Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पहनने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पहनने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपन्ना रत्न पहनने की विधि, माणिक्य रत्न पहनने की विधि, गोमेद रत्न पहनने की विधि, पुखराज पहनने की विधि, हीरा पहनने से नुकसान,

  • 14 Followers
  • 112 Stories

Geet

#SRY if my words hurts anyone bt this is my humble request that never judge girls by their dress up @काश बेटीओ को छोटे कपड़े ना पहनने की जगह हमने बेटों को छोटी सोच ना रखना सिखाया होता ...@ मैं ख़ुद हमेशा suit prefr करती हू मगर मैं shorts पहनने वाली लड़कियो के ख़िलाफ़ नहीं हूँ क्यूँ के अगर हमारी snsnkriti हमें phrawa बताती है़ तो दूसरो की इज्जत करना भी 🙏🙏🙏

read more
छोटी सोच वालों से छोटा सा सवाल 
अगर छोटे कपड़े rape की वजह बनते है़ तो द्रोपदी जी तो साड़ी में थी तब आपकी नियत को क्या हुआ था ?? #sry if my words hurts anyone bt this is my humble request that never judge girls by their dress up @काश बेटीओ को छोटे कपड़े ना पहनने की जगह हमने  बेटों को छोटी सोच ना रखना सिखाया होता ...@
मैं ख़ुद हमेशा suit prefr करती हू मगर मैं shorts पहनने वाली लड़कियो के ख़िलाफ़ नहीं हूँ क्यूँ के अगर हमारी snsnkriti हमें phrawa बताती है़ तो दूसरो की इज्जत करना भी 🙏🙏🙏

kashish Gupta

read more
भगवा पहनने से ना कोई हिन्दू,,, हरा पहनने से ना कोई मुसलामान हो जाएगा , 
ज्यादा अच्छा है कि ग़र इंसान जो केवल इंसान हो जाएगा ।।। 

सही गलत की समझ तो रखते हैं बच्चे यहाँ,,, 
क्यूँ कहते हो उस नासमझ को समझदार बनने को,, 
अगर हो गया समझदार तो वो हिन्दू या मुसलमान हो जाएगा।।। 
भगवा पहनने से ना कोई हिन्दू,,, हरा पहनने से ना कोई मुसलामान हो जाएगा , 
ज्यादा अच्छा है कि ग़र इंसान जो केवल इंसान हो जाएगा ।।। 


आखिर कौन है वो जो बाँट गया हमें आपस में ही इतनी गहराई से,,, 
आखिर किसने बतायी नहीं अच्छाई और बाँट गया सिर्फ बुराई से,,,,
इंसान वो भी हैं इंसान हम भी हैं फिर कैसे अलग हैं हम,,, 
ग़र बदल गयी ये सोच तो तेरा धर्म तेरा ईमान हो जाएगा।।। 
भगवा पहनने से ना कोई हिन्दू,,, हरा पहनने से ना कोई मुसलामान हो जाएगा , 
ज्यादा अच्छा है कि ग़र इंसान जो केवल इंसान हो जाएगा ।।। 


आखिर फर्क़ है कहाँ चल फर्क़ को मिटाते हैं, 
एक थे पहले हम फिर एक हो जाते हैं 
ग़र मिट गया ये फर्क तो मेरा भारत काशी और कश्मीर नहीं एक हिन्दुस्तान हो जाएगा।।। 
भगवा पहनने से ना कोई हिन्दू,,, हरा पहनने से ना कोई मुसलामान हो जाएगा , 
ज्यादा अच्छा है कि ग़र इंसान जो केवल इंसान हो जाएगा ।।।

CpA.the.silent.feeling

Kisi ne Kiya khub likha hai

read more
#OpenPoetry फौज में मौज है;हजार रूपये रोज है;
थोड़ा सा गम है;इसके लिए भी रम है;
ज़िंदगी थोड़ी रिस्की है;इसके लिए तो व्हिस्की है;
खानें के बाद फ्रुट है;मरनें के बाद सैलूट है;
पहनने के लिए ड्रैस है;ड्रैस में जरूरी प्रेस है;
सुवह-सुबह पी.टी है;वॉर्निग के लिए सीटी है;
चलने के लिए रूट है;पहनने के लिए D.M.S बूट है;
खाने के लिए रिफ्रैशमेंन्ट है;गलती करो तो पनिशमेंट है;
जीते-जी टेंशन है;मरने के बाद पेंशन है।
‬: कहते हैं फौजी आधे पागल होते हैं.
.सही कहते हैं..पागल होना भी चाहिये..
वर्ना किसमें इतना दम होगा जो
-60° के ग्लेसियर में..और
+55° के रेगिस्तान में दुश्मन के आगे सीना चौड़ा करके खड़ा हो जाएगा.. 
— ये हर किसी के बस की बात नही ..
जमीन की कीमत और फौज की हिम्मत
कभी कम नहीं हो ...सकती
दिल तो आशिक तोडते है साहब.......
हम तो सरहद के रखवाले हैं... Record तोडते हैं
अंजाम की फिक्र तो कायरों को होती है, 
हम तो *ARMY*वाले है, 👈
जहाँ Risk होती है, वहाँ हमारी Entry Fix होती है....
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 Kisi ne Kiya khub likha hai

Lalita patni kothari

वो ही नये कपड़े सबसे अच्छे थे

read more
बचपन और नए कपड़े कितने अच्छे थे वो कपड़े जिनको घर लाते ही पहनने को मन करता था 
कब उन कपड़ों को पहनने का मौका मिलेगा इंतजार 
ये रहता था
कभी कभी तो सपना भी उन कपड़ों का आ जाता 
था 
दोस्तों को कपड़े दिखने में कितना मजा आता 
था 
नये कपडे पहनने के बाद खुद को देखे रहने का मन करता था 
कोई हमारे कपड़े जो छुए तो उसपर गुस्सा आता 
था 
कितना अच्छा लगता था जब कोई नए कपड़े लाता था। #वो ही नये कपड़े सबसे अच्छे थे

Shilpi

read more
रखे थे कपड़े उनके पहनने के लिए
मगर वो पहनने से मूकर गये
सोचा था हम ही पहन लेंगे
लेकिन उन्हें चूहे कूतर गये😫😫😫

Najuk Gadhvi

read more
मेरे पिछे मेरे लिए रोते है वो
अब कितना जुठ बोलते है वो

ओर मेरे बार-बार इज़हार पर
गर्दन हिलाते अच्छे लगते है वो

ये कुछ खत वापस कर रहा हु
अब खुद ही जलने लगते है वो

मेरे ही शेर मेरे खिलाफ हो गए
लगता है अब लिखने लगे है वो

मेने रेशमके पन्नो पे अल्फ़ाज़ लिखे
पर अब खादी पहनने लगे है वो

लगता है फिरसे खुदा महेरबान होंगे
फिरसे उस ताबीजको पहनने लगे है वो

आगये दुबारा मुलाकात वाली गलीमें
लगता है फिरसे फकीर होने लगे है वो

'नाजुक' खेल किस किस को दिखाऊ
लिखता हु जिस पन्ने पर हसने लगे है

Najuk Gadhvi

read more
मेरे पिछे मेरे लिए रोते है वो
अब कितना जुठ बोलते है वो

ओर मेरे बार-बार इज़हार पर
गर्दन हिलाते अच्छे लगते है वो

ये कुछ खत वापस कर रहा हु
अब खुद ही जलने लगते है वो

मेरे ही शेर मेरे खिलाफ हो गए
लगता है अब लिखने लगे है वो

मेने रेशमके पन्नो पे अल्फ़ाज़ लिखे
पर अब खादी पहनने लगे है वो

लगता है फिरसे खुदा महेरबान होंगे
फिरसे उस ताबीजको पहनने लगे है वो

आगये दुबारा मुलाकात वाली गलीमें
लगता है फिरसे फकीर होने लगे है वो

'नाजुक' खेल किस किस को दिखाऊ
लिखता हु जिस पन्ने पर हसने लगे है

Vinni Gharami

वो बेटा बनने की चाहत मे,
बेटी बन्ना भूल गई।
कांधे से कांधा मिलाने की होड़ में,
अपनी अस्मिता छोड़ गई।
वो साड़ी पहनी अपनी मां को,
गवार समझती रही।
छोटे कपड़ों में लदे नग्न शरीर को,
शिष्टाचार समझती रही।
वो फेसबुक पर छोटे कपड़े पहनने की,
स्वीकृति के लिए लड़ती रही।
रात-रात भर जगकर कमेंट करती रही,
लेकिन अंधियारी रातों में दिये तले पढ़कर,
आजादी का पुरस्कार।
सूट सलवार पहनने वाली,
गांव की छोटी बेटी ले गई।
विद्यालय से स्कॉलरशिप पाकर,
विश्वविद्यालय की सीढ़ी चढ़ गई,
घर के तीन बड़े बेटों से बढ़कर सम्मान पा गई।
"आगे पढ़ने की स्वीकृति के लिए"
समाज से लड़कर आज वह कस्बे की,
पहली डॉक्टर मैडम बनकर आ गई।
शहरी बेटी हक पाने की इच्छा में,
अपने पाश्चात्य का पहनावा लेकर।
मोहल्ले में बदनाम हो गई,
गांव की बेटी सारे देश की मिसाल बन गई,
अपने कस्बे का पहला सम्मान बन गई, #true_women_empowerment

Amar Tripathi

read more
फौज में मौज है
 हजार रुपए रोज है
 थोड़ा सा गम है
  इसके लिए भी रम है
 जिंदगी थोड़ी रिस्की है
 इसके लिए तो व्हिस्की है
 खाने के बाद फ्रूट है
  मरने के बाद सलूट है
  पहनने के लिए ड्रेस है
 ड्रेस में जरूरी पेश है
 सुबह-सुबह पीटी है
 वार्निंग के लिए सिटी है
 चलने के लिए रूट है
 पहनने के लिए बूट है
गलती करो तो पनिशमेंट है
 जीते जी टेंशन है
 मरने के बाद पेंशन है 
कहते हैं फौजी आधा पागल होते हैं
सही कहते हैं पागल होना भी चाहिए
वरना किस में इतना दम होगा जो
60० के गलेसियर में और 
+55० के  रेगिस्तान में दुश्मन के आगे
 सीना चौड़ा करके खड़ा हो जाए
 यह हर किसी के बस की बात नहीं
 जय हिंद

@tul maurya(IT)

#Nojoto वो पाँव #में पायल #पहनने लगे 😘 😘

read more
उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए

 अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे 😘 😘 #nojoto #वो पाँव #में पायल #पहनने लगे 😘 😘
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile