Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बुलाता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बुलाता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबुलाता है,

  • 18 Followers
  • 112 Stories

Shubham Bhardwaj

GULSHAN BODHISATVA

Nagvendra Sharma( Raghu)

#झुठे रिस्ते निभाता नहीं मैं, उन्हे "जान" कहकर #बुलाता नहीं मैं, सम्मान से #अर्धांगिनी बनाना चाहता था तुम्हे, तुम #आखरी प्रेम थी मेरा, तुम्हें #भुला पाता नहीं #मैं ।। #nagvendrasharma #Massage

read more
झुठे रिस्ते निभाता नहीं मैं,
उन्हे "जान" कहकर बुलाता नहीं मैं,
सम्मान से अर्धांगिनी बनाना चाहता था तुम्हे,
तुम आखरी प्रेम थी मेरा, तुम्हें भुला पाता नहीं मैं ।। #झुठे रिस्ते निभाता नहीं मैं,
उन्हे "जान" कहकर #बुलाता नहीं मैं,
सम्मान से #अर्धांगिनी बनाना चाहता था तुम्हे,
तुम #आखरी प्रेम थी मेरा, तुम्हें #भुला पाता नहीं #मैं ।।      

#nagvendrasharma #massage

Anand Prakash Nautiyal tnautiyal

रास्ता बुलाता है, 
मंजिल दिखाता है,
गुमराह मत होना,
ये आईना भी दिखाता है,
रास्ता बुलाता है।

©Anand Prakash Nautiyal #रास्ता#बुलाता#है

#stay_home_stay_safe

Sehzu___07

Han laot aaya hun mai Apne Gaon

read more
ऐ मेरे दोस्त मेरे भाई मेरे परदेसी,
आओ घर लौट चलो गाँव बुलाता है तुम्हें !!

हाँ वही गाँव जहाँ कच्चे मकाँ की खुश्बू,
आँख खुलते ही जहाँ आये अज़ाँ की खुश्बू !
खौफ़ अब्बू का जहाँ रात को सोने ही ना दे,
फिर भी चुपके से सुला देती है माँ की खुश्बू !

जिसका एहसास यहाँ अब भी जगाता है तुम्हे 
आओ घर लौट चलो गाँव बुलाता है तुम्हें !!

कोई मासूम से एहसास लिए बैठा है,
कोई बरसों से तेरी आस लिए बैठा है !
तेरी चाहत भरी बस एक छुअन पाने को,
कोई मुद्द्त से तेरी प्यास लिए बैठा है !!

जिसका चेहरा यहाँ भी ख्वाब में आता है तुम्हे !
आओ घर लौट चलो गाँव बुलाता है तुम्हें !!

आते जाते हुए मौसम से भला क्या मतलब,
माँ को दुनिया के किसी ग़म से भला क्या मतलब !
जिसका दिल सात समंदर के इधर बैठा हो 
उसको डॉलर से या दिरहम से भला क्या मतलब !!

क्या ये एहसास कभी याद भी आता है तुम्हे !
आओ घर लौट चलो,गाँव बुलाता है तुम्हें !!
यहाँ क़ालीन के मख़मल के सिवा कुछ भी नहीं,
रोज़ तन्हाई के दल दल के सिवा कुछ भी नहीं !
मेरे टूटे हुए छप्पर ने कहा था मुझसे 
वहाँ सीमेंट के जंगल के सिवा कुछ भी नहीं !!

ऐसे जंगल में कोई दर तो सताता है तुम्हे !
आओ घर लौट चलो गाँव बुलाता है तुम्हें !!

ऐ मेरे दोस्त मेरे भाई मेरे परदेसी!!!Ãs #NojotoQuote Han laot aaya hun mai Apne Gaon

dipanshu kunwar

माना शहर मुझे काम बुलाता है,
मेरा मन मुझे गांव बुलाता है ।

 तेरे गांव के उस पत्थर वाले मकान की लकड़ी में दीमक लग गई है ,
तू लौट आ  बचा ले अपने घर को, जिसकी कई दफा कीमत लग गई है ।

वह देहली जिसमें तेरी अदाकारी दिखती थी ,
गेरुवे रंग के ऊपर श्वेत कलाकारी दिखती थी ,
वह देहली फिर से रंगने को तैयार है ,
अगले इतवार की छुट्टी में तेरे आने का इंतजार है ।

 छोड़कर अपने गांव वाले दो मंजिला घर को ,
निकल पड़ा हूं शहर किराए के मकान की तलाश में

 एक तरफ शहर का मतलबी इश्क है ,
दूसरी तरफ गांव का भोला भाला प्यार ।
शहर से इश्क करें तो गांव वाले छूट जाते हैं ,
और गांव से ईश्क़ करे तो शहर वाले रूठ जाते हैं । #MeraSheharalmora

Manish Patel

चले आओ किसी की जुल्फ का बादल बुलाता है, 
तुम्हारी याद मे होकर कोई पागल बुलाता है, 
बुलाती हैं किसी की सन्दली बाहों की बेचैनी, 
किसी की आँखों का भीगा हुआ काजल बुलाता है। 

                           इमरान प्रतापगढी़ सर🙏 #Right__2__write

Nusrat Aara

read more
Natural Morning वो बिन बताए यहां आता क्या 
वो  मुझे  मुझ से  मिलता क्या 

मैं उसके दुश्मनों के शफ में खड़ा 
वो मुझे मोहब्बत से बुलाता क्या 

सारे नाखुदा से लड़ पड़ा था मैं
गर दरिया डुबोता तो बचाता क्या 

आशुओं से भरा पड़ा था गाॅव मेरा 
इन हालातो में बादलों को बुलाता क्या 

वो मेरे दिल में रहती है सदा 
मै उससे राज ए अदावत छुपाता क्या 

~मो• शारिक अनवर

Kaish Patel

आ जाओ ना

read more
आ जाओ आ जाओ आ जाओ ना
दिल मेरा तुझको बुलाता चला
सुन ले मेरी दिल की सदा 
नैनों की प्यास बुझा जाओ ना
आ जाओ आ जाओ ..........
तेरे लिए मैंने सपने बुने
छोड़ा जहाँ, बस तुझको चुने
थोड़ी अपनी झलक तो दिखा जाओ ना
आ जाओ आ जाओ.......
मै तेरा संसार सारा बनूँ
तू मेरे जीवन की धारा बने
अपनी प्रीत की रीत निभा जाओ ना
आ जाओ न आ जाओ आ जाओ ना
दिल मेरा तुझको बुलाता चला
तेरे लिए जाने जहाँ
ख्वाबों की  महफिल सजाता चला आ जाओ ना

for. u. c_____al

imran prtapgurhi

read more
चले आओ किसी की जुल्फ का बादल बुलाता है
तुम्हारी याद मे होकर कोई पागल बुलाता है
बुलाती है किसी की संदली बाहों की बैचेनी
किसी की आँख का भीगा हुआ काजल बुलाता है imran prtapgurhi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile