Find the Best आएं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutआएं in english, बाधाएं आती हैं आएं कविता, वीडियो आएं, संगीत आएं, गजल आएं,
Radheshyam
केशव, माधव, गिरधारी आएं कृष्ण मुरारी.... मन भज ले, हरि नाम हैं मन मोह लेना काम हैं, जब-जब कृष्ण मुरारी आएं, मेरा मन, अन्तरमन मुस्काए आते हैं वो मन के भवन में, आते हैं वो प्रेम मधुबन में मुरली की धुन जब दें सुनाई, तभी समझ लो मंगल घड़ी आई आते हैं वो, जब कोई मन से बुलाएं मन कहता हैं, लीलाधारी आएं श्याम मेरे, बनवारी आएं.... अंधियारे सब बीत गए हैं, उजियाले के दिन ये नए हैं पुनः मिलन की बेला सजेगी, पुनः प्रेम के दीप जलेंगे, जब मेरे मोहन वर सजेंगे.... दीप जलाऊं, मैं अंगना में थाल सजाऊ, मैं सुंदर सा में चरणों को उनके मैं यूं पखारू, अपने आंचल से मैं सुखाऊ, खीर बनाऊ, पूरी बनाऊ उनके पसंद के भोग सजाऊ, अपने हाथों से मैं खिलाऊं, अपना जीवन धन्य बनाऊ, आएं हैं मेरे कृष्ण मुरारी, बनवारी, मेरे श्याम गिरधारी.... ©Divyanshi Triguna "Radhika" #NojotoHindi #आएं कृष्ण मुरारी
Hindi #आएं कृष्ण मुरारी
read morekamal पुजारी
उनके लोट आने की उम्मीद ना सही, उन्हें पाने की ज़िद ज़रूर है, उन्हें हम याद आएं ना आएं, उनकी याद में तड़पना हमें मंज़ूर है, @kamal
Imaginia Capture
वो आएं तो सही, पर इस कदर आएं! हम उन्हें देखने ही वाले थे, कि बादलों के सैलाब उमड़ आए! #love #nojotonews #nojotohindi #nojotoshayari #nojotoquote #heartbeat
#Love #nojotonews #nojotohindi #nojotoshayari #Heartbeat
read moreamit Kumar kaushik
आज यहां तो कल वहां यह तो जी नवरंग है अगर हम से मिल न पाए तुम से तो यह तो जिवन का दस्तूर है फासले होते है दुनिया में उन लोगों के बिच जो एक दूसरे के लिए बने होते हैं ए काश हमें मिल जाए वो एक पल जिस में हम एक दुसरे से हाल ए दिल बयां कर सके।हम कल थे,आज हैं,हमेशा रहेंगे एक दूसरे के लिए एक दूसरे के आरज़ू बन कर।चूकि जैसे सुबह बनीं है सूरज से,शाम बनीं छांव से,रात बनीं है चांद से इसी तरह से हमारा तुम्हारा प्यार बना है एक दूसरे की रोशनी से व एक दूसरे की चांदनी से।जिस प्यार से व जिस प्यार की रोशनी से संसार भर का भ्रम,लोभ,और मोह हमारे प्यार प्यार की रोशनी में नहा कर व इस के आवेग में हमेशा हमेशा के लिए दूर हो जाता है;व ईस की चांदनी में सरोबार हो कर लोगों की आपसी कुंठा समाप्त हो जाती है और लोगों के आपसी संबंध प्रेम संबंधों में तब्दील हो जातें हैं।चाहे लाख तुफान आएं आंधी आएं जिस प्रकार एक महान नाविक ईस सिथती की चिंता न करते हुए निरंतर अपने जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए अग्रसर रहकर अपने उदेश्य की सत प्रतिशत सफलता हासिल करता है।ईस ही प्रकार प्रेम संबंधों में रहने वाले बहुजनो को ईन समाज में उतपन्न इन आंधी तुफान को झेल कर निरंतर अग्रसर रहकर समाज के सामने आद॔श बन कर तत्पर रहना चाहि सचाई भरा प्रे म
सचाई भरा प्रे म
read moreamit Kumar kaushik
आज यहां तो कल वहां यह तो जी नवरंग है अगर हम से मिल न पाए तुम से तो यह तो जिवन का दस्तूर है फासले होते है दुनिया में उन लोगों के बिच जो एक दूसरे के लिए बने होते हैं ए काश हमें मिल जाए वो एक पल जिस में हम एक दुसरे से हाल ए दिल बयां कर सके।हम कल थे,आज हैं,हमेशा रहेंगे एक दूसरे के लिए एक दूसरे के आरज़ू बन कर।चूकि जैसे सुबह बनीं है सूरज से,शाम बनीं छांव से,रात बनीं है चांद से इसी तरह से हमारा तुम्हारा प्यार बना है एक दूसरे की रोशनी से व एक दूसरे की चांदनी से।जिस प्यार से व जिस प्यार की रोशनी से संसार भर का भ्रम,लोभ,और मोह हमारे प्यार प्यार की रोशनी में नहा कर व इस के आवेग में हमेशा हमेशा के लिए दूर हो जाता है;व ईस की चांदनी में सरोबार हो कर लोगों की आपसी कुंठा समाप्त हो जाती है और लोगों के आपसी संबंध प्रेम संबंधों में तब्दील हो जातें हैं।चाहे लाख तुफान आएं आंधी आएं जिस प्रकार एक महान नाविक ईस सिथती की चिंता न करते हुए निरंतर अपने जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए अग्रसर रहकर अपने उदेश्य की सत प्रतिशत सफलता हासिल करता है।ईस ही प्रकार प्रेम संबंधों में रहने वाले बहुजनो को ईन समाज में उतपन्न इन आंधी तुफान को झेल कर निरंतर अग्रसर रहकर समाज के सामने आद॔श बन कर तत्पर रहना चाहिए। सचाई भरा प्रेम
सचाई भरा प्रेम
read moreN.K. Mishra
चलो, दिल के मालिक़,तुम्हें आज़माएं कभी पास आएं, कभी दूर जाएं कभी अजनबी थे, हमारे लिए तुम लो अब हमनशीं हो,हमारे लिए तुम चलो,दिल के मालिक़,वो वादे निभाएं कभी गुनगुनाएं, कभी गीत गाएं तुम्हारी मुहब्बत में दिल डोलता है तुम्हें देखते हैं तो दिल बोलता है चलो दिल के मालिक़, मुहब्बत जताएं तुम्हारी सुनें और अपनी सुनाएं तुम्हीं जीत लेना ये उल्फ़त की बाज़ी तुम्हीं मेरे ख़ुदा हो, तुम्हीं मेरे क़ाज़ी चलो दिल के मालिक़,यूँ चाहत लुटाएं दिलों में समाएं, जहाँ भूल जाएं चलो दिल के मालिक़, तुम्हें आज़माएं, कभी पास आएं, कभी दूर जाएं ... चलो, दिल के मालिक़,तुम्हें आज़माएं कभी पास आएं, कभी दूर जाएं कभी अजनबी थे, हमारे लिए तुम लो अब हमनशीं हो,हमारे लिए तुम चलो,दिल के मालिक़,वो वादे निभाएं कभी गुनगुनाएं, कभी गीत गाएं
चलो, दिल के मालिक़,तुम्हें आज़माएं कभी पास आएं, कभी दूर जाएं कभी अजनबी थे, हमारे लिए तुम लो अब हमनशीं हो,हमारे लिए तुम चलो,दिल के मालिक़,वो वादे निभाएं कभी गुनगुनाएं, कभी गीत गाएं
read moreVimla Dubey
ऐ जिंदगी एक आरजू करनी थी तुझसे चल हम दोनों मिल कर कुछ ऐसा कर जाएँ कुछ फुरसत के पल चुरा कर ले आएं और वो सारे ही पल उनके नाम कर आएं जो हर पल रहते हैं हमारे खयालों में ख्वाबों में चल कर जरा उनसे मिल आएं यूँ तो हर वक्त ही चाहते हैं बस उनका साथ अगर हो सके तो उन्हें भी यकीन दिला आएं दास्तान है लम्बी मगर वक्त होगा कम छुटपुट बातों से उनका दिल बहला आएं नन्ही नन्ही बूँदों से भीगे हुए होगें वे हथेली पर बंद कर उन बूँदों को समेट लाएँ कह न पाएगें कुछ उनसे यह पता है हमें झुकी पलकों को देख वो खुद ही समझ जाएं रौनके गुलजार होगा वह हसीन लमहा बस वो हममें और हम उनमें खो जाएँ इंतजार .. बस तुम्हारा इंतजार ...
इंतजार .. बस तुम्हारा इंतजार ...
read moreBillu Chouhan
चलते रहो डगर डगर,चाहे कितनी ही काली घटाएं छाएं मुड़कर पीछे मत देख रे मुसाफ़िर,चाहे कितनी ही बाधाएँ आएं कुछ साथ आयेंगे कुछ साथ छोड़ जाएंगे,पर हमने वही करना जो हमने ठानी है कष्ट और कड़ी मेहनत से ही, हमने सफलता पानी है कर्म वही करो जो तुम्हे अछे लगें, और तुम्हारे मन में आयें हारकर मत बैठ जाना ए *चौहान* चाहे कितनी बाधाएँ आती है आएं ....... #सफलता #motivational #sngrsh Princesslappi Kajal_meshram Manisha Garg OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की) Kajal Singh
#सफलता #Motivational #sngrsh Princesslappi Kajal_meshram Manisha Garg OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की) Kajal Singh
read moreVimla Dubey
कुछ फुरसत के पल चुरा कर ले आएं वो सारे ही पल उनके नाम कर आएं जो हर पल रहते हैं हमारे खयालों में ख्वाबों में चल कर जरा उनसे मिल आएं यूँ तो हर वक्त ही चाहते हैं बस उनका साथ अगर हो सके तो उन्हें भी यकीन दिला आएं दास्तान होगी लम्बी और वक्त है कम छुटपुट बातों से उनका दिल बहला आएं
KK Mishra
मुसीबत में काम आएं जो, वो रिश्ते सच्चे होते हैं,जो देखें तोल कर रिश्ते, अक्ल के कच्चे होते हैं,जो पैसे पास हों अपने, तो रिश्ते खास हो जाएं,प्रेम की बात मत पूछो, ये धागे कच्चे होते हैं.मुसीबत में काम आएं जो, वो रिश्ते सच्चे होते हैं,तोल-मोलकर बने जो रिश्ते, कच्चे होते हैं,बिना स्वार्थ के बनें जो रिश्ते, खास हो जाएं,सच पूछो तो ऐसे प्रेम के रिश्ते, बहुत मज़बूत होते हैं.ख़ुशी के आंसू रुकने न देना,ग़म के आंसू बहने न देना, ये ज़िंदगी ना जाने कब रुक जाएगी, मगर ये प्यारा-सा रिश्ता कभी टूटने न देना. *ख़ुशी के आंसू रुकते नहीं हैं,गम के आंसू बहते नहीं हैं,कोशिश रहेगी ये प्यारा-सा रिश्ता कभी टूटने न पाए,ज़िंदगी रुकती है, तो भले ही रुक जाए.