकता ।। #justicefortwinkle#india
Mukesh Poonia
सबकी भाषाएं समृद्ध हों, है मेरी भाषा, पूरी हो मेरे भारत की उससे अभिलाषा। जय हिन्द । जय भारत । Write by: Panwer Dishu Ji #Hindi सबकी #भाषाएं #समृद्ध हों, है मेरी भाषा, पूरी हो मेरे #भारत की उससे #अभिलाषा। जय #हिन्द । जय भारत ।
Ashok Mishra
नमन करूँ मैं शारदे, सदा रहूँ करबद्ध। शब्द अर्थ के मेल को रखो सदा समृद्ध। रखो सदा समृद्ध, बहे भावों की धारा। मिले माँ रचना बोध, रखूँ नित ध्यान तुम्हारा। रचना वाणी का सदा रहे परस्पर मेल। पूरा हो माँ कलम से, शब्द अर्थ का खेल। शब्द अर्थ का खेल, खेल से सजा रहे गुलशन। पूरी हो माँ कामना, शत् शत् बार नमन।।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited