Find the Best babasahab Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutshirdi sai baba quotes on love, love marriage specialist baba ji, love guru baba ji 210, love vashikaran specialist baba ji, intercast love marriage specialist baba ji,
Jk
महामानव डॉ. बाबासाहब आंबेडकर जयंती दिवस की आप सभी को मंगलकामनाये 💙😊🙏 #जयभिम #14april #babasahab #bhimarmy
read moreAmar'Arman' Baghauli hardoi UP
जनसे रुतबा मान और सम्मान मिला। जिनसे समाज में हमको, हर अधिकार मिला। रुतबा यहाँ शान से जीने का,पढ़ने का अधिकार मिला दया हमारे बाबा की,रोजी-रोटी और रोजगार मिला। अमर'अरमान' ©Amar'Arman' Baghauli hardoi UP #babasahab #Ambedkar_Jayanti #lakshyaarman #chitralekhaekmuqaddaspremkahani #chitralekha2 #kavibaghauli #amarbaghauli
Anjuman_e_alfaaz (Govind kushwah)
घने तूफ़ानों से लङकर वो एक सूरमा जन्मा था बदली रूढ़िवादिता जिसने भारत रत्न वो अनमोल था बता दिया दुनिया को उसने मानव - मानव न पृथक है जाति धर्म वरण कुल प्रसिद्ध पितामाह एक है रचियता वो सविंधान का जन - कल्याण उद्देश्य है शत - शत नमन उनको वो बाबा साहब अम्बेडकर है बाबा साहब अम्बेडकर की 129 वे जन्मोत्सव पर शत शत नमन! #babasahab #b_r_ambedkar #bharat_ratna #humanity #unity #Nojoto #NojotoApp #nojotwriters #Nojotopoetry
बाबा साहब अम्बेडकर की 129 वे जन्मोत्सव पर शत शत नमन! #babasahab #b_r_ambedkar #BHARAT_RATNA #HUmanity #UNITY #nojotoapp #nojotwriters #nojotopoetry
read moretalvindra_writes
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर भारत देश में जब जात-पात, छुआ-छूत, जातिधर्म का दौर था उच्च जाति का शान से जीना, मग़र दलितों का जीना दूभर था छुआछूत, रंगभेद, जात-पात, और जाति-धर्म पर तुच्छ बोलकर दलित को नीचा दिखाया जाता था असहनीय दर्द, पीड़ा, ग़ुलामी संग जीना पड़ता था खुले आसमान के नीचे बंद होकर रहना पड़ता था और फ़िर एक रोज दलितों के लिए हुआ चमत्कार बनकर तब भीमराव, ख़ुदा धरती पर उतर आया पढ़-लिखकर और अनेक भाषाओं का ज्ञान पाकर अमीरों के मन की इस बीमारी से उन्हें आज़ाद कराया कई वर्षों की मेहनत से बनाया भारत का संविधान मिला हरेक वर्ग के लोगों को अब एक समान अधिकार जातपात, छुआछूत जैसी कुरूतियों को दूर भगाया दर्द, यातनाओं, ग़ुलामी से दलितों को आजाद कराया अब न दलितों पर जातपात, न छुआछूत की बीमारी थी हर दलित के घर पर सिर्फ खुशियों की ही किलकारी थी अपना नसीब अपने हाथों से लिखने की उन्हें आज़ादी थी हज़ारों मुस्कराते चेहरों की अब अपनी लिखी कहानी थी जय भीम 🙏 talvindra_writes बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर भारत देश में जब जात-पात, छुआ-छूत, जातिधर्म का दौर था उच्च जाति का शान से जीना, मग़र दलितों का जीना दूभर था छुआछूत, रंगभेद, जात-पात, और जाति-धर्म पर तुच्छ बोलकर दलित को नीचा दिखाया जाता था असहनीय दर्द, पीड़ा, ग़ुलामी संग जीना पड़ता था
बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर भारत देश में जब जात-पात, छुआ-छूत, जातिधर्म का दौर था उच्च जाति का शान से जीना, मग़र दलितों का जीना दूभर था छुआछूत, रंगभेद, जात-पात, और जाति-धर्म पर तुच्छ बोलकर दलित को नीचा दिखाया जाता था असहनीय दर्द, पीड़ा, ग़ुलामी संग जीना पड़ता था
read more