Find the Best का Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमाँ का दिल, आज का शुभ मुहूर्त, क्या का यो काजल, आज का मौसम, आज का पंचांग 2018,
Rushali
#बादल #बरसने #का #मौसम #होता #है, #आँखें #बरसाने #का #मौसम #कोई #नहीं!
Ganesh Nikhare
मुश्कुराउ नहीं तो क्या करु आज निकाह है मेरी महोब्बत का तडपु नहीं तो क्या करु आज जनाजा है मेरी महोब्बत का ना वफा कर पाया ना मेरे आशु पौछ पाया Jaanu बडा बेशरम ना मेरे हालात पूछ पाया क्या करु में ऐसे यार का जिसे पता ही नहीं मतलब प्यार का #sad #heartbroken #love #kicklove #flove
#SAD #heartbroken #Love #kicklove #flove
read more✍️ हरीश पटेल "हर"
सजल तुम्हारे रूठ जाने का तरीका गलत है मुझे लगता मनाने का तरीका गलत है सुधारा है खुद को कहा था तुमने जैसे, मुझे लगता सुधरने का तरीका गलत है सदा जिद में तुम्हारी बात मानी है मैंने , मुझे लगता मानने का तरीका गलत है क्यों अलविदा कहती है,आयी अभी तो हो, मुझसे यूँ दूर जानें का तरीका गलत है तन्हा छोड़ महफ़िल में जहां की, चलती कहाँ, मुझे ये भूल जाने का तरीका गलत है अगर है कोई गफलत , बैठो बात भी करो, यूँ कुछ भी न बतानें का तरीका गलत है कहते थक गया है "हर" मेरी मान भी लो तुम्हें मुझ को सताने का तरीका गलत है ,,,,,,✍️हरिश पटेल "हर" ग्राम - तोरन (थान खम्हरिया) बेमेतरा #तरीका #गलत#है
✍️ हरीश पटेल "हर"
तुम्हारे रूठ जाने का तरीका गलत है मुझे लगता मनाने का तरीका गलत है सुधारा है खुद को कहा था तुमने जैसे, मुझे लगता सुधरने का तरीका गलत है सदा जिद में तुम्हारी बात मानी है मैंने , मुझे लगता मानने का तरीका गलत है क्यों अलविदा कहती है,आयी अभी तो हो, मुझसे यूँ दूर जानें का तरीका गलत है तन्हा छोड़ महफ़िल में जहां की, चलती कहाँ, मुझे ये भूल जाने का तरीका गलत है अगर है कोई गफलत , बैठो बात भी करो, यूँ कुछ भी न बतानें का तरीका गलत है कहते थक गया है "हर" मेरी मान भी लो तुम्हें मुझ को सताने का तरीका गलत है ,,,,,,✍️हरिश पटेल "हर" ग्राम - तोरन (थान खम्हरिया) बेमेतरा #हर
JANATA GARAGE
ये रिश्ता है हंसी मजाक का। हंसी वाली मुस्कान और गम वाले आंसू का ।। छोटी-छोटी बातों पर रूठ जाने का । और फिर खुद ही मान जाने का ।। यह रिश्ता है भाई और बहन का, बहन वो जो हर आंसू छुपा दे भाई की खुशी के लिए । और भाई वो जो हर हद पार कर दे बहन की खुशी के लिए ।। बहन वो जो है राखी पर अपने प्यार को ।
read moreAbhijeekumar Singh
जब जब दर्द का बादल छाया जब ग़म का साया लहराया जब आंसू पलकों तक आया जब यह तनहा दिल घबराया हमने दिल को यह समझाया दिल आखिर तू क्यूँ रोता है दुनिया में यूँही होता है यह जो गहरे सन्नाटे हैं वक़्त ने सबको ही बांटे हैं थोडा ग़म है सबका किस्सा थोड़ी धूप है सबका हिस्सा आँख तेरी बेकार ही नम हैं हर पल एक नया मौसम है क्यूँ तू ऐसे पल खोता है दिल आखिर तू क्यूँ रोता है _____________________ Abhijeet Kumar singh Kalyani Shukla Rohtash Gaurav Kiroriwal
Abhijeet Kumar singh Kalyani Shukla Rohtash Gaurav Kiroriwal
read moreSaurabh Singhal
बर्मा, बंगलादेश तलक सीमा पर ऐंठे रहते थे और हमारे नेता चूड़ी पहने बैठे रहते थे दिल्ली डरी-डरी रहती थी पाक-चीन के बाॅर्डर पर सेना बांधे हाथ खड़ी रहती थी किसके ऑर्डर पर दुनिया को एहसास कराओ हम निर्णय ले सकते हैं हम भी ईंटों का उत्तर अब पत्थर से दे सकते हैं अब तो वक्त बदलना सीखो डरते-डरते जीने का दुनिया को एहसास कराओ 56 इंची सीने का -डॉ हरिओम पवार #Motivation
Poonam Aggarwal'मीता'
सूरज की सुनहरी किरणें नये दिन का आगाज है रुक नहीं आगे बड्र तेरे दिल की आवाज़ है, दुःख से जो तू थक गया उजाला कहाँ से लायेगा अँधेरा मिटाने जीवन का संघर्ष कहाँ से लायेगा, मजबूत बन ,धीरज धर हाथ पकड उस पथ का मंजिल पर जिसे पहुचना है, काँटों की इस नगरी में गुलाब हमे उगाना है। #रुक नही आगे बढ़ चलते जाना है
#रुक नही आगे बढ़ चलते जाना है
read morePeeyush Umarav
-: युद्ध :- अंग से मृदंग का, तंत्र से तरंग का थक्क की ये थाप है, विश्व विजय का ये प्रलाप है, चला शस्त्र युद्ध में,गाया गया प्रलय का गान है सुन रही हैं रूहें कहीं,किया जो गिद्दों ने हर्ष गान है / बिलख रहे ह्रदय,शांत अब आँचल में छुपी जान है
-: युद्ध :- अंग से मृदंग का, तंत्र से तरंग का थक्क की ये थाप है, विश्व विजय का ये प्रलाप है, चला शस्त्र युद्ध में,गाया गया प्रलय का गान है सुन रही हैं रूहें कहीं,किया जो गिद्दों ने हर्ष गान है / बिलख रहे ह्रदय,शांत अब आँचल में छुपी जान है
read moreAnand Sah
Happy Teachers Day !!! गुरु गुरुवर मान्यवर और ज्ञानवर सबकुछ देने कि जिसको है चाहत
read more