Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best गुरुद्वारा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best गुरुद्वारा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसीखो का प्रधान गुरुद्वारा, गुरुद्वारा का अंग्रेजी, सिखों का प्रधान गुरुद्वारा, गुरुद्वारा सिंह सभा, गुरुद्वारा बाबा,

  • 4 Followers
  • 4 Stories

Juhi Grover

मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरिजाघर,
सब जगह भगवान को हमेशा खोजा।
जिस इन्सान की मेंने कभी कद्र न की, 
उस इन्सान के अन्दर तो नहीं खोजा।

पत्थर को ही भगवान समझ इन्सान, 
भगवान के विचारों से बस दूर ही रहा।
खुद को सबसे बड़ा धार्मिक बता कर, 
ढोंग रचा कर इन्सानों को लूटता ही रहा। #मन्दिर 
#मस्जिद 
#गुरुद्वारा 
#गिरिजाघर 
#भगवान 
#धार्मिक 
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes

तुषार"आदित्य"

मैं और देश दोनों 2014 तक धर्म निरपेक्ष हुआ करते थे। फिर देश अचानक द्वेष में बदल गया। कुछ लोग हिंदू-हिंदू करने लगे और कुछ मुस्लिम-मुस्लिम और ये देश फिर से धर्मों में बंट गया। कुछ लोग है जो जय श्री राम को अपनी ढाल बनाए बैठे है।

read more
मैं और देश दोनों 2014 तक 
धर्म निरपेक्ष हुआ करते थे।
फिर देश अचानक द्वेष में बदल गया।
कुछ लोग हिंदू-हिंदू करने लगे और
कुछ मुस्लिम-मुस्लिम और ये देश
फिर से धर्मों में बंट गया।
कुछ लोग है जो जय श्री राम को 
अपनी ढाल बनाए बैठे है।
कुछ लोग नारा ए तकबी को 
अपनी मशाल बनाए बैठे है।
मैं शायद अकेला ही हूँ?जो
गीता के दसवें अध्याय के बीसवें श्लोक को
सार समझ कर बैठा हूँ?
 जिसमें श्री भगवान कहते है
की आदि,अंत और मध्य मैं ही हूँ।
मैं शायद किसी भरम में हूँ या दुनिया है।
मैं शायद अकेला हूँ जिसे अब्दुल कलाम
और अटलबिहारी दोनों पसंद है।
मैं शायद अकेला ही हूँ जो रामनवमी में
मंदिर और उर्स में दरगाह और क्रिसमस में
गिरिजाघर जाता हूँ, मैं शायद अकेला ही हूँ जिसका
गुरुद्वारे के सामने सर झुक जाता है।
मैं शायद अकेला ही हूँ जो हनुमान मंदिर के 
सामने वाले जैन मंदिर को भी प्रणाम करता हूँ।
मैं शायद अकेला ही हूँ जो ईश्वर के
हर रूप को सरेआम करता हूँ। मैं और देश दोनों 2014 तक 
धर्म निरपेक्ष हुआ करते थे।
फिर देश अचानक द्वेष में बदल गया।
कुछ लोग हिंदू-हिंदू करने लगे और
कुछ मुस्लिम-मुस्लिम और ये देश
फिर से धर्मों में बंट गया।
कुछ लोग है जो जय श्री राम को 
अपनी ढाल बनाए बैठे है।

M choudhary

read more
दिल्ली की, 
सिख गुरुद्वारा कमेटी ने 
राजीव जी के, 
"भारत-रत्न" सम्मान 
वापसी की मांग की है, 

क्या आप गुरुद्वारा कमेटी की 
इस मांग का समर्थन करते हैं

कुछ लम्हें ज़िन्दगी के

पायदान इक नई नज़्म "पायदान" पेशे ख़िदमत है,,,,,,,,,,,, पायदान होश में ये वाक़िया है जब मां गोदी में उठा के ले गई थी गुरुद्वारे ,,,,,,,, चौखट पे रखे इक पायदान के नीचे हाथ डाले और उसकी धूल निकाली और मेरे सर से बुथ्थे तक मल डाली ,,,,,,,,,,,,

read more
पायदान

होश में ये वाक़िया है जब मां गोदी में उठा के ले गई थी गुरुद्वारे ,,,,,,,,
 चौखट पे रखे इक पायदान के नीचे हाथ डाले और उसकी धूल निकाली और मेरे सर से बुथ्थे तक मल डाली ,,,,,,,,,,,,



कद बुद जब बढ़ने लगा तो मीठे के ज़ोर ने दाढ़ में दर्द छेड़ दिया ,,,,,,,,
    माँ बोली जा गुरूदारे पायदान के नीचे बाबाजी के चरणों की धूल मल लेना दर्द छू हो जाएगा ,,,,,,,,
 इक दिन का वाक़िया है उदास दिन मुफ़लिसी सिर चढ़ के बैठी हुई थी ,,,,,,,,,,,,
          मैं अपने वज़न से कुर्सी को दबाए बैठा था के माँ बोली गुरूदारे हो आ निठल्ला सतिन्दर चल पड़ा ,,,,,,,,,,,
     पहुँचा तो देखा इक रब का प्यारा उस पायदान को अपने दोनों पैरों से कूट रहा था ,,,,,,,,,,,,,
दूसरा जो पीछे था उसने पैरदान उठाया और धूल मथ्थे पे लगा ली,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
     और मेरे बचपन का डाउट क्लियर हो गया जब गुरूदारे मैं रख्खे पायदान को लोग कूटकर जाते है ,,,,,,
       फिर उसी के नीचे की धूल मथ्थे लगाते है तो तू तो इंसा है   सतिन्दर वक़्त आने दे तेरे मलवे के नीचे भी धूल मिलेगी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

पर उस दिन मैं अंदर नहीं गया बाहर से ही भाग आया सोचा अंदर फिर किसी बु.....................रे दिन ,,,,,,,
    बाबा जी अंदर आना है क्या ????????????????

©️✍️ सतिन्दर पायदान 
इक नई नज़्म "पायदान" पेशे ख़िदमत है,,,,,,,,,,,,

                           पायदान

होश में ये वाक़िया है जब मां गोदी में उठा के ले गई थी गुरुद्वारे ,,,,,,,,

 चौखट पे रखे इक पायदान के नीचे हाथ डाले और उसकी धूल निकाली और मेरे सर से बुथ्थे तक मल डाली ,,,,,,,,,,,,

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile